ETV Bharat / sports

सूर्या को टी20 कप्तान बनाए जाने पर बोले संजय बांगर, हार्दिक के साथ नाइंसाफी हुई - SANJAY BANGAR ON HARDIK PANDYA

Sanjay Bangar on Hardik Pandya : सूर्याकुमार यादव को श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. हार्दिक पांड्या को कप्तान न बनाए जाने पर संजय बांगर ने इसको पांड्या के साथ अन्याय बताया. पढ़ें पूरी खबर..

sanjay Banga hardik Pandya
संजय बांगर बाएं और हार्दिक पांड्या दाएं (IANS AND ANI PHOTO)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 21, 2024, 3:30 PM IST

Updated : Jul 21, 2024, 3:42 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय टीम 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज की शुरुआत करेगी. इस दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड़ का भी ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा के टी20I से संन्यास लेने के बाद अब भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव को टी20 का कप्तान नियुक्त किया है. वहीं, रोहित शर्मा वनडे टीम की कप्तानी करेंगे.

हार्दिक पांड्या को कप्तानी न मिलने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर का मानना ​​है कि श्रीलंका दौरे से पहले भारत के टी20 कप्तान की भूमिका के लिए नजरअंदाज किए जाने से हार्दिक पांड्या बहुत दुखी होंगे. इस फैसले के बाद खुद संजय बांगर हैरान है क्योंकि, टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कप्तानी करते थे.

बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'जहां तक ​​हार्दिक के टी20 टीम का कप्तान न होने की बात है तो मैं थोड़ा हैरान हूं, क्योंकि पिछले टी20 विश्व कप से पहले भी ऐसा लग रहा था कि अगर रोहित कप्तान नहीं बनते और हार्दिक उस समय चोटिल नहीं होते तो हार्दिक ही कप्तान बनते. उन्होंने कहा, 'भारतीय टीम उस दिशा में आगे बढ़ने लगी थी. चयनकर्ताओं ने भी वह रास्ता खोज लिया था. मुझे यह अचानक यू-टर्न थोड़ा परेशान करने वाला लगता है.

हालांकि, बांगर को सूर्यकुमार यादव की कप्तानी क्षमता पर कोई संदेह नही है लेकिन, उन्होंने इसको हार्दिक पांड्या के साथ अन्याय बताया. बांगर ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि सूर्यकुमार यादव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने से पहले कम घरेलू क्रिकेट खेला है. इसलिए उनके पास बहुत अनुभव है.

उन्होंने आगे कहा मुझे लगता है कि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी मुंबई की अगुआई की है और खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाना जानते हैं. इसलिए सूर्यकुमार को कप्तान बनाए जाने में कुछ भी गलत नहीं है. मुझे पूरा विश्वास है कि वह अच्छा काम करेंगे, लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि हार्दिक के साथ थोड़ा अन्याय हुआ है.

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'एक खिलाड़ी के तौर पर आप हमेशा यह समझते हैं कि चयनकर्ता क्या करने की कोशिश कर रहे हैं, नया कोच क्या करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि हार्दिक को इस बात का गहरा दुख होगा कि उन्हें टी20 कप्तानी के लिए नहीं चुना जा रहा है.

यह भी पढ़ें : वीवीएस लक्ष्मण लखनऊ सुपर जायंट्स कोचिंग स्टाफ में हो सकते हैं शामिल : रिपोर्ट्स

नई दिल्ली : भारतीय टीम 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज की शुरुआत करेगी. इस दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड़ का भी ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा के टी20I से संन्यास लेने के बाद अब भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव को टी20 का कप्तान नियुक्त किया है. वहीं, रोहित शर्मा वनडे टीम की कप्तानी करेंगे.

हार्दिक पांड्या को कप्तानी न मिलने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर का मानना ​​है कि श्रीलंका दौरे से पहले भारत के टी20 कप्तान की भूमिका के लिए नजरअंदाज किए जाने से हार्दिक पांड्या बहुत दुखी होंगे. इस फैसले के बाद खुद संजय बांगर हैरान है क्योंकि, टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कप्तानी करते थे.

बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'जहां तक ​​हार्दिक के टी20 टीम का कप्तान न होने की बात है तो मैं थोड़ा हैरान हूं, क्योंकि पिछले टी20 विश्व कप से पहले भी ऐसा लग रहा था कि अगर रोहित कप्तान नहीं बनते और हार्दिक उस समय चोटिल नहीं होते तो हार्दिक ही कप्तान बनते. उन्होंने कहा, 'भारतीय टीम उस दिशा में आगे बढ़ने लगी थी. चयनकर्ताओं ने भी वह रास्ता खोज लिया था. मुझे यह अचानक यू-टर्न थोड़ा परेशान करने वाला लगता है.

हालांकि, बांगर को सूर्यकुमार यादव की कप्तानी क्षमता पर कोई संदेह नही है लेकिन, उन्होंने इसको हार्दिक पांड्या के साथ अन्याय बताया. बांगर ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि सूर्यकुमार यादव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने से पहले कम घरेलू क्रिकेट खेला है. इसलिए उनके पास बहुत अनुभव है.

उन्होंने आगे कहा मुझे लगता है कि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी मुंबई की अगुआई की है और खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाना जानते हैं. इसलिए सूर्यकुमार को कप्तान बनाए जाने में कुछ भी गलत नहीं है. मुझे पूरा विश्वास है कि वह अच्छा काम करेंगे, लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि हार्दिक के साथ थोड़ा अन्याय हुआ है.

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'एक खिलाड़ी के तौर पर आप हमेशा यह समझते हैं कि चयनकर्ता क्या करने की कोशिश कर रहे हैं, नया कोच क्या करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि हार्दिक को इस बात का गहरा दुख होगा कि उन्हें टी20 कप्तानी के लिए नहीं चुना जा रहा है.

यह भी पढ़ें : वीवीएस लक्ष्मण लखनऊ सुपर जायंट्स कोचिंग स्टाफ में हो सकते हैं शामिल : रिपोर्ट्स
Last Updated : Jul 21, 2024, 3:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.