ETV Bharat / sports

सचिन तेंदुलकर का उत्तराखंड दौरा, रुद्रपुर में किया सोलर प्लांट का शुभारंभ, कर सकते हैं जिम कॉर्बेट का दीदार - SACHIN TENDULKAR IN UTTARAKHAND

Sachin Tendulkar in Uttarakhand भारत रत्न और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने रुद्रपुर सिडकुल स्थित सोलर प्लांट का शुभारंभ किया. सूत्रों बताते हैं कि सचिन जिम कॉर्बेट और कैंची धाम भी जा सकते हैं.

PHOTO- ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 28, 2024, 3:36 PM IST

Updated : Mar 28, 2024, 5:03 PM IST

रुद्रपुरः भारत के पूर्व क्रिकेटर और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर गुरुवार को उत्तराखंड पहुंचे. उन्होंने प्रदेश की औद्योगिक नगरी रुद्रपुर में एक सोलर प्लांट का शुभारंभ किया. उन्होंने प्लांट के मैनेजमेंट से मुलाकात की और प्लांट के बारे में कई जानकारी भी ली. बताजा जा रहा है कि वे रामनगर में जिम कॉर्बेट और फिर कैंची धाम भी जा सकते हैं.

गुरुवार को पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सुबह 11 बजे चार्टर प्लेन से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट में सचिन तेंदुलकर का स्वागत सोलर प्लांट के मैनेजमेंट द्वारा किया गया. इसके बाद वह औद्योगिक नगरी रुद्रपुर के सिडकुल पहुंचे और सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया. यह प्लांट 10 एकड़ में फैला है. साथ ही स्वचालित और आधुनिक सोलर मॉड्यूल निर्माण तकनीक से युक्त है.

प्लांट की क्षमता: 250 मेगावाट की क्षमता के साथ लॉन्च किए गए इस आधुनिक प्लांट को 1 गीगावॉट तक विस्तारित किया जा सकता है. यह देश का पहला प्लांट है, जहां भावी मॉड्यूल (हेटेरोजंक्शन) टेक्नोलॉजी है. साथ ही पूरी तरह से रोबोटिक ऑटोमेशन क्षमता के साथ उच्च गुणवत्ता के मोड्यूल बनाए जाएंगे.

वहीं, सूत्रों के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर रामनगर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भी जा सकते हैं. जिम कॉर्बेट में वह सफारी कर सकते हैं. जबकि 29 मार्च को वे कैंची धाम, नैनीताल दर्शन के लिए जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी अंजली तेंदुलकर का पंतनगर आने का कार्यक्रम था. लेकिन दिल्ली से पंतनगर की फ्लाइट कैंसिल होने के बाद उनका कार्यक्र टल गया है.

ये भी पढ़ेंः सचिन तेंदुलकर ने दुनिया को 'जम्मू-कश्मीर का अनुभव लेने' की दी सलाह, कही ये बड़ी बात

रुद्रपुरः भारत के पूर्व क्रिकेटर और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर गुरुवार को उत्तराखंड पहुंचे. उन्होंने प्रदेश की औद्योगिक नगरी रुद्रपुर में एक सोलर प्लांट का शुभारंभ किया. उन्होंने प्लांट के मैनेजमेंट से मुलाकात की और प्लांट के बारे में कई जानकारी भी ली. बताजा जा रहा है कि वे रामनगर में जिम कॉर्बेट और फिर कैंची धाम भी जा सकते हैं.

गुरुवार को पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सुबह 11 बजे चार्टर प्लेन से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट में सचिन तेंदुलकर का स्वागत सोलर प्लांट के मैनेजमेंट द्वारा किया गया. इसके बाद वह औद्योगिक नगरी रुद्रपुर के सिडकुल पहुंचे और सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया. यह प्लांट 10 एकड़ में फैला है. साथ ही स्वचालित और आधुनिक सोलर मॉड्यूल निर्माण तकनीक से युक्त है.

प्लांट की क्षमता: 250 मेगावाट की क्षमता के साथ लॉन्च किए गए इस आधुनिक प्लांट को 1 गीगावॉट तक विस्तारित किया जा सकता है. यह देश का पहला प्लांट है, जहां भावी मॉड्यूल (हेटेरोजंक्शन) टेक्नोलॉजी है. साथ ही पूरी तरह से रोबोटिक ऑटोमेशन क्षमता के साथ उच्च गुणवत्ता के मोड्यूल बनाए जाएंगे.

वहीं, सूत्रों के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर रामनगर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भी जा सकते हैं. जिम कॉर्बेट में वह सफारी कर सकते हैं. जबकि 29 मार्च को वे कैंची धाम, नैनीताल दर्शन के लिए जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी अंजली तेंदुलकर का पंतनगर आने का कार्यक्रम था. लेकिन दिल्ली से पंतनगर की फ्लाइट कैंसिल होने के बाद उनका कार्यक्र टल गया है.

ये भी पढ़ेंः सचिन तेंदुलकर ने दुनिया को 'जम्मू-कश्मीर का अनुभव लेने' की दी सलाह, कही ये बड़ी बात

Last Updated : Mar 28, 2024, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.