नई दिल्ली: पाकिस्तान की मेजबानी में फरवरी और मार्च होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब हाइब्रिड मॉडल में ही खेली जाएगी. इसके अलावा भारत की मेजबानी में खेला जाने वाला ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 और भारत-श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाने वाला ICC पुरुष टी20 विश्व कप 2026 भी हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जाएगा. जिसकी वजह से अब यह साफ हो गया कि पाकिस्तान भी भारत में कोई मैच नहीं खेलेगा.
अब पाकिस्तान भी भारत में नहीं खेलेगा
आईसीसी बोर्ड ने 19 दिसंबर 2024 को पुष्टि की कि 2024-2027 के दौरान आईसीसी इवेंट्स में किसी भी देश द्वारा आयोजित भारत और पाकिस्तान के मैच न्यूट्रल स्थान पर खेले जाएंगे. इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को हाइब्रिड मॉडल में कराने की बात पर ICC के सामने कुछ शर्तें रखी थीं. जिसमें से एक शर्त यह थी की अब पाकिस्तान भी भारत में कोई आईसीसी टूर्नामेंट का मैच नहीं खेलेगा, बल्कि वह भी किसी न्यूट्रल स्थान पर खेलना पसंद करेगा. जिसे अब ICC ने मान लिया है.
JUST IN: ICC issues update on Champions Trophy 2025 venue.
— ICC (@ICC) December 19, 2024
Details 👇https://t.co/aWEFiF5qeS
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ICC के नए चेयरमैन जय शाह की मौजूदगी में 5 दिसंबर को सभी आईसीसी बोर्ड मेंबर्स की मीटिंग हुई थी. जिसमें में सभी 15 बोर्ड मेंबर्स हाइब्रिड मॉडल के लिए मान गए. पाकिस्तान ने भी मीटिंग में फैसले का विरोध नहीं किया था.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का कार्यक्रम अभी नहीं आया
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा, यह देखना दिलचस्प होगा कि चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला कहां होगा, क्योंकि पाकिस्तान ने भी कहा है कि वे पड़ोसी देश भारत की यात्रा नहीं करेंगा.
क्या होता है हाइब्रिड मॉडल ?
जब किसी क्रिकेट टूर्नामेंट के कुछ मैच मेजबान देश के अलावा दसरे देशों में या न्यूट्रल वेन्यू पर कराए जाते हैं, तो इसे हाइब्रिड मॉडल कहा जाता है. साल 2023 में हुए एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में हाइब्रिड मॉडल का इस्तेमाल किया गया था और अब ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी हाइब्रिड मॉडल में ही खेली जाएगी.
भारतीय टीम क्यों नहीं करती पाकिस्तान की यात्रा ?
दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच राजनैतिक रिश्ते अच्छे नहीं हैं. इन दोनों देशों के बीच अक्सर तनाव का माहौल बना रहता है. साल 2008 में मुंबई में पाकिस्तान की ओर से आतंकी हमला हुआ था. इसके बाद से दोनों देशों के बीच क्रिकेट नहीं खेली जाती है और भारत किसी भी टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम वहां नहीं भेजता है. आखिरी बार भारत ने 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था, उसके बाद से आज तक भारत ने 16 साल से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. ऐसे में भारत और पाकिस्तान अक्सर हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलते हुए नजर आते हैं.