लंदन : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने FIH पुरुष हॉकी प्रो लीग 2023-24 यूरोप लेग के यहां खेले गए मुकाबले में वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को 3-0 से रौंद दिया. भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह (16वें मिनट), सुखजीत सिंह (41वें मिनट) और गुरजंत सिंह (44वें मिनट) में शानदार गोल दागे और भारत को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने एक तेज शुरुआत की एक-दूसरे पर कई जबरदस्त आक्रमण किए लेकिन पहले क्वार्टर की समाप्ति तक कोई भी टीम गोल करने में नाकाम रही. फिर दूसरे क्वार्टर में भारत ने एक शानदार शुरुआत की और 16वें मिनट में उसे पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने एक बेहतरीन गोल कर टीम के लिए शुरुआती गोल किया. इसके बाद दोनों टीमों ने गोल करने के कई प्रयास किए लेकिन गोल नहीं कर पाई. हाफ टाइम तक भारत 1-0 से जर्मनी से आगे रहा.
तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम एक अलग ही अंदाज में नजर आई और जर्मनी पर एक के बाद एक लगातार आक्रमण किए. भारतीय टीम को तेज खेलने का लाभ मिला और क्वार्टर के समाप्त होने के चंद मिनट पहले भारत ने 4 मिनट के अंतराल मे दो गोल दाग दिए. 41वें मिनट में सुखजीत सिंह ने एक शानदार फिल्ड गोल कर भारत को 2-0 से आगे कर दिया. फिर तीन मिनट बाद 44वें मिनट में गुरजंत सिंह ने एक और गोल कर भारत को तीसरे क्वार्टर की समाप्ति तक जर्पनी पर भारत की बढ़त 3-0 कर दी.
चौथे क्वार्टर के दौरान जर्मनी ने मैच में वापसी करने के कई प्रयास किए लेकिन भारत की मजबूत रक्षापंक्ती के सामने उनकी एक न चली. और चौथा क्वार्टर गोल रहित रहा और भारत ने वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी पर 3-0 की एक शानदार जीत दर्ज की. जर्मनी के खिलाफ भारत की यह लगातार 7वीं जीत है. भारत आखिरी बार दिसम्बर 2017 में जर्मनी से हारा था.