हैदराबाद : इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स टी20 विश्व कप में टीम की तरफ से खेलते नजर नहीं आएंगे. उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को सूचित करते हुए खुद को टी20 विश्व कप से बाहर कर लिया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय टीम के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभाने के लिए अपनी गेंदबाजी फिटनेस में सुधार करने पर काम कर रहे हैं.
बता दें कि स्टोक्स ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप 2022 में विजयी रन बनाए थे. फाइनल मुकाबले में उन्होंने अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को विजेता बनाने में मदद की थी. पाकिस्तान उस मुकाबले को पांच विकेट से हार गया था. हालांकि, तब से उन्होंने अब तक केवल दो टी20 मुकाबले ही खेले हैं. स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन उन्होंने पिछले साल वनडे विश्व कप खेलने के लिए फैसले को वापस ले लिया था.
इस साल भारत के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में वह केवल पांच ओवर ही गेंदबाजी कर पाए थे, जहां इंग्लैंड को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था. अब हाल ही में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को दिए गए एक बयान में स्टोक्स ने खुलासा किया है कि वह गेंदबाजी फिटनेस पर काम कर रहे हैं और भविष्य के टूर्नामेंटों में एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाना चाहते हैं.
स्टोक्स ने कहा, 'मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और क्रिकेट के सभी प्रारूपों में एक ऑलराउंडर के रूप में पूरी भूमिका निभाने के लिए अपनी गेंदबाजी फिटनेस को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं.