ETV Bharat / state

गाजियाबाद में बढ़े प्रॉपर्टी के दाम, नई सर्किल रेट लागू, जानें कौन इलाका सबसे सस्ता और महंगा - Ghaziabad Property Rate - GHAZIABAD PROPERTY RATE

Ghaziabad new DM circle rate: गाजियाबाद की प्रॉपर्टी की कीमतों में 20% तक की बढ़ोत्तरी हो गई है. जिला प्रशासन ने नई DM सर्किल रेट को लागू कर दिया है. जानिए, सभी इलाकों की सर्किल रेट...

कृषि भूमि पर प्रति हेक्टेयर 10 प्रतिशत सर्कल रेट का इजाफा.
कृषि भूमि पर प्रति हेक्टेयर 10 प्रतिशत सर्कल रेट का इजाफा. (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 11, 2024, 10:46 PM IST

Updated : Sep 12, 2024, 2:57 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में प्रॉपर्टी के दाम आसमान छू रहे हैं. अगर आप गाजियाबाद में अपना आशियाना बनाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. दरअसल, गाजियाबाद में प्रॉपर्टी के दामों में रिकॉर्ड तोड़ इजाफा किया गया है. जिला प्रशासन द्वारा प्रस्तावित सर्किल रेट की दरों को लागू कर दिया गया है.

डीएम सर्किल रेट की प्रस्तावित दरों के प्रकाशन के बाद 24 अगस्त 2024 तक आपत्तियां मांगी गई थी. 24 अगस्त तक कुल 49 आपत्तियां प्राप्त हुई. तमाम आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद नई सर्किल रेट लागू की गई है. हालांकि, गाजियाबाद में मौजूदा समय में कई क्षेत्रों में संपत्तियों का बाजार मूल्य सर्किल रेट से अधिक है.

फ्लैटों की दरों में प्रति वर्ग मीटर 15 प्रतिशत तक की वृद्धि

स्थानपहलेअब
कौशांबी64,00074,000
इंदिरापुरम58,00066,000
राज नगर एक्सटेंशन31,00035,000
वैशाली58,000 66,000
वसुंधरा52,00060,000

व्यवसायिक दरों में प्रति वर्ग मीटर 15 से 20 प्रतिशत तक वृद्धि

स्थानपहलेअब
इंदिरापुरम1,08,0001,22,000
वैशाली1,08,000 1,22,000
अंबेडकर रोड1,38,0001,50,000
आरडीसी1,67,0001,80,000

11 सितंबर से नई दर लागूः वहीं, गाजियाबाद में कृषि भूमि पर प्रति हेक्टेयर 10 प्रतिशत सर्कल रेट का इजाफा हुआ है. वेव सिटी में 40,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर और आदित्य वर्ल्ड सिटी में 35,000 रुपए वर्ग मीटर की दर से डीएम सर्किल रेट निर्धारित की गई है. गाजियाबाद के सहायक महानिरीक्षक निबंध पुष्पेंद्र कुमार के मुताबिक, जिलाधिकारी ने वर्ष 2024-25 के लिए गाजियाबाद स्थित संपत्तियों की दरों को अंतिम रूप से पुनरीक्षित करते हुए मूल्यांकन दर सूची को 11 सितंबर 2024 से प्रभावित कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः गाजियाबाद में सस्ते घर और प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका, जल्दी भरें फॉर्म

यह भी पढ़ेंः गाजियाबाद में 25 हजार फ्लैटों पर लगेगा हाउस टैक्स, नगर निगम टैक्स वसूलने के लिए लगा रही कैंप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में प्रॉपर्टी के दाम आसमान छू रहे हैं. अगर आप गाजियाबाद में अपना आशियाना बनाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. दरअसल, गाजियाबाद में प्रॉपर्टी के दामों में रिकॉर्ड तोड़ इजाफा किया गया है. जिला प्रशासन द्वारा प्रस्तावित सर्किल रेट की दरों को लागू कर दिया गया है.

डीएम सर्किल रेट की प्रस्तावित दरों के प्रकाशन के बाद 24 अगस्त 2024 तक आपत्तियां मांगी गई थी. 24 अगस्त तक कुल 49 आपत्तियां प्राप्त हुई. तमाम आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद नई सर्किल रेट लागू की गई है. हालांकि, गाजियाबाद में मौजूदा समय में कई क्षेत्रों में संपत्तियों का बाजार मूल्य सर्किल रेट से अधिक है.

फ्लैटों की दरों में प्रति वर्ग मीटर 15 प्रतिशत तक की वृद्धि

स्थानपहलेअब
कौशांबी64,00074,000
इंदिरापुरम58,00066,000
राज नगर एक्सटेंशन31,00035,000
वैशाली58,000 66,000
वसुंधरा52,00060,000

व्यवसायिक दरों में प्रति वर्ग मीटर 15 से 20 प्रतिशत तक वृद्धि

स्थानपहलेअब
इंदिरापुरम1,08,0001,22,000
वैशाली1,08,000 1,22,000
अंबेडकर रोड1,38,0001,50,000
आरडीसी1,67,0001,80,000

11 सितंबर से नई दर लागूः वहीं, गाजियाबाद में कृषि भूमि पर प्रति हेक्टेयर 10 प्रतिशत सर्कल रेट का इजाफा हुआ है. वेव सिटी में 40,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर और आदित्य वर्ल्ड सिटी में 35,000 रुपए वर्ग मीटर की दर से डीएम सर्किल रेट निर्धारित की गई है. गाजियाबाद के सहायक महानिरीक्षक निबंध पुष्पेंद्र कुमार के मुताबिक, जिलाधिकारी ने वर्ष 2024-25 के लिए गाजियाबाद स्थित संपत्तियों की दरों को अंतिम रूप से पुनरीक्षित करते हुए मूल्यांकन दर सूची को 11 सितंबर 2024 से प्रभावित कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः गाजियाबाद में सस्ते घर और प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका, जल्दी भरें फॉर्म

यह भी पढ़ेंः गाजियाबाद में 25 हजार फ्लैटों पर लगेगा हाउस टैक्स, नगर निगम टैक्स वसूलने के लिए लगा रही कैंप

Last Updated : Sep 12, 2024, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.