ETV Bharat / sports

गाबा टेस्ट में विराट कोहली का फ्लॉप प्रदर्शन, सोशल मीडिया पर फैंस बोले- 'अब संन्यास ले लो' - VIRAT KOHLI

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 3 रन पर आउट होने के बाद फैंस ने विराट कोहली से संन्यास लेने के लिए कहा है.

virat kohli
विराट कोहली (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 16, 2024, 12:37 PM IST

ब्रिस्बेन (ऑस्ट्रेलिया) : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. बारिश से प्रभावित इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में भारत ने पहली पारी में 48 रन के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं. भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का फ्लॉप प्रदर्शन देखने को मिला. वह एक बार फिर ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.

फैंस ने विराट से संन्यास लेने को कहा
खराब प्रदर्शन और लगातार एक ही जैसे तरीके से आउट होने के बाद 36 वर्षीय कोहली को सोशल मीडिया पर फैंस की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा, जिनमें से कई ने उन्हें भारतीय क्रिकेट की बेहतरी के लिए संन्यास लेने के लिए कहा है.

गाबा टेस्ट में कोहली का फ्लॉप प्रदर्शन
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ब्रिसबेन में तीसरे टेस्ट में मात्र 3 रन पर अपना विकेट गंवा दिया. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कम स्कोर बनाने का सिलसिला जारी रखा. कोहली को ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने आउट किया, जिन्होंने पर्थ टेस्ट की भारत की पहली पारी में भी उन्हें अपना शिकार बनाया था.

सिर्फ 3 रन बनाकर लौटे पवेलियन
गाबा टेस्ट के तीसरे दिन कोहली उस समय बल्लेबाजी करने आए जब भारत ने यशस्वी जायसवाल (4) और शुभमन गिल (1) दोनों के विकेट जल्दी गंवा दिए थे, जिससे टीम का स्कोर (6/2) हो गया था. फैंस को उम्मीद थी कि कोहली केएल राहुल के साथ मिलकर भारत की पारी को संभालने में मदद करेंगे, हालांकि हेजलवुड द्वारा आउट किए जाने से पहले कोहली केवल 16 गेंदों पर ही टिक सके. इस विकेट के बाद भारत का स्कोर (22/3) हो गया.

तीसरे टेस्ट में पहली पारी में कोहली के सस्ते में आउट होने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर 36 वर्षीय खिलाड़ी की आलोचना की और कई लोगों ने तो उन्हें भारतीय क्रिकेट की बेहतरी के लिए संन्यास लेने को भी कहा.

इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, 'विराट कोहली कभी सचिन के करीब नहीं पहुंच सकते'.

एक अन्य ने लिखा, 'विराट कोहली में रन बनाने की भूख खत्म हो गई है। कोई और वजह नहीं'.

वहीं, एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, '2014 में इंग्लैंड में शुरू हुई विराट कोहली की एकतरफा प्रेम कहानी 2024 में भी जारी रहेगी. कुछ नहीं बदला'.

ये भी पढ़ें :-

ब्रिस्बेन (ऑस्ट्रेलिया) : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. बारिश से प्रभावित इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में भारत ने पहली पारी में 48 रन के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं. भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का फ्लॉप प्रदर्शन देखने को मिला. वह एक बार फिर ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.

फैंस ने विराट से संन्यास लेने को कहा
खराब प्रदर्शन और लगातार एक ही जैसे तरीके से आउट होने के बाद 36 वर्षीय कोहली को सोशल मीडिया पर फैंस की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा, जिनमें से कई ने उन्हें भारतीय क्रिकेट की बेहतरी के लिए संन्यास लेने के लिए कहा है.

गाबा टेस्ट में कोहली का फ्लॉप प्रदर्शन
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ब्रिसबेन में तीसरे टेस्ट में मात्र 3 रन पर अपना विकेट गंवा दिया. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कम स्कोर बनाने का सिलसिला जारी रखा. कोहली को ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने आउट किया, जिन्होंने पर्थ टेस्ट की भारत की पहली पारी में भी उन्हें अपना शिकार बनाया था.

सिर्फ 3 रन बनाकर लौटे पवेलियन
गाबा टेस्ट के तीसरे दिन कोहली उस समय बल्लेबाजी करने आए जब भारत ने यशस्वी जायसवाल (4) और शुभमन गिल (1) दोनों के विकेट जल्दी गंवा दिए थे, जिससे टीम का स्कोर (6/2) हो गया था. फैंस को उम्मीद थी कि कोहली केएल राहुल के साथ मिलकर भारत की पारी को संभालने में मदद करेंगे, हालांकि हेजलवुड द्वारा आउट किए जाने से पहले कोहली केवल 16 गेंदों पर ही टिक सके. इस विकेट के बाद भारत का स्कोर (22/3) हो गया.

तीसरे टेस्ट में पहली पारी में कोहली के सस्ते में आउट होने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर 36 वर्षीय खिलाड़ी की आलोचना की और कई लोगों ने तो उन्हें भारतीय क्रिकेट की बेहतरी के लिए संन्यास लेने को भी कहा.

इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, 'विराट कोहली कभी सचिन के करीब नहीं पहुंच सकते'.

एक अन्य ने लिखा, 'विराट कोहली में रन बनाने की भूख खत्म हो गई है। कोई और वजह नहीं'.

वहीं, एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, '2014 में इंग्लैंड में शुरू हुई विराट कोहली की एकतरफा प्रेम कहानी 2024 में भी जारी रहेगी. कुछ नहीं बदला'.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.