ETV Bharat / sports

हरभजन ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने की रखी शर्त, सुनकर आगबबूला हो जाएगा पड़ोसी देश - Pakistan Champion Trophy 2025

Harbhajan Singh Demand to Pakistan : भारतीय क्रिकेट टीम के चैंपियन ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने पर असमंजस बना हुआ है. इस बात को लेकर काफी चर्चा हो रही है कि भारत को पाकिस्तान जाना चाहिए या नहीं. अब हरभजन सिंह ने इसको लेकर कंडीशन रख दी है. पढ़ें पूरी खबर..

Harbhajan Singh
भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियन ट्रॉफी (ANI PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 2, 2024, 3:22 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे पर जाने के लिए काफी चर्चाएं हो रही है. हर पाकिस्तानी चाहता है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान को दौरा करे. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत हाईब्रिड मॉडल की बात कर रहा है बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हर हाल में पाकिस्तान आए.

टी20 विश्व कप 2024 में चैंपियन बनने के बाद भारत का अगला लक्ष्य आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी है. जय शाह पहले ही कह चुके हैं कि, भारत रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर्स की उपस्थिती में चैंपियन ट्रॉफी खेलेगा. अब सवाल है कि क्या भारत पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली चैंपियन ट्रॉफी के लिए पड़ोसी देश का दौरा करेगा.

हरभजन सिंह ने भारत के पाकिस्तान दौरे के लिए एक डिमांड रखी है. स्पोर्ट्स तक से बातचीत में भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने अब कहा है कि भारत को केवल एक शर्त पर पाकिस्तान की यात्रा करनी चाहिए. जब पाकिस्तान सुरक्षा के लिए हाई लेवल सिक्योरिटी दे.

हरभजन सिंह ने कहा है कि अगर टीम की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जाती है, तो टीम को पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए. अगर अधिकारी कहते हैं कि टीमों को पूरी सुरक्षा मिलेगी, तो इस बारे में सरकार को सोचना चाहिए और अंत में फैसला लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह मामला सिर्फ क्रिकेट से जुड़ा नहीं है, बल्कि इससे कहीं आगे तक फैला हुआ है.

उन्होंने कहा कि, वे जो कहते हैं, वही उन्हें सही लगता है, जबकि हम जो कहते हैं, वह हमारा दृष्टिकोण है. मुझे लगता है कि सुरक्षा संबंधी चिंताएं हमेशा बनी रहती हैं और अगर खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जाती है, तो मुझे नहीं लगता कि टीम को वहां जाना चाहिए.

बता दें, पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर का मानना है कि जय शाह के आईसीसी का चैयरमैन बनने से भारत का पाकिस्तान आना लगभग कन्फर्म हो गया है जबकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि, अगर सरकार इजाजत देती है तो इंडियन क्रिकेट टीम जरूर चैंपियंय ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी.

यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी में इंडियन टीम के साथ पाकिस्तान जाएगी भारतीय सिक्योरिटी ? जानिए सबकुछ

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे पर जाने के लिए काफी चर्चाएं हो रही है. हर पाकिस्तानी चाहता है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान को दौरा करे. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत हाईब्रिड मॉडल की बात कर रहा है बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हर हाल में पाकिस्तान आए.

टी20 विश्व कप 2024 में चैंपियन बनने के बाद भारत का अगला लक्ष्य आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी है. जय शाह पहले ही कह चुके हैं कि, भारत रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर्स की उपस्थिती में चैंपियन ट्रॉफी खेलेगा. अब सवाल है कि क्या भारत पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली चैंपियन ट्रॉफी के लिए पड़ोसी देश का दौरा करेगा.

हरभजन सिंह ने भारत के पाकिस्तान दौरे के लिए एक डिमांड रखी है. स्पोर्ट्स तक से बातचीत में भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने अब कहा है कि भारत को केवल एक शर्त पर पाकिस्तान की यात्रा करनी चाहिए. जब पाकिस्तान सुरक्षा के लिए हाई लेवल सिक्योरिटी दे.

हरभजन सिंह ने कहा है कि अगर टीम की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जाती है, तो टीम को पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए. अगर अधिकारी कहते हैं कि टीमों को पूरी सुरक्षा मिलेगी, तो इस बारे में सरकार को सोचना चाहिए और अंत में फैसला लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह मामला सिर्फ क्रिकेट से जुड़ा नहीं है, बल्कि इससे कहीं आगे तक फैला हुआ है.

उन्होंने कहा कि, वे जो कहते हैं, वही उन्हें सही लगता है, जबकि हम जो कहते हैं, वह हमारा दृष्टिकोण है. मुझे लगता है कि सुरक्षा संबंधी चिंताएं हमेशा बनी रहती हैं और अगर खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जाती है, तो मुझे नहीं लगता कि टीम को वहां जाना चाहिए.

बता दें, पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर का मानना है कि जय शाह के आईसीसी का चैयरमैन बनने से भारत का पाकिस्तान आना लगभग कन्फर्म हो गया है जबकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि, अगर सरकार इजाजत देती है तो इंडियन क्रिकेट टीम जरूर चैंपियंय ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी.

यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी में इंडियन टीम के साथ पाकिस्तान जाएगी भारतीय सिक्योरिटी ? जानिए सबकुछ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.