हैदराबाद : प्रो कबड्डी लीग 2024 के 11वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत होने वाली है. 18 अक्टूबर को पीकेएल की दो बड़ी टीमों तेलुगु टाइटंस और बेंगलुरु बुल्स के बीच सीजन का पहला मैच खेला जाएगा. इससे पहले, बेंगलुरु बुल्स के कप्तान, डुबकी किंग और रिकॉर्ड ब्रेकर जैसे नामों से मशहूर स्टार रेडर प्रदीप नरवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. साथ ही इस कबड्डी ने सबसे बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि उन्होंने कबड्डी का सबसे खतरनाक मूव 'डुबकी लगाना' किससे सीखा ?
परदीप नरवाल बेंगलुरु बुल्स में वापसी कर खुश
Pkl के इतिहास में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स (1,690) बनाने वाले स्टार रेडर परदीप नरवाल ने बेंगलुरु बुल्स के साथ सीजन 2 में अपना पीकेएल डेब्यू किया था. अब वह कप्तान के रूप में इस टीम में दोबारा वापसी कर रहे हैं. इस पर बात करते हुए नरवाल ने कहा, 'इस टीम में वापसी कर अच्छा लग रहा है. पहले में इस टीम के लिए अच्छा नहीं कर पाया था. लेकिन, इस बार में टीम के लिए अच्छा कर के दिखाउंगा'.
बेंगलुरु को दिलाऊंगा पीकेएल खिताब
सभी लोग जानते हैं कि परदीप नरवाल ने पटना पाइरेट्स को लगातार 3 बार पीकेएल चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन, स्टार रेडर मानते हैं कि सिर्फ अकेले उनकी बदौलत नहीं बल्कि टीम के शानदार खेल से ऐसा हुआ था. उन्होंने कहा, 'मैंने अकेले नहीं जितवाया यह पूरी टीम की मेहनत थी. हालांकि, अगर आप ऐसा मानते हैं तो मैं इस बार बेंगलुरु में आया हूं और इस बार में बेंगलुरु को भी खिताब दिलाने की पूरी कोशिश करूंगा'.
अनुभवी डिफेंस टीम की कमजोरी नहीं
प्रो कबड्डी लीग के शुरू होने से पहले अनुभवहीन डिफेंस को बेंगलुरु बुल्स की एक बड़ी कमजोरी माना जा रहा है. लेकिन, कप्तान परदीप नरवाल इसे अस्वीकार करते हैं. उन्होंने कहा, 'अनुभवी डिफेंडर सौरभ नंदल के अलावा कई अच्छे डिफेंडर टीम का हिस्सा हैं. नितिन, सरदार और प्रतीक कुछ शानदार डिफेंडर हैं, बैंच स्ट्रेंथ भी काफी मजबूत है. डिफेंस और अटैक दोनों ही हमारा एकदम मजबूत है.
![Pardeep Narwal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-10-2024/22702012_1.jpg)
डुबकी लगाना किससे सीखा ?
दुनिया भर में 'डुबकी किंग' के नाम से मशहूर ने परदीप नरवाल ने सबसे बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि उन्होंने कबड्डी का सबसे शानदार डुबकी मूव किसी से नहीं बल्कि खुद से सीखा है. उन्होंने कहा, 'मुझे कहीं इसे सिखने की जरूरत नहीं पड़ी, डुबकी मारना मेरी खुल की स्किल है. मुझे देखकर ही सभी सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों ने डुबकी मारना सीखा होगा, मैं यहीं मानता हूं'.
आईपीएल जैसी ऊंचाई पर पहुंचेगा पीकेएल
3 बार के पीकेएल चैंपियन और 2 बार के लीग मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर (एमवीपी) परदीप नरवाल का मानना है कि प्रो कबड्डी लीग जल्द ही दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल जैसी ऊंचाइयों को छू जाएगी. नरवाल ने कहा, उम्मीद है कि आईपीएल की तरह पीकेएल भी अच्छे लेवल तक गया है. मानते हैं कि धीरे-धीरे 2-3 सीजन में आईपीएल की तरह हमारा भी (पीकेएल) फेमस हो जाएगा'.
![Pardeep Narwal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-10-2024/22702012_2.jpg)
3 शहरों में खेला जाएगा पीकेएल 2024
बता दें कि, इस बार, पीकेएल 3 शहरों में खेला जाएगा. इसका पहला चरण 18 अक्टूबर से 9 नवंबर तक हैदराबाद के गाचीबोवली में जीएमसीबी इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद यह 10 नवंबर से 1 दिसंबर तक दूसरे चरण के लिए नोएडा इंडोर स्टेडियम में जाएगा. फिर लीग का तीसरा लेग 3 दिसंबर से 24 दिसंबर तक पुणे के बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बैडमिंटन हॉल में शुरू होगा.