नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया की बहुचर्चित महिला बिग बैश लीग 2024 में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को कोई खरीदार नहीं मिला है. हरमनप्रीत को आयोजित विदेशी खिलाड़ियों के ड्राफ़्ट में नहीं चुना गया है. इसके साथ ही वो विमेंस बिश बैश लीग 2024 में खेलती हुई नजर नहीं आएंगी.
Harmanpreet Kaur did not get picked by any teams in WBBL 2024. 💔 pic.twitter.com/BrWdixpYYF
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) September 1, 2024
हरमनप्रीत को नहीं मिला खरीददार
हरमनप्रीत कौर के अलावा 6 भारतीय खिलाड़ियों को बिग बैश लीग के लिए चुना गया है, जिनमें स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिगेज जैसे बड़े नाम शामिल हैं. जबकि हरमनप्रीत को उनकी पुरानी टीम मेलबर्न रेनेगेड्स ने पिक नहीं किया. उनके पास मौका था कि वो भारतीय कप्तान को पिक कर सकें लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इसके अलावा बाकी किसी और टीम ने भी हरमनप्रीत कौर को नहीं चुना, जिसके चलते वो अनसोल्ड रह गईं.
6 Indians picked at the WBBL Draft:
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) September 1, 2024
- Smriti Mandhana.
- Jemimah Rodriguez.
- Dayalan Hemalatha.
- Shikha Pandey.
- Deepti Sharma.
- Yastika Bhatia. pic.twitter.com/y1uVk0ucwL
अब इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
एडिलेड स्ट्राइकर्स ने भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मांधना को प्री सीजन ड्राफ़्ट में खरीद लिया था. इसके बाद अभी ड्राफ्ट में मेलबर्न स्टार्स ने दीप्ति शर्मा और यास्तिका भाटिया को खरीदा तो वहीं, ब्रिस्बेन हीट ने शिखा पांडे और जेमिमाह रॉड्रिग्स को अपने साथ शामिल किया. इसके साथ ही पर्थ स्कॉर्चर्स ने दयालन हेमलता को ड्राफ्ट से खरीद लिया. ऐसे कर कुल 6 खिलाड़ी अब विमेंस बिग बैश लीग 2024 में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे.
महिला बिग बैश लीग 2024 ड्रॉफ में चुने गए खिलाड़ी
- स्मृति मंधाना
- जेमिमा रोड्रिग्ज
- दयालन हेमलता
- शिखा पांडे
- दीप्ति शर्मा
- यास्तिका भाटिया
ये खबर भी पढ़ें : सचिन तेंदुलकर के इन 3 रिकॉर्ड्स को विराट कोहली के लिए तोड़ पाना असंभव ? |