कानपुर (उत्तर प्रदेश) : भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया. बांग्लादेश के खलील अहमद का विकेट लेते ही जडेजा ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली.
300 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
कानपुर टेस्ट के आज चौथे दिन रविंद्र जडेजा ने बांग्लादेश के खलील अहमद को टेस्ट में अपना 300वां शिकार बनाया. इसके साथ वह टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए. जडेजा ने यहां ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के दौरान यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की.
RAVINDRA JADEJA HAS COMPLETED 300 WICKETS IN TEST CRICKET.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) September 30, 2024
- Sir Jadeja, One of the Greatest Ever. 🐐 pic.twitter.com/NFeFmmE2DY
300 टेस्ट विकेट लेने वाले 7वें भारतीय
जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले 7वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. 300 टेस्ट विकेट या उससे अधिक लेने वाले अन्य भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में अनिल कुंबले (619), आर अश्विन (524), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), इशांत शर्मा (311) और जहीर खान (311) शामिल हैं.
Last wicket of the innings and it's a special one for @imjadeja 😎
— BCCI (@BCCI) September 30, 2024
3⃣0⃣0⃣ wickets in Test Cricket 👏👏
Live - https://t.co/JBVX2gz6EN#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/1hZhQcq7Vz
टेस्ट में दूसरे सबसे तेज 300+ विकेट और 3000+ रन
रविंद्र जडेजा ने आज अपने 74वें टेस्ट मैच में टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट और 3000+ रन का डबल पूरा करने वाले इंग्लैंड के महान बल्लेबाज इयान बॉथम के बाद दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए. उन्होंने 300 टेस्ट विकेट पूरे करने के लिए केवल 17428 गेंदें लीं. बता दें कि, भारत के आर अश्विन ने 300 विकेट पूरे करने के लिए केवल 15636 गेंदें लीं थी.
Congratulations @imjadeja for completing 300 wickets in Test match cricket. Your discipline and consistency with the ball have been pivotal in India's dominant run in the longest format of the game! 🇮🇳#INDvBAN pic.twitter.com/U8u9eeFuf0
— Jay Shah (@JayShah) September 30, 2024
सबसे कम टेस्ट मैचों में 3000+ रन और 300+ विकेट लेने वाले खिलाड़ी
- इयान बॉथम - 72 मैच
- रविंद्र जडेजा* - 74 मैच
- इमरान खान - 75 मैच
- कपिल देव/ रिचर्ड हैडली - 83 मैच
- शॉन पोलक - 87 मैच
- रविचंद्रन अश्विन - 88 मैच