नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होने से पहले आज मुंबई में प्रेस क्रॉन्फ्रेंस की. इस दौरान गंभीर ने अपनी पहली ही प्रेस क्रॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ की तस्वीर लगभग साफ कर दी है. उन्हें श्रीलंका दौरे पर कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर का साथ मिलने वाला है. इसके साथ ही उनका साथ उन्हें रायन टेन डोएशेट का भी साथ मिलने वाला है.
टीम इंडिया में ऐसा होगा गंभीर का कोचिंग स्टाफ
गौतम गंभीर ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस में अपने कोचिंग स्टाफ के बारे में खुलासा करते हुए कहा, 'मुझे बीसीसीआई से वहीं टीम मिली है, जो मैं चाहता था, मेरी पसंद की टीम पाकर में खुश हूं. बीसीसीआई द्वारा मेरी ज्यादातर मांग पूरी कर ली गईं हैं. मेरे कोचिंग स्टाफ में अभिषेक नायर, साईराज बहुतुले, टी दिलीप शामिल हैं. इसके साथ ही रायन टेन डोएशेट को कोचिंग स्टाफ में शामलि किया गया है, जो श्रीलंका में टीम को ज्वाइन करेंगे.
किस कोच का होगा टीम में क्या रोल
ऐसे में टीम इंडिया भारत के पूर्व क्रिकेटर अभिषेक नायर और साउथ अफ्रीका में जन्मे नीदरलैंड के ऑलराउंडर रायन टेन डोएशेट टीम इंडिया में सहायक कोच की भूमिका निभा सकते हैं. ये दोनों ही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में कोच थे, जहां पर गौतम गंभीर आईपीएल 2024 में मेंटर की भूमिका में नजर आए थे. इसके अलावा भारत के पूर्व क्रिकेटर साईराज बहुतुले टीम इंडिया में गेंदबाजी कोच की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं टीम इंडिया के पुराने फील्डिंग कोच टी दिलीप खिलाड़ियों की फील्डिंग की बारिकियां सिखाते हुए नजर आंगे.
भारत 27 जुलाई से श्रीलंका दौरे की शुरुआत करने वाली है, जिसके लिए टीम आज श्रीलंका रवाना होने वाली है. यहां पर टीम इंडिया को सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में तीन टी20 और रोहित शर्मा की कप्तानी में तीन वनडे मैच खेलने हैं.