ब्रिस्बेन (ऑस्ट्रेलिया) : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. बारिश से प्रभावित इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में भारत ने पहली पारी में 48 रन के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं. भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का फ्लॉप प्रदर्शन देखने को मिला. वह एक बार फिर ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.
फैंस ने विराट से संन्यास लेने को कहा
खराब प्रदर्शन और लगातार एक ही जैसे तरीके से आउट होने के बाद 36 वर्षीय कोहली को सोशल मीडिया पर फैंस की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा, जिनमें से कई ने उन्हें भारतीय क्रिकेट की बेहतरी के लिए संन्यास लेने के लिए कहा है.
With due respect Kohli saab please retire from test cricket. 🙏💔 #INDvsAUS pic.twitter.com/2DcpNjgeva
— Lokesh Saini🚩 (@LokeshVirat18K) December 16, 2024
गाबा टेस्ट में कोहली का फ्लॉप प्रदर्शन
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ब्रिसबेन में तीसरे टेस्ट में मात्र 3 रन पर अपना विकेट गंवा दिया. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कम स्कोर बनाने का सिलसिला जारी रखा. कोहली को ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने आउट किया, जिन्होंने पर्थ टेस्ट की भारत की पहली पारी में भी उन्हें अपना शिकार बनाया था.
Josh Hazlewood gets Virat Kohli!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 16, 2024
The Australians are up and about on Day Three. #AUSvIND pic.twitter.com/sq6oYZmZAz
सिर्फ 3 रन बनाकर लौटे पवेलियन
गाबा टेस्ट के तीसरे दिन कोहली उस समय बल्लेबाजी करने आए जब भारत ने यशस्वी जायसवाल (4) और शुभमन गिल (1) दोनों के विकेट जल्दी गंवा दिए थे, जिससे टीम का स्कोर (6/2) हो गया था. फैंस को उम्मीद थी कि कोहली केएल राहुल के साथ मिलकर भारत की पारी को संभालने में मदद करेंगे, हालांकि हेजलवुड द्वारा आउट किए जाने से पहले कोहली केवल 16 गेंदों पर ही टिक सके. इस विकेट के बाद भारत का स्कोर (22/3) हो गया.
तीसरे टेस्ट में पहली पारी में कोहली के सस्ते में आउट होने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर 36 वर्षीय खिलाड़ी की आलोचना की और कई लोगों ने तो उन्हें भारतीय क्रिकेट की बेहतरी के लिए संन्यास लेने को भी कहा.
Like this tweet if you think Virat Kohli should Retire 😡🤬 pic.twitter.com/sS8dFopbTD
— Honest RCB Fan💚💚 (@HonestRCBFan18) December 16, 2024
इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, 'विराट कोहली कभी सचिन के करीब नहीं पहुंच सकते'.
Virat Kohli can never be close to Sachin pic.twitter.com/kcKUknyRFZ
— Div🦁 (@div_yumm) December 16, 2024
एक अन्य ने लिखा, 'विराट कोहली में रन बनाने की भूख खत्म हो गई है। कोई और वजह नहीं'.
Virat Kohli has lost the hunger to score runs. No other reason 💔 pic.twitter.com/TQrLViSQhJ
— Dinda Academy (@academy_dinda) December 16, 2024
वहीं, एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, '2014 में इंग्लैंड में शुरू हुई विराट कोहली की एकतरफा प्रेम कहानी 2024 में भी जारी रहेगी. कुछ नहीं बदला'.
The one sided love story of Virat Kohli that started in 2014 in England still continues in 2024.
— Dinda Academy (@academy_dinda) December 16, 2024
Nothing has changed 💀 pic.twitter.com/oci5z8gdM9