राउरकेला (ओडिशा): एफआईएच प्रो लीग 2024 में बुधवार को भारतीय पुरुष हॉकी टीम को नीदरलैंड के हाथों पैनल्टी शूटऑउट में 2-4 हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया और मैच के फाइनल टाइम के अंत तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 की बराबरी पर था. इसके बाद मैच का नतीजा पाने के लिए पेनल्टी शूटआउट कराया गया. इस पेनल्टी शूटआुउट में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और टीम को 2-4 से हार का सामना करना पड़ा गया.
नीदरलैंड और भारत ने किया एक-एक गोल
इस मैच के पहले क्वार्टर में ही नीदरलैंड ने पहला गोल दाग दिया. नीदरलैंड के लिए मैच के 14वें मिनट में मिडेंडोर्प फ्लोरिस गोल किया और स्कोर 1-0 कर दिया. इसके बाद भारतीय टीम ने पलटवार किया और दूसरे क्वार्टर में गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. भारत के लिए मैच के 38वें मिनट में हार्दिक सिंह ने गोल किया. इसके बाद पूरे मैच में दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल दिखाया लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई और स्कोर फाइनल समय के बाद 1-1 की बराबरी पर छूट गया.
शूटआउट से निकला मैच का नतीजा
इसके बाद दोनों टीम को बीच पेनल्टी शूटआउट हुआ, जहां नीदरलैंड की टीम ने 5 में से 4 शॉट्स को गोल में बदला तो वहीं, भारतीय टीम सिर्फ 2 गोल ही कर पाई और मैच हार गई. भारत के लिए उपाध्याय ललित कुमार और हुंदल अरजीत सिंह ही सिर्फ दो गोल कर पाए. जबकि सिंह शमशेर और सिंह सुखजीत अपने-अपने पेनल्टी शॉट को गोल में तब्दील नहीं कर पाए. जिसका हरजाना भारत को हार के साथ चुकाना पड़ा. वहीं नीदरलैंड की ओर से डी मोल जोएप, टेलजेनकैंप डुको, ब्रिंकमैन थिएरी और क्रून जोरिट ने अपने-अपने पेनल्टी शॉट्स गोल में बदले और अपनी टीम को जीत दिलाई.
ये खबर भी पढ़ें : एफआईएच प्रो लीग: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रोमांचक मैच में स्पेन को 8-7 से हराया, श्रीजेश रहे जीत के हीरो |