नई दिल्ली: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 टेस्ट मैचों की टी20 सीरीज का पहला टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. ये मैच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का अंतिम मैच है. इसके साथ ही वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे. इस मैच से पहले जब एंडरसन मैदान पर आए तो इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों और स्टेडियम में मौदूज दर्शकों ने ताली बजाकर मैदान पर उनका स्वागत किया. इसके साथ ही उनकी बेटियों ने लॉड्स में घंटी बजाकर उनका स्वागत किया और खेल की शुरुआत की.
Special moments this morning 🥰🔔#EnglandCricket | @Jimmy9 pic.twitter.com/zEatqbhphq
— England Cricket (@englandcricket) July 10, 2024
एंडरसन ने हासिल किया अपने टेस्ट करियक का 701 विकेट
इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम पहले खेलते हुए पहली पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने 121 रनों पर ढेर हो गई. इस दौरान जेम्स एंडरसन ने अपने अंतिम मैच की पहली पारी में पहला विकेट हासिल कर लिया. उन्होंने वेस्टइंडीज के जेडन सील्स को 2 रनों के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. जेम्स एंडरसन ने जैसे जेडन सील्स को आउट किया. वैसे ही मैदान उनके नाम से गुंजने लगा. इस मैच में एंडरसन के फैंस उन्हें आखिरी बार खेलते हुए देख रहे हैं.
WICKET NUMBER 701 FOR JAMES ANDERSON 🐐
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 10, 2024
- Jimmy gets his first wicket in his final Test match. pic.twitter.com/cTEX1moCMr
इस विकेट के साथ उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट का 701 विकेट हासिल कर लिया. पहली पारी में एंडरसन ने 10.3 ओवर गेंदबाजी की, इस दौरान उन्होंने 3 मेडन ओवर डाले और 2.40 की इकनॉमी से 26 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम 41.4 ओवर में 121 पर ऑलराउड हो गई. अब तक इंग्लैंड ने 19 ओवर में 1 विकेट खोकर 88 रन बना लिए हैं.
एंडरसन के लिए खास है लॉर्ड्स का मैदान
जेम्स एंडरसन ने लॉर्ड्स के इसी मैदान पर 2003 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने इस मैदान पर 701 में कुल 191 विकेट अपने नाम किए हैं. एंडरसन ने जिस मैदान से अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत की थी. अब वो उसी मैदान से विदाई लेने वाले हैं.
एंडरसन के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 987 विकेट लिए हैं. उन्होंने अपने करियर में 700 टेस्ट, 269 वनडे विकेट और 18 टी20 विकेट हासिल किए हैं. वो श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने 1347 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया स्पिनर शेन वॉर्न के 1001 विकेट के बाद दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
For the 701st time in Test cricket...
— England Cricket (@englandcricket) July 10, 2024
Take it away, Jimmy 🐐#EnglandCricket | @Jimmy9 pic.twitter.com/NYhq90ZDnU
एंडरसन का अंतिम मैच से पहले भावुक बयान
एंडरसन ने कहा, 'मेरी प्रैक्टिस अच्छी चल रही है. मैं बस टीम को जीत दिलाने की सोच रहा हूं. मुझे विश्वास है कि मैच के बाद मेरी भावनाएं बदलेंगी. तो मेरा ध्यान खुद को रोने से रोकने पर होगा. मैं अभी भी पहले की तरह ही फिट महसूस कर रहा हूं, मैं पहले की तरह ही अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं. मुझे अभी भी लगता है कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं. पर साथ ही मैं समझता हूं कि इसे किसी न किसी दिन समाप्त होना ही है'.