ETV Bharat / sports

WATCH: किस्मत आजमाने चले थे पंत, एक ही गेंद में खत्म करवा बैठे मैच - Rishabh Pant

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 18, 2024, 12:38 PM IST

Updated : Aug 18, 2024, 12:45 PM IST

Rishabh Pant का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस वीडियो में पंत विकेटकीपिंग छोड़कर कुछ ऐसा करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसकी उम्मीद उनसे शायद ही किसी फैंस ने नहीं की होगी. जानने के लिए देखिए वीडियो..

Rishabh Pant
ऋषभ पंत (IANS PHOTOS)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. पंत पुरानी दिल्ली-6 के कप्तान है. उनकी कप्तानी में टीम दिल्ली साउथ सुपरस्टार्ज के हाथों 3 विकेट से हार गई. इस मैच में कुछ ऐसा देखने के लिए मिला जो अब तक नहीं देखा गया है.

विकेटकीपर ऋषभ पंत ने मैच में की गेंदबाजी
इस मैच में पुरानी दिल्ली ने पहले खेलते हुए 197 रन बनाए. इस लक्ष्य को हासिल करने से जब दिल्ली साउथ सुपरस्टार्ज 1 रन दूर थी, तब कुछ ऐसा दिखा जिसे देख हर कोई हैरान हो गया. दरअसल जब विरोधी टीम को जीत के लिए 1 रन चाहिए था. तब कप्तान पंत गेंदबाजी में अपनी किस्मत आजमाने आ गए. उन्होंने लेग स्पिन गेंदबाजी की और गेंद को फुलटॉस फेंक दिया. बल्लेबाजी ने इस फुलटॉस गेंद पर 1 रन लेकर मैच अपने नाम कर लिया.

ऋषभ पंत अपनी शानदार विकेटकीपिंग और यूनिक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. लेकिन उनके गेंदबाजी करने से सभी हैरान रह गए. पंत ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी भी गेंदबाजी नहीं की है. यहां तक की पंत कभी भी गेंदबाजी करते हुए नजर नहीं आते हैं. वो टीम इंडिया के अभ्यास सत्र में भी गेंदबाजी कभी नहीं करते है. अब उनको गेंदबाजी करते देख सभी क्रिकेट फैंस हैरान हैं.

टीम इंडिया में रहना है तो ऑलराउंडर बनना जरूरी
आपको बात दें कि कोच गौतम गंभीर, वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा और टी 20 कप्तान सूर्यकुमार यादव कई बार कह चुके हैं कि उन्हें टीम में ज्यादा से ज्यादा ऑलराउंडर चाहिए जो टीम के लिए एक से ज्यादा काम मैच में करते हुए नजर आ सकें. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में, जहां पर गौतम गंभीर ने पहली बार बतौर कोच अपना कार्यभार संभाला था, वहां सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ रिंकू सिंह ने भी गेंदबाजी की थी, इस दौरान रिंकू ने 2 विकेट भी हासिल किए थे. टीम इंडिया में इस समय कॉम्पिटिशन बहुत ज्यादा है ऐसे में क्या पंत भी गेंदबाजी कर अपने तरकस में एक और तीर जोड़ना चाहते हैं.

कैसा रहा दिल्ली प्रीमियर लीग का पहला मैच
इस सीजन का पहला मैच ऋषभ पंत की कप्तानी वाली पुरानी दिल्ली-6 और आयुष बडोनी की कप्तानी वाली साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के बीच खेला गया. पुरानी दिल्ली-6 ने 197 रन बनाए. इस दौरान पंत ने 32 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली. आयुष बडोनी ने 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल अपनी टीम साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज को 3 विकेट से जीत दिला दी.

ये खबर भी पढ़ें : ऋषभ पंत की तूफानी बल्लेबाजी के बाद भी टीम को मिली हार, आयुष बडोनी ने अर्धशतक जड़ किया कमाल

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. पंत पुरानी दिल्ली-6 के कप्तान है. उनकी कप्तानी में टीम दिल्ली साउथ सुपरस्टार्ज के हाथों 3 विकेट से हार गई. इस मैच में कुछ ऐसा देखने के लिए मिला जो अब तक नहीं देखा गया है.

विकेटकीपर ऋषभ पंत ने मैच में की गेंदबाजी
इस मैच में पुरानी दिल्ली ने पहले खेलते हुए 197 रन बनाए. इस लक्ष्य को हासिल करने से जब दिल्ली साउथ सुपरस्टार्ज 1 रन दूर थी, तब कुछ ऐसा दिखा जिसे देख हर कोई हैरान हो गया. दरअसल जब विरोधी टीम को जीत के लिए 1 रन चाहिए था. तब कप्तान पंत गेंदबाजी में अपनी किस्मत आजमाने आ गए. उन्होंने लेग स्पिन गेंदबाजी की और गेंद को फुलटॉस फेंक दिया. बल्लेबाजी ने इस फुलटॉस गेंद पर 1 रन लेकर मैच अपने नाम कर लिया.

ऋषभ पंत अपनी शानदार विकेटकीपिंग और यूनिक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. लेकिन उनके गेंदबाजी करने से सभी हैरान रह गए. पंत ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी भी गेंदबाजी नहीं की है. यहां तक की पंत कभी भी गेंदबाजी करते हुए नजर नहीं आते हैं. वो टीम इंडिया के अभ्यास सत्र में भी गेंदबाजी कभी नहीं करते है. अब उनको गेंदबाजी करते देख सभी क्रिकेट फैंस हैरान हैं.

टीम इंडिया में रहना है तो ऑलराउंडर बनना जरूरी
आपको बात दें कि कोच गौतम गंभीर, वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा और टी 20 कप्तान सूर्यकुमार यादव कई बार कह चुके हैं कि उन्हें टीम में ज्यादा से ज्यादा ऑलराउंडर चाहिए जो टीम के लिए एक से ज्यादा काम मैच में करते हुए नजर आ सकें. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में, जहां पर गौतम गंभीर ने पहली बार बतौर कोच अपना कार्यभार संभाला था, वहां सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ रिंकू सिंह ने भी गेंदबाजी की थी, इस दौरान रिंकू ने 2 विकेट भी हासिल किए थे. टीम इंडिया में इस समय कॉम्पिटिशन बहुत ज्यादा है ऐसे में क्या पंत भी गेंदबाजी कर अपने तरकस में एक और तीर जोड़ना चाहते हैं.

कैसा रहा दिल्ली प्रीमियर लीग का पहला मैच
इस सीजन का पहला मैच ऋषभ पंत की कप्तानी वाली पुरानी दिल्ली-6 और आयुष बडोनी की कप्तानी वाली साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के बीच खेला गया. पुरानी दिल्ली-6 ने 197 रन बनाए. इस दौरान पंत ने 32 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली. आयुष बडोनी ने 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल अपनी टीम साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज को 3 विकेट से जीत दिला दी.

ये खबर भी पढ़ें : ऋषभ पंत की तूफानी बल्लेबाजी के बाद भी टीम को मिली हार, आयुष बडोनी ने अर्धशतक जड़ किया कमाल
Last Updated : Aug 18, 2024, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.