ETV Bharat / sports

जेम्स एंडरसन जल्द ही क्रिकेट को कह सकते हैं अलविदा, 700 विकेट लेने वाले बने थे पहले तेज गेंदबाज - IPL 2024 - IPL 2024

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन जल्द ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. एंडरसन ने टीम के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम को इसकी जानकारी दी है. हाल ही में वह 700 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बने थे. पढ़ें पूरी खबर....

Jamed Anderson
इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन गुरुवार, 7 मार्च, 2024 को धर्मशाला में इंग्लैंड और भारत के बीच पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन गेंदबाजी करते हुए ( फाइल फोटो) (IANS PHOTOS)
author img

By IANS

Published : May 11, 2024, 3:30 PM IST

लंदन : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस इंग्लिश समर के बाद संन्यास ले लेंगे. द गॉर्डियन की एक रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के टेस्ट कोच ब्रैंडन मैकुलम ने न्यूज़ीलैंड से इंग्लैंड का दौरा किया और एक गोल्फ मैच खेलने के दौरान एंडरसन को बताया कि वह अब भविष्य की ओर देख रहे हैं और 2025-26 एशेज की टीम तैयार करना चाहते हैं.

एंडरसन इस साल की शुरुआत में भारत दौरे पर गए थे और वहां 700 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने थे. हालांकि उन्होंने सात पारियों में सिर्फ 110 ओवर गेंदबाजी की थी. पिछले इंग्लिश समर के दौरान वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी संघर्ष करते दिखाई दिए थे और चार टेस्ट मैचों में उन्हें 85.40 के खराब औसत से सिर्फ़ पांच विकेट मिले थे.

जुलाई में होने वाले वेस्टइंडीज घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान एंडरसन 42 साल के हो जाएंगे. वह इसके बाद श्रीलंका के ख़िलाफ़ होने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान संन्यास ले सकते हैं, जिसका पहला मैच अगस्त के आख़िरी में एंडरसन के घरेलू मैदान ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. शनिवार को इंग्लैंड-पाकिस्तान महिला टी20 मैच के दौरान एंडरसन अपने भविष्य के बारे में जानकारी दे सकते हैं. हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अभी इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार किया है.

इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड पुरूष टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने ब्रायडन कार्स, जॉश टंग, मैट पॉट्स, गस एटकिंसन, मैट फिशर, साकिब महमूद और जॉन टर्नर जैसे गेंदबाज़ों का नाम लेते हुए कहा था कि वह चाहते हैं कि तेज गेंदबाजों की एक नई पीढ़ी आए और टीम को आगे ले चले. फिलहाल एंडरसन काउंटी क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. उन्होंने कहा था कि वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते वह मई के अंत तक ही कोई काउंटी मैच खेल पाएंगे.

यह भी पढ़ें : हर दिन रोमांचक हो रहा है प्लेऑफ का गणित, RCB को क्वालिफाई करने के लिए करनी होगी बस ये दुआ

लंदन : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस इंग्लिश समर के बाद संन्यास ले लेंगे. द गॉर्डियन की एक रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के टेस्ट कोच ब्रैंडन मैकुलम ने न्यूज़ीलैंड से इंग्लैंड का दौरा किया और एक गोल्फ मैच खेलने के दौरान एंडरसन को बताया कि वह अब भविष्य की ओर देख रहे हैं और 2025-26 एशेज की टीम तैयार करना चाहते हैं.

एंडरसन इस साल की शुरुआत में भारत दौरे पर गए थे और वहां 700 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने थे. हालांकि उन्होंने सात पारियों में सिर्फ 110 ओवर गेंदबाजी की थी. पिछले इंग्लिश समर के दौरान वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी संघर्ष करते दिखाई दिए थे और चार टेस्ट मैचों में उन्हें 85.40 के खराब औसत से सिर्फ़ पांच विकेट मिले थे.

जुलाई में होने वाले वेस्टइंडीज घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान एंडरसन 42 साल के हो जाएंगे. वह इसके बाद श्रीलंका के ख़िलाफ़ होने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान संन्यास ले सकते हैं, जिसका पहला मैच अगस्त के आख़िरी में एंडरसन के घरेलू मैदान ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. शनिवार को इंग्लैंड-पाकिस्तान महिला टी20 मैच के दौरान एंडरसन अपने भविष्य के बारे में जानकारी दे सकते हैं. हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अभी इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार किया है.

इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड पुरूष टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने ब्रायडन कार्स, जॉश टंग, मैट पॉट्स, गस एटकिंसन, मैट फिशर, साकिब महमूद और जॉन टर्नर जैसे गेंदबाज़ों का नाम लेते हुए कहा था कि वह चाहते हैं कि तेज गेंदबाजों की एक नई पीढ़ी आए और टीम को आगे ले चले. फिलहाल एंडरसन काउंटी क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. उन्होंने कहा था कि वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते वह मई के अंत तक ही कोई काउंटी मैच खेल पाएंगे.

यह भी पढ़ें : हर दिन रोमांचक हो रहा है प्लेऑफ का गणित, RCB को क्वालिफाई करने के लिए करनी होगी बस ये दुआ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.