नई दिल्ली: हार्दिक पांड्या ने लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है. हार्दिक ने मुंबई में खेले जा रहे डीवाई पाटिल टी20 कप से क्रिकेट की पिच पर वापसी की है. उन्होंने रिलायंस 1 की कप्तान करते हुए शानदार कमबैक किया है. इस टूर्नामेंट के आज के मैच में हार्दिक की रिलायंस 1 का मुकाबला बीपीसीएल की टीम के साथ हुआ. इस मैच में हार्दिक की टीम ने 2 विकेट से जीत दर्ज की है.
कमबैक पर हार्दिक का शानदार प्रदर्शन
इस मैच में हार्दिक पांड्या का गेंद के साथ प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने इस मैच में 3 ओवर गेंदबाजी की और 22 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने राहुल त्रिपाठी का विकेट भी अपने नाम किया. वो इस मैच में बल्लेबाजी करने के लिए ऊपर नहीं आए. हार्दिक 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए और उन्होंने केवल 4 गेंदें खेलीं. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 3 रन निकले. इस मैच में बीपीसीएल की टीम ने पहले खेलते हुए 126 रन बनाए और हार्दिक की रिलायंस 1 ने 8 विकेट खोकर 127 रन बनाकर मैच जीत लिया.
आईपीएल 2024 में हार्दिक की वापसी को लेकर काफी लोगों के मन में संशय था लेकिन अब उन्होंने इस टूर्नामेंट में कमबैक कर सभी की चिंता दूर कर दी है. फैंस सोच रहे थे कि क्या हार्दिक वापसी की बाद गेंदबाजी कर पाएंगे या नहीं. अब उन्होंने इस तरह के सभी सवालों का अंत कर दिया है. हार्दिक को 19 अक्टूबर को आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए टखने में चोट लगी थी, जिसके बाद वो वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं.
हार्दिक ने एनसीए में जमकर मेहनत की और फिटनेस टेस्ट पास कर क्लीन चिट ली. अब डीवाई पाटिल टी20 कप में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. आगामी टी20 विश्व कप 2024 के मद्देनजर हार्दिक की वापसी भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी थी. वो टीम इंडिया के अहम प्लेयर्स में से एक हैं.