नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एक बार फिर अपना जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह तैयार है. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में बुमराह के पास धमाल मचाने का मौका होगा. ऑस्ट्रेलिया की जमी पर यॉर्कर किंग बुमराह का प्रदर्शन भी शानदार रहा है.
बुमराह का धमाकेदार प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 14 पारियों में 21.25 की औसत के साथ 32 विकेट हासिल किए हैं. उनके नाम ऑस्ट्रेलियाई सरजमी पर एक फाइव विकेट हॉल भी दर्ज है. बुमराह का बेस्ट प्रदर्शन 6/33 है. ऑस्ट्रेलिया ने 274.5 ओवर की गेंदबाजी के दौरान उन्होंने कुल 77 मेडन ओवर भी डाले है.
The 'B' in Bumrah stands for BE(A)ST! 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 20, 2024
Will @Jaspritbumrah93 once again prove to be the 🗝 for #TeamIndia to make it 5-0 in the #ToughestRivalry! 💭
📺 2 days to go for #AUSvINDonStar 👉 1st Test starts on FRI, 22 NOV, 7 AM, on Star Sports 1! pic.twitter.com/yuZZ72rfhc
बुमराह ने भारत के लिए अब तक 40 टेस्ट मैचों की 77 पारियों में 173 विकेट चटकाए हैं. वो अपने टेस्ट करियर में 10 बार फाइव विकेट हॉल हासिल कर चुके हैं. अब उनके पास मौका होगा कि वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को जीत दिला सकें.
पहले मैच में कप्तानी कर सकते हैं बुमराह
इस सीरीज के पहले मैच में जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. क्योंकि रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण अपनी पत्नी रितिका सजदेह और अपने बच्चों के साथ समय बिता रहे हैं. ऐसे में वो पहले टेस्ट मैच के लिए अगर उपलब्ध नहीं हुए तो बुमराह कप्तान के रोल में नजर आएंगे.
आज हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने बुमराह के कप्तानी करने की ओर इशारा भी दिया है. उन्होंने कहा, 'बुमराह ने अपना हाथ आगे बढ़ाया और नेतृत्व की भूमिका चाहते थे. वह पहले भी यहां ऑस्ट्रेलिया में बहुत सफल रहे हैं, इसलिए उन्हें पता है कि क्या उम्मीद करनी है. ड्रेसिंग रूम में वह अच्छा बोलते हैं और मैं जानता हूं कि वह गेंद हाथ में होने पर आगे बढ़कर नेतृत्व करेंगे'.