ETV Bharat / sports

हार्दिक पांड्या ने पांचवी बार किया ऐसा कारनामा, किंग कोहली के रिकॉर्ड को तोड़कर मचाई सनसनी - HARDIK PANDYA

Virat Kohli Record Broken: हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया.

Hardik Pandya
हार्दिक पांड्या (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 7, 2024, 6:10 PM IST

ग्वालियर: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच मे छक्का लगाकर मैच जिताया. उन्होंने न सिर्फ इण्डिया को मैच जिताया बल्कि अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया. पांड्या ने आखिरी तीन गेंदों पर 4, 4 और 6 रन मारकर जीत सुनिश्चित कर दी. ऐसा करते ही हार्दिक ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया.

हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा
पांड्या ने अपने करियर में पांचवीं बार छक्का लगाकर मैच का अंत किया. इस से पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के पास था, उन्होंने चार मौकों पर छक्का लगाकर मैच खत्म किया है. पांड्या ने 2022 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का लगा कर मैच खत्म किया था.

इसके अलावा उन्होंने 2020 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाए थे. पांड्या पांच बार और कोहली ने चार बार यह कारनामा करके सूची में शीर्ष पर हैं, जबकि ऋषभ पंत और एमएस धोनी तीन-तीन बार ऐसा करके तीसरे स्थान पर हैं.

आप को बता दें कि भारतीय टीम ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 मैच में बंग्लादेशी टीम को 127 रनों पर समेट दिया और फिर सात विकेट और 49 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया. अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि हार्दिक पांड्या ने नाबाद 39 रनों की पारी खेलकर टीम को आसान लक्ष्य हासिल करने में मदद की. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरा टी20 मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: जिसने टीम में किया सेलेक्ट, उसी के रिकॉर्ड की मयंक ने की बराबरी, देखते रह गए दिग्गज

ग्वालियर: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच मे छक्का लगाकर मैच जिताया. उन्होंने न सिर्फ इण्डिया को मैच जिताया बल्कि अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया. पांड्या ने आखिरी तीन गेंदों पर 4, 4 और 6 रन मारकर जीत सुनिश्चित कर दी. ऐसा करते ही हार्दिक ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया.

हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा
पांड्या ने अपने करियर में पांचवीं बार छक्का लगाकर मैच का अंत किया. इस से पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के पास था, उन्होंने चार मौकों पर छक्का लगाकर मैच खत्म किया है. पांड्या ने 2022 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का लगा कर मैच खत्म किया था.

इसके अलावा उन्होंने 2020 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाए थे. पांड्या पांच बार और कोहली ने चार बार यह कारनामा करके सूची में शीर्ष पर हैं, जबकि ऋषभ पंत और एमएस धोनी तीन-तीन बार ऐसा करके तीसरे स्थान पर हैं.

आप को बता दें कि भारतीय टीम ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 मैच में बंग्लादेशी टीम को 127 रनों पर समेट दिया और फिर सात विकेट और 49 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया. अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि हार्दिक पांड्या ने नाबाद 39 रनों की पारी खेलकर टीम को आसान लक्ष्य हासिल करने में मदद की. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरा टी20 मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: जिसने टीम में किया सेलेक्ट, उसी के रिकॉर्ड की मयंक ने की बराबरी, देखते रह गए दिग्गज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.