ETV Bharat / sports

गौतम गंभीर का टीम इंडिया का मुख्य कोच बनना तय, जल्द हो सकती है घोषणा - Gautam Gambhir - GAUTAM GAMBHIR

Gautam Gambhir : केकेआर को अपने मार्गदर्शन में 10 साल बाद आईपीएल चैंपियन बनाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का टीम इंडिया का मुख्य कोच बनना तय हो गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार इसे लेकर जल्द ही घोषणा की जा सकती है. पढे़ं पूरी खबर.

Jay Shah and Gautam Gambhir
जय शाह और गौतम गंभीर (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 28, 2024, 6:29 PM IST

Updated : May 28, 2024, 6:35 PM IST

नई दिल्ली : भारत के पूर्व क्रिकेटर और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 10 साल बाद आईपीएल खिताब जीताने में अहम भूमिका वाले मेंटॉर गौतम गंभीर को टीम इंडिया के नए मुख्य कोच का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. उनके मार्गदर्शन में जिस तरह से केकेआर ने आईपीएल के 17वें सीजन में प्रदर्शन किया है. उसके बाद से ही फैंस उन्हें भारत का हेड कोच बनाने की मांग कर रहे हैं. अब खबर सामने आई है कि राहुल द्रविड़, जिनका अगले महीने कार्यकाल पूरा हो रहा है, को रिप्लेस कर गौतम गंभीर का टीम इंडिया का हेड कोच बनना तय हो गया है, जिसकी जल्द ही घोषणा की जा सकती है.

गौतम गंभीर होंगे मुख्य कोच
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, गौतम गंभीर का भारत का मुख्य कोच बनना लगभग तय हो गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि, एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के एक बहुत ही हाई-प्रोफाइल मालिक, जो बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के बहुत करीब हैं, ने बताया कि गंभीर की नियुक्ति एक तय सौदा है और इसकी घोषणा जल्द ही होगी. वहीं, एक हाई प्रोफाइल कमेंटेटर, जो बीसीसीआई में होने वाली घटनाओं से भली-भांति परिचित हैं, ने कहा है कि गंभीर को शामिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं. तथ्य यह है कि अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है. यह बताता है कि कई मोर्चों पर उनसे बातचीत चल रही है.

फाइनल के बाद गंभीर-शाह की हुई थी बातचीत
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फाइनल मैच के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह और गौतम गंभीर को मैदान पर बातचीत करते हुए देखा गया. कोच चयन मंडल के अंदर चर्चा का विषय है 'देश के लिए करना है'. बीसीसीआई और गंभीर दोनों का मानना है कि 'हमें देश के लिए यह करना ही चाहिए' और माना जा रहा है कि जय शाह और गंभीर के बीच बातचीत इसी विचार पर केंद्रित थी.

मुख्य कोच के रूप में सेवा देने आसान नहीं
गौतम गंभीर के लिए भारत का कोच बनना उतना आसान नहीं है जितना कि उनके लिए लखनऊ सुपर जायंट्स से कोलकाता नाइट राइडर्स में जाना आसान था. एक सफल क्रिकेट एक्सपर्ट और अब एक समान रूप से सफल कोच और मेंटॉर के रूप में, गंभीर के पास करियर के कई मौके हैं. भारत के हेड कोच के लिए लगभग 10 महीने की यात्रा की आवश्यकता होती है, जो युवा परिवार वाले किसी व्यक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण चुनौती है. ऐसा माना जाता है कि गंभीर ने केकेआर के साथ 2 महीने के अपने कार्यकाल के दौरान 5 ब्रेक लिए हैं.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : भारत के पूर्व क्रिकेटर और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 10 साल बाद आईपीएल खिताब जीताने में अहम भूमिका वाले मेंटॉर गौतम गंभीर को टीम इंडिया के नए मुख्य कोच का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. उनके मार्गदर्शन में जिस तरह से केकेआर ने आईपीएल के 17वें सीजन में प्रदर्शन किया है. उसके बाद से ही फैंस उन्हें भारत का हेड कोच बनाने की मांग कर रहे हैं. अब खबर सामने आई है कि राहुल द्रविड़, जिनका अगले महीने कार्यकाल पूरा हो रहा है, को रिप्लेस कर गौतम गंभीर का टीम इंडिया का हेड कोच बनना तय हो गया है, जिसकी जल्द ही घोषणा की जा सकती है.

गौतम गंभीर होंगे मुख्य कोच
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, गौतम गंभीर का भारत का मुख्य कोच बनना लगभग तय हो गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि, एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के एक बहुत ही हाई-प्रोफाइल मालिक, जो बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के बहुत करीब हैं, ने बताया कि गंभीर की नियुक्ति एक तय सौदा है और इसकी घोषणा जल्द ही होगी. वहीं, एक हाई प्रोफाइल कमेंटेटर, जो बीसीसीआई में होने वाली घटनाओं से भली-भांति परिचित हैं, ने कहा है कि गंभीर को शामिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं. तथ्य यह है कि अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है. यह बताता है कि कई मोर्चों पर उनसे बातचीत चल रही है.

फाइनल के बाद गंभीर-शाह की हुई थी बातचीत
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फाइनल मैच के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह और गौतम गंभीर को मैदान पर बातचीत करते हुए देखा गया. कोच चयन मंडल के अंदर चर्चा का विषय है 'देश के लिए करना है'. बीसीसीआई और गंभीर दोनों का मानना है कि 'हमें देश के लिए यह करना ही चाहिए' और माना जा रहा है कि जय शाह और गंभीर के बीच बातचीत इसी विचार पर केंद्रित थी.

मुख्य कोच के रूप में सेवा देने आसान नहीं
गौतम गंभीर के लिए भारत का कोच बनना उतना आसान नहीं है जितना कि उनके लिए लखनऊ सुपर जायंट्स से कोलकाता नाइट राइडर्स में जाना आसान था. एक सफल क्रिकेट एक्सपर्ट और अब एक समान रूप से सफल कोच और मेंटॉर के रूप में, गंभीर के पास करियर के कई मौके हैं. भारत के हेड कोच के लिए लगभग 10 महीने की यात्रा की आवश्यकता होती है, जो युवा परिवार वाले किसी व्यक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण चुनौती है. ऐसा माना जाता है कि गंभीर ने केकेआर के साथ 2 महीने के अपने कार्यकाल के दौरान 5 ब्रेक लिए हैं.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : May 28, 2024, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.