ETV Bharat / sports

हेनरिक क्लासेन ने छक्कों की बरसात कर रचा इतिहास, सिर्फ 16 गेंद में ठोकी फिफ्टी - साउथ अफ्रीका टी20 लीग

हेनरिक क्लासेन ने तूफानी बल्लेबाजी से साउथ अफ्रीका 20 लीग के मैच में धमाल मचा दिया है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे तेज फिफ्टी लगाई है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी टीम को इस पारी के दम पर धमाकेदार जीत भी दिलाई है.

Heinrich Klaasen
हेनरिक क्लासेन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 29, 2024, 12:17 PM IST

Updated : Jan 29, 2024, 12:27 PM IST

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने अपने बल्ले से आग उगलते हूए तूफानी अर्धशतक लगाया है. उनका ये अर्धशतक साउथ अफ्रीका टी20 लीग में आया है, जहां उन्होंने मात्र 16 गेंदों पर अर्धशतक ठोक डाला. इस पारी के साथ ही उन्होंने साउथ अफ्रीका टी20 लीग के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी अपने नाम कर ली है. इस मैच में उनकी टीम को 125 रनों की बड़ी जीत हासिल हुई है.

हेनरिक क्लासेन 16 गेंदों में ठोका तूफानी अर्धशतक
हेनरिक क्लासेन ने SA20 लीग के 22वें मैच में तूफानी पारी खेली. क्लासेन ने डरबन सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए अपने होम ग्राउंड पर पार्ल रॉयल्स के खिलाफ ये पारी खेली. इस मैच में उन्होंने 16 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों के साथ 312.5 की तूफानी स्ट्राइक रेट के साथ 50 रनों की अर्धशतकी पारी खेली. उन्होंने मैदान पर आए दर्शकों को रोमांच का पूरा डोज दिया और अपनी टीम को जीत दिला दी.

इस मैच में डरबन सुपर जायंट्स ने पहले खेलते हुए ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 208 रन बनाए. इस 208 रनों में क्लासेन की ताबड़तोड़ पारी भी शामिल थी. इसके बाद पार्ल रॉयल्स की टीम 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 13.2 ओवर 83 रनों पर ढेर हो गई और 125 रनों से मैच हार गई. इस मैच में डरबन सुपर जायंट्स की ओर से अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज नूर अहमद ने 3.2 ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट अनपे नाम किए. डरबन की ये पार्ल रॉयल्स इस सीजन की दूसरी जीत हैं.

ये खबर भी पढ़ें : इंग्लैंड के हाथों भारत को हैदराबाद टेस्ट में मिली 28 रनों से करारी हार, ओली पोप रहे जीत के हीरो

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने अपने बल्ले से आग उगलते हूए तूफानी अर्धशतक लगाया है. उनका ये अर्धशतक साउथ अफ्रीका टी20 लीग में आया है, जहां उन्होंने मात्र 16 गेंदों पर अर्धशतक ठोक डाला. इस पारी के साथ ही उन्होंने साउथ अफ्रीका टी20 लीग के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी अपने नाम कर ली है. इस मैच में उनकी टीम को 125 रनों की बड़ी जीत हासिल हुई है.

हेनरिक क्लासेन 16 गेंदों में ठोका तूफानी अर्धशतक
हेनरिक क्लासेन ने SA20 लीग के 22वें मैच में तूफानी पारी खेली. क्लासेन ने डरबन सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए अपने होम ग्राउंड पर पार्ल रॉयल्स के खिलाफ ये पारी खेली. इस मैच में उन्होंने 16 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों के साथ 312.5 की तूफानी स्ट्राइक रेट के साथ 50 रनों की अर्धशतकी पारी खेली. उन्होंने मैदान पर आए दर्शकों को रोमांच का पूरा डोज दिया और अपनी टीम को जीत दिला दी.

इस मैच में डरबन सुपर जायंट्स ने पहले खेलते हुए ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 208 रन बनाए. इस 208 रनों में क्लासेन की ताबड़तोड़ पारी भी शामिल थी. इसके बाद पार्ल रॉयल्स की टीम 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 13.2 ओवर 83 रनों पर ढेर हो गई और 125 रनों से मैच हार गई. इस मैच में डरबन सुपर जायंट्स की ओर से अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज नूर अहमद ने 3.2 ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट अनपे नाम किए. डरबन की ये पार्ल रॉयल्स इस सीजन की दूसरी जीत हैं.

ये खबर भी पढ़ें : इंग्लैंड के हाथों भारत को हैदराबाद टेस्ट में मिली 28 रनों से करारी हार, ओली पोप रहे जीत के हीरो
Last Updated : Jan 29, 2024, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.