नई दिल्ली : आईसीसी ने 1 जून से लेकर 29 जून तक यूएसए और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आईसीसी ने कमेंट्री पैनल की घोषणा कर दी है. इस मेगा-इवेंट में दिनेश कार्तिक भी कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे. रिकी पोंटिंग, सुनील गावस्कर, मैथ्यू हेडन, रमीज राजा, इयोन मोर्गन, टॉम मूडी और वसीम टूर्नामेंट के दौरान प्रमुख कमेंटेटर होंगे.
जोम्बॉय सुनायेंगे आखों-देखा हाल
क्रिकेट जगत की प्रतिष्ठित आवाजों के साथ-साथ अमेरिकी कमेंटेटर जेम्स ओ'ब्रायन भी होंगे, जिन्हें जोम्बॉय के नाम से जाना जाता है. विश्व कप में यह उनका पहला मौका होगा जहां वो अमेरिकी दर्शकों को संबोधित करेंगे. आधुनिक खेल की अच्छी समझ रखने वाले दिनेश कार्तिक, स्टीव स्मिथ, कार्लोस ब्रेथवेट, एरोन फिंच और लिसा स्टालेकर जैसे पूर्व पुरुष और महिला टी20 विश्व कप चैंपियन भी शामिल होंगे.
टूर्नामेंट का हिस्सा बनना शानदार : कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने आईसीसी से कहा, 'यह टूर्नामेंट कई मायनों में अलग होगा, जो इसे और भी रोमांचक बनाता है. 20 टीमें, 55 मैचों और कुछ नए स्थानों के साथ, यह एक रोमांचक आयोजन है. उन्होंने कहा, 'मैं इसमें शामिल होने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. इतनी बड़ी प्रतियोगिता का हिस्सा बनना शानदार एहसास है और जिन खिलाड़ियों के साथ मैंने हाल ही में खेला है उन पर कमेंट्री करना इसे और भी दिलचस्प बनाता है'.
कमेंट्री पेनल में 4 भारतीय शामिल
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आईसीसी द्वारा घोषित किए गए कमेंट्री पेनल में 4 भारतीयों को जगह मिली है. भारत के दिनेश कार्तिक, हर्षा भोगले, रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर इस बड़े टूर्नामेंट के लिए कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं.