नई दिल्ली : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. उससे पहले राजीव गांधी अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में गणेश पूजा की गई. हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जगन मोहम राव ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने पूजी की तस्वीरे भी शेयर की हैं.
उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) स्टेडियम में गणपति पूजा की, जिससे 25 जनवरी, 2024 को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले ऐतिहासिक मुकाबले के लिए मंच तैयार हुआ. ईश्वर दोनों टीमों को भावना और खेल भावना के साथ खेलने के लिए मार्गदर्शन करे'
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. जिसके दो मैचों के लिए भारतीय टीम ने अपने स्क्वाड की घोषणा भी कर दी है. बता दें कि पहले टेस्ट मैच के लिए टिकट ऑनलाइन हैं. अगर कोई भी मैच देखना चाहता है तो वह ऑनलाइन टिकट खरीद सकता है. हालांकि पांच दिनों में से कुछ दिन की टिकट बिल्कुल बिक चुकी है. शुक्रवार के लिए अभी कोई टिकट नहीं है.