ETV Bharat / sports

भारत पहुंचते ही न्यूजीलैंड का बड़ा दांव, पूर्व भारतीय कोच को अपने कोचिंग स्टाफ में किया शामिल - Afghanistan vs New Zealand - AFGHANISTAN VS NEW ZEALAND

Afghanistan vs New Zealand : न्यूजीलैंड क्रिकेट ने भारत पहुंचते ही एक बड़ी चाल चल दी है. अफगानिस्तान के खिलाफ नोएडा में खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 विजेता पूर्व कोच को अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है. पढे़ं पूरी खबर.

Former India head coach Rahul Dravid, Batting Coach Vikram Rathour, Bowling Coach Paras Mhambrey and captain Rohit Sharma
भारत के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर, गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे और कप्तान रोहित शर्मा (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 6, 2024, 1:47 PM IST

नई दिल्ली : अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले शुक्रवार को भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ को न्यूजीलैंड ने अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है.

न्यूजीलैंड का बड़ा ऐलान
अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम गुरुवार को भारत पहुंची, जिसके बाद श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. कीवी टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तहत भारत के खिलाफ अगले महीने 3 टेस्ट मैच भी खेलने हैं.

अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट 9 से 13 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में खेला जाएगा. इसके बाद ब्लैक कैप्स 18 सितंबर से शुरू होने वाली सीरीज के लिए श्रीलंका जाएंगे. कीवी टीम को अक्टूबर-नवंबर में भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है.

राठौर और हेराथ न्यूजीलैंड से जुड़े
हेराथ को अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैचों के लिए न्यूजीलैंड का स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है, जबकि राठौर केवल अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए कीवी टीम के साथ रहेंगे.

राठौर ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री के नेतृत्व में भारत के बल्लेबाजी कोच के रूप में सफलतापूर्वक काम किया. उनका कार्यकाल इस साल जून में टी20 विश्व कप के समापन के साथ समाप्त हो गया, जिसमें भारत विजयी हुआ और 11 साल के बाद आईसीसी ट्रॉफी-रहित सूखे को समाप्त किया.

हेराथ लेंगें सकलैन मुश्ताक की जगह
राठौर और हेराथ को शामिल करने की घोषणा न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपनी वेबसाइट पर की. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा, 'श्रीलंका के स्पिन मास्टर रंगना हेराथ को एशिया में होने वाले तीन टेस्ट मैचों के लिए स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है. वे पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर और कोच सकलैन मुश्ताक की जगह लेंगे, जिन्हें मूल रूप से अस्थायी भूमिका निभाने की घोषणा की गई थी, लेकिन बाद में उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में पदभार ग्रहण कर लिया'.

मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, 'हम रंगना और विक्रम को अपने टेस्ट ग्रुप में शामिल करने के लिए बहुत उत्साहित हैं. क्रिकेट की दुनिया में दोनों का बहुत सम्मान किया जाता है और मुझे पता है कि हमारे खिलाड़ी उनसे सीखने के अवसर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं'.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले शुक्रवार को भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ को न्यूजीलैंड ने अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है.

न्यूजीलैंड का बड़ा ऐलान
अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम गुरुवार को भारत पहुंची, जिसके बाद श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. कीवी टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तहत भारत के खिलाफ अगले महीने 3 टेस्ट मैच भी खेलने हैं.

अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट 9 से 13 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में खेला जाएगा. इसके बाद ब्लैक कैप्स 18 सितंबर से शुरू होने वाली सीरीज के लिए श्रीलंका जाएंगे. कीवी टीम को अक्टूबर-नवंबर में भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है.

राठौर और हेराथ न्यूजीलैंड से जुड़े
हेराथ को अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैचों के लिए न्यूजीलैंड का स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है, जबकि राठौर केवल अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए कीवी टीम के साथ रहेंगे.

राठौर ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री के नेतृत्व में भारत के बल्लेबाजी कोच के रूप में सफलतापूर्वक काम किया. उनका कार्यकाल इस साल जून में टी20 विश्व कप के समापन के साथ समाप्त हो गया, जिसमें भारत विजयी हुआ और 11 साल के बाद आईसीसी ट्रॉफी-रहित सूखे को समाप्त किया.

हेराथ लेंगें सकलैन मुश्ताक की जगह
राठौर और हेराथ को शामिल करने की घोषणा न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपनी वेबसाइट पर की. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा, 'श्रीलंका के स्पिन मास्टर रंगना हेराथ को एशिया में होने वाले तीन टेस्ट मैचों के लिए स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है. वे पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर और कोच सकलैन मुश्ताक की जगह लेंगे, जिन्हें मूल रूप से अस्थायी भूमिका निभाने की घोषणा की गई थी, लेकिन बाद में उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में पदभार ग्रहण कर लिया'.

मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, 'हम रंगना और विक्रम को अपने टेस्ट ग्रुप में शामिल करने के लिए बहुत उत्साहित हैं. क्रिकेट की दुनिया में दोनों का बहुत सम्मान किया जाता है और मुझे पता है कि हमारे खिलाड़ी उनसे सीखने के अवसर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं'.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.