ETV Bharat / sports

डीपी मनु ने ताइवान एथलेटिक्स ओपन 2024 में 81.58 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता - DP Manu - DP MANU

भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी डीपी मनु ने 81.58 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ ताइवान एथलेटिक्स ओपन 2024 में गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया. पढे़ं पूरी खबर.

indian javelin thrower DP Manu
भारत के भाला फेंक खिलाड़ी डीपी मनु (IANS Photo)
author img

By IANS

Published : Jun 1, 2024, 5:01 PM IST

ताइपे (ताइवान) : भारत के डीपी मनु ने शनिवार को यहां ताइवान एथलेटिक्स ओपन 2024 में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में 81.58 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता.

मनु ने प्रतियोगिता की शुरुआत 78.32 मीटर के थ्रो से की, लेकिन तीसरे प्रयास में इसे बेहतर करके 80.59 मीटर कर दिया. इस स्पर्धा में भाग लेने वाले 12 प्रतियोगियों में भारतीय एथलीट एकमात्र विदेशी प्रतिभागी थे.

अंतिम दौर में मनु चौथे थ्रो में असफल रहे, लेकिन अगले प्रयास में 81.52 मीटर भाला फेंका. छठे और अंतिम प्रयास में मनु ने अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए 81.58 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंककर प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल किया.

चीनी ताइपे के चाओ त्सुन चेंग ने 76.21 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता, जबकि उनके हमवतन चाओ-होंग हुआंग ने 71.24 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ कांस्य पदक जीता.

मनु ने हाल ही में भुवनेश्वर में फेडरेशन कप में 82.06 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ रजत पदक जीता था. जबकि ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने 82.27 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया था.

मनु को अभी पेरिस ओलंपिक के 85.50 मीटर के क्वालिफाइंग मार्क को पूरा करना है. बता दें कि, ताइवान एथलेटिक्स ओपन विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर पर कांस्य-स्तरीय टूर्नामेंट है जिसमें महत्वपूर्ण रैंकिंग अंक हैं.

ये भी पढ़ें :-

ताइपे (ताइवान) : भारत के डीपी मनु ने शनिवार को यहां ताइवान एथलेटिक्स ओपन 2024 में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में 81.58 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता.

मनु ने प्रतियोगिता की शुरुआत 78.32 मीटर के थ्रो से की, लेकिन तीसरे प्रयास में इसे बेहतर करके 80.59 मीटर कर दिया. इस स्पर्धा में भाग लेने वाले 12 प्रतियोगियों में भारतीय एथलीट एकमात्र विदेशी प्रतिभागी थे.

अंतिम दौर में मनु चौथे थ्रो में असफल रहे, लेकिन अगले प्रयास में 81.52 मीटर भाला फेंका. छठे और अंतिम प्रयास में मनु ने अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए 81.58 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंककर प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल किया.

चीनी ताइपे के चाओ त्सुन चेंग ने 76.21 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता, जबकि उनके हमवतन चाओ-होंग हुआंग ने 71.24 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ कांस्य पदक जीता.

मनु ने हाल ही में भुवनेश्वर में फेडरेशन कप में 82.06 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ रजत पदक जीता था. जबकि ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने 82.27 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया था.

मनु को अभी पेरिस ओलंपिक के 85.50 मीटर के क्वालिफाइंग मार्क को पूरा करना है. बता दें कि, ताइवान एथलेटिक्स ओपन विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर पर कांस्य-स्तरीय टूर्नामेंट है जिसमें महत्वपूर्ण रैंकिंग अंक हैं.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.