ETV Bharat / sports

युवा ओलंपिक में शामिल होगा क्रिकेट ? ICC और IOC के बीच हो सकती है बड़ी डील - Cricket in Youth Olympics 2030

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 17, 2024, 5:18 PM IST

Cricket in Youth Olympics 2030 : लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 से क्रिकेट 128 साल बाद ओलंपिक में वापसी कर रहा है. अब खबर है कि क्रिकेट को युवा ओलंपिक में भी शामिल किया जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर.

युवा ओलंपिक में शामिल होगा क्रिकेट
युवा ओलंपिक में शामिल होगा क्रिकेट (AFP Photo)

नई दिल्ली : ओलंपिक खेलों में शामिल होने के बाद अब क्रिकेट युवा ओलंपिक में भी शामिल हो सकता है. माना जा रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के बीच क्रिकेट को युवा ओलंपिक में शामिल करने को लेकर बड़ी डील हो सकती है.

युवा ओलंपिक में शामिल हो सकता है क्रिकेट
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी ने संकेत दिया है कि वह 2030 में युवा ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के लिए आईओसी के साथ मिलकर काम कर सकता है. ICC के इस दावे का आधार पिछले साल भारत सरकार की उस घोषणा से उपजा है जिसमें उसने कहा था कि वह 2036 ओलंपिक के अलावा मुंबई में 2030 युवा ओलंपिक खेलों (YOG) के लिए बोली लगाने का इरादा रखता है.

ICC के विकास महाप्रबंधक विलियम ग्लेनराइट ने विवेक गोपालन को भेजे गए ईमेल में पॉजिटिव जवाब देते हुए कहा, 'यह एक अच्छा विचार है और हम इस पर विचार कर सकते हैं'. गोपालन के ईमेल और ग्लेनराइट के जवाब की कॉपी आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस, वसीम खान, क्लेयर फर्लांग और क्रिस टेटली को भी भेजी गई.

भारत ने जताई ओलंपिक मेजबानी की इच्छा
गोपालन ने तर्क दिया है कि 'मुंबई द्वारा 2030 YOG की मेजबानी के लिए बोली लगाने से युवा ओलंपिक खेलों (YOG) में क्रिकेट के लिए मजबूत संभावना है'. उन्होंने ICC अधिकारी को यह भी लिखा है कि 'भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कम किसी व्यक्ति ने अब सार्वजनिक रूप से भारत की 2030 YOG और 2036 ओलंपिक दोनों की मेजबानी करने की इच्छा की घोषणा की है'.

पीएम मोदी ने दिया था संकेत
पीएम मोदी ने पिछले अक्टूबर में मुंबई में IOC सत्र को संबोधित करते हुए युवा ओलंपिक खेलों का संकेत दिया था. हालांकि, हाल ही में, भारत सरकार का ध्यान 2036 ओलंपिक खेलों के लिए बोली लगाने पर चला गया है - एक प्वाइंट जिसे पीएम ने लाल किले की प्राचीर से अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन के दौरान दोहराया था.

क्रिकेट को युवा ओलंपिक में शामिल करने की वकालत तेज
ICC अधिकारी को भेजे गए ईमेल में कई तर्क प्रस्तुत करके युवा ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने की वकालत की गई है. इसमें कहा गया है, 'रग्बी सेवन्स सहित सभी शीर्ष खेल YOG का हिस्सा हैं. क्रिकेट क्यों नहीं? क्रिकेट को युवा ओलंपिक में शामिल करने से वैश्विक स्तर पर जमीनी स्तर पर क्रिकेट में क्रांति आएगी, खासकर आईसीसी एसोसिएट्स के बीच'. युवा ओलंपिक में भाग लेने वालों की आयु सीमा 15 से 18 वर्ष के बीच है.

'ओलंपिक ब्रांड' को आगे बढ़ा सकता है 'क्रिकेट ब्रांड'
इस मेल में आगे लिखा है, 'अब जब आईसीसी ने आईओसी के साथ मजबूत संबंध बना लिए हैं और आईओसी ने माना है कि 'क्रिकेट ब्रांड' 'ओलंपिक ब्रांड' को बढ़ा सकता है, तो आईओसी को युवा ओलंपिक में क्रिकेट को मुख्य खेल के रूप में शामिल करने के लिए राजी करना कोई मुश्किल काम नहीं होगा'. बता दें कि, क्रिकेट को 1900 पेरिस खेलों के बाद पहली बार 2028 में लॉस एंजिल्स ओलंपिक में शामिल किया गया है.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : ओलंपिक खेलों में शामिल होने के बाद अब क्रिकेट युवा ओलंपिक में भी शामिल हो सकता है. माना जा रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के बीच क्रिकेट को युवा ओलंपिक में शामिल करने को लेकर बड़ी डील हो सकती है.

युवा ओलंपिक में शामिल हो सकता है क्रिकेट
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी ने संकेत दिया है कि वह 2030 में युवा ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के लिए आईओसी के साथ मिलकर काम कर सकता है. ICC के इस दावे का आधार पिछले साल भारत सरकार की उस घोषणा से उपजा है जिसमें उसने कहा था कि वह 2036 ओलंपिक के अलावा मुंबई में 2030 युवा ओलंपिक खेलों (YOG) के लिए बोली लगाने का इरादा रखता है.

ICC के विकास महाप्रबंधक विलियम ग्लेनराइट ने विवेक गोपालन को भेजे गए ईमेल में पॉजिटिव जवाब देते हुए कहा, 'यह एक अच्छा विचार है और हम इस पर विचार कर सकते हैं'. गोपालन के ईमेल और ग्लेनराइट के जवाब की कॉपी आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस, वसीम खान, क्लेयर फर्लांग और क्रिस टेटली को भी भेजी गई.

भारत ने जताई ओलंपिक मेजबानी की इच्छा
गोपालन ने तर्क दिया है कि 'मुंबई द्वारा 2030 YOG की मेजबानी के लिए बोली लगाने से युवा ओलंपिक खेलों (YOG) में क्रिकेट के लिए मजबूत संभावना है'. उन्होंने ICC अधिकारी को यह भी लिखा है कि 'भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कम किसी व्यक्ति ने अब सार्वजनिक रूप से भारत की 2030 YOG और 2036 ओलंपिक दोनों की मेजबानी करने की इच्छा की घोषणा की है'.

पीएम मोदी ने दिया था संकेत
पीएम मोदी ने पिछले अक्टूबर में मुंबई में IOC सत्र को संबोधित करते हुए युवा ओलंपिक खेलों का संकेत दिया था. हालांकि, हाल ही में, भारत सरकार का ध्यान 2036 ओलंपिक खेलों के लिए बोली लगाने पर चला गया है - एक प्वाइंट जिसे पीएम ने लाल किले की प्राचीर से अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन के दौरान दोहराया था.

क्रिकेट को युवा ओलंपिक में शामिल करने की वकालत तेज
ICC अधिकारी को भेजे गए ईमेल में कई तर्क प्रस्तुत करके युवा ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने की वकालत की गई है. इसमें कहा गया है, 'रग्बी सेवन्स सहित सभी शीर्ष खेल YOG का हिस्सा हैं. क्रिकेट क्यों नहीं? क्रिकेट को युवा ओलंपिक में शामिल करने से वैश्विक स्तर पर जमीनी स्तर पर क्रिकेट में क्रांति आएगी, खासकर आईसीसी एसोसिएट्स के बीच'. युवा ओलंपिक में भाग लेने वालों की आयु सीमा 15 से 18 वर्ष के बीच है.

'ओलंपिक ब्रांड' को आगे बढ़ा सकता है 'क्रिकेट ब्रांड'
इस मेल में आगे लिखा है, 'अब जब आईसीसी ने आईओसी के साथ मजबूत संबंध बना लिए हैं और आईओसी ने माना है कि 'क्रिकेट ब्रांड' 'ओलंपिक ब्रांड' को बढ़ा सकता है, तो आईओसी को युवा ओलंपिक में क्रिकेट को मुख्य खेल के रूप में शामिल करने के लिए राजी करना कोई मुश्किल काम नहीं होगा'. बता दें कि, क्रिकेट को 1900 पेरिस खेलों के बाद पहली बार 2028 में लॉस एंजिल्स ओलंपिक में शामिल किया गया है.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.