रांची: हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने गुरुवार को राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग के शुभारंभ को एक 'महत्वपूर्ण कदम' करार दिया, जो युवा लड़कियों को इस खेल को अपनाने और इसमें महारथ हासिल करने के लिए प्रेरित करेगा. दो चरणों में होने वाली एनडब्ल्यूएचएल लीग का लक्ष्य खेल को ऊपर उठाना और सीनियर व युवा दोनों खिलाड़ियों के लिए एक मंच प्रदान करना है.
बता दें कि इस टूर्नामेंट के उद्घाटन चरण में हाल ही में समाप्त हुई हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप की शीर्ष आठ टीमें शामिल होंगी, जिनके मैच 30 अप्रैल से 9 मई तक यहां आयोजित किए जाएंगे. हॉकी इंडिया के एक बयान में कहा गया है कि लीग में जमीनी स्तर के विकास और हॉकी सितारों की भावी पीढ़ियों पर ध्यान देने के साथ अंडर-21 खिलाड़ी शामिल होंगे.
एनडब्ल्यूएचएल न केवल महिला हॉकी के स्तर को बढ़ाकर बल्कि भावी पीढ़ियों को प्रेरित करके भी गेम-चेंजर बनने का वादा करता है, बयान में कहा गया है कि, 'यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय टीम के लिए प्रतिभा की पहचान करने और उसे निखारने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में भी काम करेगी'.
इस मौके पर भोला नाथ सिंह ने कहा, 'एनडब्ल्यूएचएल का लॉन्च भारत में महिला खेलों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. यह लीग हमारी शीर्ष महिला हॉकी प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने और उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक मंच प्रदान करती है. यह न केवल विशिष्ट प्रतिस्पर्धा के लिए जगह बनाएगा बल्कि युवा लड़कियों को हॉकी के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा'.