नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर और उपकप्तान हार्दिक पांड्या के शानदार प्रदर्शन के बाद भारत ने 29 जून को 17 साल बाद अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में 7 रनों से हराया था. ये मैच काफी रोमांचक रहा था और इस जीत में हार्दिक पांड्या का बहुत बड़ा योगदान था. उन्होंने 3 ओवर में 20 रन देकर 3 अहम विकेट हासिल कीं थीं.
VIDEO | Cricketer Hardik Pandya (@hardikpandya7) attends a roadshow in Vadodara to celebrate Team India's T20 World Cup victory. pic.twitter.com/Qp4rFg3Mxl
— Press Trust of India (@PTI_News) July 15, 2024
वडोदरा में निकली हार्दिक पांड्या की परेड
हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप जीतने के 16 दिन बाद अपने गृहनगर बड़ौदा पहुंचे, जहां पर उनका जबरदस्त स्वागत किया गया. हार्दिक पाड्या ने स्थानी प्लेयर के तौर पर शहर की सड़कों से परेड निकाली. इस दौरान हार्दिक को देखने के लिए सड़कों पर भारी जनसैलाब उमड़ आया. हार्दिक की परेड में शहर की सड़कों पर 3.5 लाख से अधिक लोगों की भारी भीड़ देखी जा सकती है. ये परेड 5.5 किलोमीटर के क्षेत्र में निकाली गई.
Hardik Pandya and Krunal Pandya dancing on Chak De India. 🇮🇳 pic.twitter.com/Q2S8OMuCSv
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 15, 2024
हार्दिक के रोड शो में उमड़ा भारी जन-सैलाब
हार्दिक जिस वाहन में यात्रा कर रहे थे, उस पर लिखा हुआ था हार्दिक पांड्या परेड ऑफ वडोदरा. पांड्या की बस पुराने शहर (मांडवी) से शुरू होकर अकोटा में 3.5 से 4 किलोमीटर के मार्ग पर समाप्त हुई. इस दौरान हर जगह पर फैंस की भारी भीड़ देखी गई और हर जगह पर हार्दिक, हार्दिक के नारे सुनाई दे रहे थे.
The crowd in Baroda to welcome Hardik Pandya. 🤯 pic.twitter.com/oKnhOiRUjo
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 15, 2024
इस दौरान पांड्या ने वडोदरा के लोगों से कहा, हमेशा उनका समर्थन करने और उन पर अटूट विश्वास रखने के लिए धन्यवाद. इस दौरान उन्होंने इस परेड के दौरान कार्यरथ बड़ौदा पुलिस और सभी स्वयंसेवकों का भी धन्यवाद अदा किया. इससे पहले मुंबई में जो रोड़ शो हुआ था उसमें कप के साथ लौटने वाली पूरी विश्व विजेता टीम मौजूद थी.