ETV Bharat / sports

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ने की विराट कोहली की जमकर तारीफ, बताया- 'असाधारण नेतृत्वकर्ता' - VIRAT KOHLI

डेविड कैमरन ने भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली की कप्तानी की तुलना इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स से की.

virat kohli
विराट कोहली (ANI PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 21, 2024, 9:04 PM IST

नई दिल्ली : ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने हाल ही में नई दिल्ली में एक सम्मेलन में क्रिकेट के बारे में बात करते हुए विराट कोहली को असाधारण नेता बताया. पूर्व प्रधानमंत्री कैमरन कोहली के प्रशंसक हैं. उन्होंने अपने बचपन में बिशन सिंह बेदी जैसे भारतीय खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा था.

58 वर्षीय कैमरन ने कोहली की कप्तानी की तुलना इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स से की और भारतीय क्रिकेट के दिग्गज की कप्तानी की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'मैं इतना बूढ़ा हो गया हूं कि मैं बिशन बेदी को देखते हुए बड़ा हुआ हूं. मुझे याद है कि राहुल द्रविड़ ने यू.के. में शानदार शतक बनाया था. मुझे जॉन मेजर के साथ बैठना याद है जो एक और कंजर्वेटिव प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने कहा था - इस आदमी को देखो, वह बहुत बहुत अच्छा है.

उन्होंने एनडीटीवी के एक प्रोग्राम में बातचीत करते हुए कहा, मुझे लगता है कि विराट कोहली में, आपके पास एक असाधारण नेता था. कभी-कभी, आप देख सकते हैं, जैसा कि हमने अपने कप्तान के रूप में बेन स्टोक्स के साथ किया है. मुझे लगता है कि विराट कोहली के साथ ऐसा ही था. इसलिए देखने के लिए बहुत सारे बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी हैं.

जाहिर है, कुछ बेहतरीन ब्रिटिश-भारतीय खिलाड़ी सामने आ रहे हैं. आने वाले वर्षों में, आप कई ब्रिटिश-भारतीय खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ खेलते और जीतते हुए देखेंगे.

गौरतलब है कि कोहली 68 मैचों में 40 जीत और 17 हार के साथ भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. कुल मिलाकर, वह 2013 से 2022 तक विभिन्न प्रारूपों में 213 खेलों में 135 जीत के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरे सबसे अनुभवी भारतीय कप्तान हैं.

कोहली हाल ही में बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले इतिहास के चौथे भारतीय बल्लेबाज बने. पिछले सप्ताह वह 30वें टेस्ट शतक से 30 रन से चूक गए थे और इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें - चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पीसीबी के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेगा भारत, आने से पहले ही खारिज

नई दिल्ली : ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने हाल ही में नई दिल्ली में एक सम्मेलन में क्रिकेट के बारे में बात करते हुए विराट कोहली को असाधारण नेता बताया. पूर्व प्रधानमंत्री कैमरन कोहली के प्रशंसक हैं. उन्होंने अपने बचपन में बिशन सिंह बेदी जैसे भारतीय खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा था.

58 वर्षीय कैमरन ने कोहली की कप्तानी की तुलना इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स से की और भारतीय क्रिकेट के दिग्गज की कप्तानी की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'मैं इतना बूढ़ा हो गया हूं कि मैं बिशन बेदी को देखते हुए बड़ा हुआ हूं. मुझे याद है कि राहुल द्रविड़ ने यू.के. में शानदार शतक बनाया था. मुझे जॉन मेजर के साथ बैठना याद है जो एक और कंजर्वेटिव प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने कहा था - इस आदमी को देखो, वह बहुत बहुत अच्छा है.

उन्होंने एनडीटीवी के एक प्रोग्राम में बातचीत करते हुए कहा, मुझे लगता है कि विराट कोहली में, आपके पास एक असाधारण नेता था. कभी-कभी, आप देख सकते हैं, जैसा कि हमने अपने कप्तान के रूप में बेन स्टोक्स के साथ किया है. मुझे लगता है कि विराट कोहली के साथ ऐसा ही था. इसलिए देखने के लिए बहुत सारे बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी हैं.

जाहिर है, कुछ बेहतरीन ब्रिटिश-भारतीय खिलाड़ी सामने आ रहे हैं. आने वाले वर्षों में, आप कई ब्रिटिश-भारतीय खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ खेलते और जीतते हुए देखेंगे.

गौरतलब है कि कोहली 68 मैचों में 40 जीत और 17 हार के साथ भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. कुल मिलाकर, वह 2013 से 2022 तक विभिन्न प्रारूपों में 213 खेलों में 135 जीत के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरे सबसे अनुभवी भारतीय कप्तान हैं.

कोहली हाल ही में बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले इतिहास के चौथे भारतीय बल्लेबाज बने. पिछले सप्ताह वह 30वें टेस्ट शतक से 30 रन से चूक गए थे और इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें - चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पीसीबी के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेगा भारत, आने से पहले ही खारिज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.