ETV Bharat / sports

मैच से पहले लखनऊ सुपरजाइंट्स और पंजाब किंग्स के हेड कोच ने बताई अपनी रणनीति - ipl 2024 - IPL 2024

लखनऊ सुपरजाइंट्स और पंजाब किंग्स के आईपीएल मैच से एक दिन पहले दोनों टीमों के हेड कोच ने प्रेस कांफ्रेस कर अपनी-अपनी रणनीति बताई. जानिए दोनों के क्या दावा है?

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 29, 2024, 9:58 PM IST

लखनऊ : लखनऊ सुपरजाइंट्स के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शनिवार को खेले जाने वाले मैच से एक दिन पहले पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केएल राहुल हमारे लिए बहुत बड़ी ताकत है. वह हमेशा टीम की जीत के लिए सोचते हैं. उनकी इसी क्षमता के बल पर हम मुकाबला में आगे बढ़ रहे हैं. जाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स जीत हासिल करके अपनी शुरुआत करेगी.

जस्टिन लैंगर ने कहा कि लखनऊ की पिच बहुत ही शानदार नजर आ रही है. यहां ग्राउंडमैन ने बहुत मेहनत की है. घास की परत एक जैसी है, जिससे बल्लेबाजी में गेंद बहुत आसानी से नजर आएगी. जिसका सीधा असर यहां स्कोर पर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पहले मैच में हार का सामना करना निराशाजनक है. अब तक जितनी भी लीग हुई है, उसमें भारत में मेरा अनुभव बहुत अच्छा है, बस इस हार के अलावा.


भारत की हॉस्पिटैलिटी बहुत अच्छी, होली में आ गया मजाः जस्टिन लैंगर ने कहा कि आईपीएल के दौरान मैंने यह देखा कि भारत में लोग हॉस्पिटैलिटी में बहुत आगे हैं. मेरा तजुर्बा यहां बहुत अच्छा रहा है. खास तौर होली के पर्व के मौके पर. उन्होंने कहा कि यह इतना मजेदार त्यौहार है कि मैं खुद को 3 साल का बच्चा महसूस करने लगा था. उन्होंने कहा कि अगले 8 सप्ताह तक मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसा ही शानदार माहौल बना रहेगा और लखनऊ सुपरजॉइंटस शानदार प्रदर्शन करेगा.


सभी टीमों ने घरेलू मैच जीता है लेकिन हम लखनऊ को हराएंगे : सुनील जोशी
वहीं, पंजाब किंग्स के हेड कोच सुनील जोशी ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक का यह रिकॉर्ड है कि सभी टीमों ने अपने घरेलू मुकाबले जीते हैं. मगर हम लखनऊ में यह रिकॉर्ड तोड़ते हुए मेहमान टीम होने के बावजूद जीत हासिल करेंगे. सुनील जोशी ने कहा कि हम यहां जितने आए हैं और जीत कर ही जाएंगे.
लखनऊ की पिच को लेकर उन्होंने कहा कि इकाना के मैदान से मैं बहुत अच्छी तरह से परिचित हूं. मैं अपने खिलाड़ियों को बता सकता हूं कि उनको किस तरह की गेंदबाजी करनी है और बल्लेबाजी के लिए कौन से एरिया चुनने हैं. इसलिए मैं पूरी तरह से निश्चिंत हूं. सुनील जोशी ने बल्लेबाजी में कम रन बनने को लेकर कहा कि कोई जरूरी नहीं है कि हर मैच में बहुत ज्यादा रन बने. जब कभी गेंदबाज चार या पांच विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बनता है तो हर कोई इस पर चर्चा करता है. मगर जब बल्लेबाज मैन ऑफ़ द मैच लेता है तो कोई बात नहीं होती. क्योंकि लगभग हर मैच में ही बल्लेबाज मैन ऑफ द मैच हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरी टीम के गेंदबाज मैन ऑफ द मैच बने.

लखनऊ : लखनऊ सुपरजाइंट्स के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शनिवार को खेले जाने वाले मैच से एक दिन पहले पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केएल राहुल हमारे लिए बहुत बड़ी ताकत है. वह हमेशा टीम की जीत के लिए सोचते हैं. उनकी इसी क्षमता के बल पर हम मुकाबला में आगे बढ़ रहे हैं. जाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स जीत हासिल करके अपनी शुरुआत करेगी.

जस्टिन लैंगर ने कहा कि लखनऊ की पिच बहुत ही शानदार नजर आ रही है. यहां ग्राउंडमैन ने बहुत मेहनत की है. घास की परत एक जैसी है, जिससे बल्लेबाजी में गेंद बहुत आसानी से नजर आएगी. जिसका सीधा असर यहां स्कोर पर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पहले मैच में हार का सामना करना निराशाजनक है. अब तक जितनी भी लीग हुई है, उसमें भारत में मेरा अनुभव बहुत अच्छा है, बस इस हार के अलावा.


भारत की हॉस्पिटैलिटी बहुत अच्छी, होली में आ गया मजाः जस्टिन लैंगर ने कहा कि आईपीएल के दौरान मैंने यह देखा कि भारत में लोग हॉस्पिटैलिटी में बहुत आगे हैं. मेरा तजुर्बा यहां बहुत अच्छा रहा है. खास तौर होली के पर्व के मौके पर. उन्होंने कहा कि यह इतना मजेदार त्यौहार है कि मैं खुद को 3 साल का बच्चा महसूस करने लगा था. उन्होंने कहा कि अगले 8 सप्ताह तक मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसा ही शानदार माहौल बना रहेगा और लखनऊ सुपरजॉइंटस शानदार प्रदर्शन करेगा.


सभी टीमों ने घरेलू मैच जीता है लेकिन हम लखनऊ को हराएंगे : सुनील जोशी
वहीं, पंजाब किंग्स के हेड कोच सुनील जोशी ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक का यह रिकॉर्ड है कि सभी टीमों ने अपने घरेलू मुकाबले जीते हैं. मगर हम लखनऊ में यह रिकॉर्ड तोड़ते हुए मेहमान टीम होने के बावजूद जीत हासिल करेंगे. सुनील जोशी ने कहा कि हम यहां जितने आए हैं और जीत कर ही जाएंगे.
लखनऊ की पिच को लेकर उन्होंने कहा कि इकाना के मैदान से मैं बहुत अच्छी तरह से परिचित हूं. मैं अपने खिलाड़ियों को बता सकता हूं कि उनको किस तरह की गेंदबाजी करनी है और बल्लेबाजी के लिए कौन से एरिया चुनने हैं. इसलिए मैं पूरी तरह से निश्चिंत हूं. सुनील जोशी ने बल्लेबाजी में कम रन बनने को लेकर कहा कि कोई जरूरी नहीं है कि हर मैच में बहुत ज्यादा रन बने. जब कभी गेंदबाज चार या पांच विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बनता है तो हर कोई इस पर चर्चा करता है. मगर जब बल्लेबाज मैन ऑफ़ द मैच लेता है तो कोई बात नहीं होती. क्योंकि लगभग हर मैच में ही बल्लेबाज मैन ऑफ द मैच हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरी टीम के गेंदबाज मैन ऑफ द मैच बने.

इसे भी पढ़ें-IPL 2024 : इकाना स्टेडियम तक पहुंचने में नहीं होगी परेशानी, देर रात तक चलेंगी मेट्रो और सिटी बसें


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.