मेलबर्न : भारतीय क्रिकेट टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. मेलबर्न में मिली इस हार से साथ भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से पिछड़ गई है. बॉक्सिंग डे टेस्ट में मिली हार ने रोहित शर्मा की टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना मुश्किल कर दिया है. अब टीम इंडिया पर WTC फाइनल में पहुंचे का खतरा मंडराया रहा है.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों से हराया
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए, पहली पारी में 474 रन बनाए, जिसमें स्टीव स्मिथ की 140 रनों की शतकी पारी शामिल थी. इसके जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 369 रन बनाए. भारत के लिए 21 वर्षीय नीतीश कुमार रेड्डी ने 114 रनों की शतकीय पारी खेली. मेजबान टीम ने पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम के ऊपर 105 रनों की लीड हासिल कर ली.
LYON DOES IT!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 30, 2024
What a remarkable win for Australia! #AUSvIND pic.twitter.com/SGbA3R797X
इस मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम मार्नस लाबुशेन के 70, कप्तान पैट कमिंस और नाथन लियोन के 41-41 रनों की बदौलत 234 का स्कोर खड़ा किया और भारत पर 339 रनों की लीड़ हासिल कर ली. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से जीत के लिए मिले 340 रनों के लक्ष्य का पीछा करेत हुए मैच के पांचवे दिन दूसरी पारी में 79.1 ओवर में 155 रनों पर ढेर हो गई और 184 रनों से मैच हार गई.
भारत के लिए दूसरी पारी में रोहित शर्मा (9), विराट कोहली (5) और केएल राहुल (0) पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. इस मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन सिर्फ यशस्वी जायसवाल ने बनाए. उन्होंने 208 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 84 रनों की पारी खेली. जायसवाल के आउट होते ही भारत की हार लगभग तय हो गई. हालांकि यशस्वी का आउट होना विवादों के घेरे में आ गया.
Priceless #WTC25 points as Australia take a 2-1 lead over India with a tremendous win in Melbourne 👊#AUSvIND 📝: https://t.co/V3bDj8LroF pic.twitter.com/UuRprdPw6a
— ICC (@ICC) December 30, 2024
बुमराह ने मेलबर्न में बिखेरा अपना जलावा
यह मैच भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए काफी शानदार रहा. उन्होंने गेंद के साथ पहली पारी में 28.4 ओवर में 9 मेडन ओवर डाले और 99 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. बुमराह यहीं नहीं रुके और उन्होंने दूसरी पारी में 24.4 ओवर में 7 मेडन ओवर डाले और 57 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. इस पूरे मैच में बुमराह ने कुल 9 विकेट लिए हैं.
रोहित, विराट और राहुल बने हार की वजह
इस मैच में हार की वजह टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल रहे. ये तीन अनुभवी बल्लेबाज इस मैच में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और सोशल मीडिया पर इनको फैंस हार की वजह बोल रहे हैं. रोहित ने दोनों पारियों में क्रमश: 3 और 9 रन बनाए. विराट ने दोनों पारियों में क्रमश: 36 और 5 रन बनाए, जबकि राहुल ने दोनों पारियों में क्रमश: 24 और 0 रन बनाए. इन तीनों का खबर प्रदर्शन टीम इंडिया की हार की वजह बना.