ETV Bharat / sports

उत्तराखंड के ध्रुव रावत ने ऑल इंडिया बैडमिंटन टूर्नामेंट के डबल्स का स्वर्ण पदक जीता, मिक्स्ड डबल्स में रजत पर जमाया कब्जा - Pune All India Badminton Tournament - PUNE ALL INDIA BADMINTON TOURNAMENT

Dhruv Rawat wins gold medal in badminton doubles in Pune अल्मोड़ा के अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी ध्रुव रावत ने प्रदेश के खेल प्रेमियों को दोहरी खुशी दी है. ध्रुव ने योनेक्स ऑल इंडिया वीवी नाटु सीनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट के डबल्स का गोल्ड मेडल जीता है. इसके साथ ही उन्होंने मिक्स्ड डबल्स में रजत पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. ध्रव रावत की इस सफलता पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ ने खुशी जताई है.

Dhruv Rawat wins gold medal
ध्रुव रावत बने चैंपियन (Photo- Badminton Association)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 15, 2024, 11:14 AM IST

अल्मोड़ा: बैडमिंटन के क्षेत्र में अल्मोड़ा में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. अल्मोड़ा के अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी ध्रुव रावत ने पुणे महाराष्ट्र में आयोजित योनेक्स ऑल इंडिया वीवी नाटु सीनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट में एक स्वर्ण तथा एक रजत पदक जीतकर अल्मोड़ा और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. उनकी इस उपलब्धि पर अल्मोड़ा के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है.

Dhruv Rawat wins gold medal
ध्रुव रावत एक्शन में (Photo- Badminton Association)

यह ऑल इंडिया रैंकिंग टूर्नामेंट 8 जुलाई से 14 जुलाई तक महाराष्ट्र के पुणे में हुआ थी. उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि ध्रुव रावत अल्मोड़ा के एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी खेल प्रतिभा से असम के अपने जोड़ीदार सूरज गोला के साथ मिलकर शानदार प्रदर्शन किया और क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु के सिद्धार्थ इलांगो और केरल के विष्णु श्री कुमार की जोड़ी को 23-21, 21-13 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. वहीं कर्नाटक के वैभव और आशीथ सूर्या की जोड़ी को 21-16, 21-14 से हराकर फाइनल में पहुंचे. फाइनल में पहुंचकर उन्होंने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से केरल के रवि किशन पीएस और महाराष्ट्र के आक्शन शेट्टी की जोड़ी को 21-15, 22-20 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता.

Dhruv Rawat wins gold medal
ध्रुव को डबल्स में गोल्ड और मिक्स्ड डबल्स में सिल्वर मेडल मिला (Photo- Badminton Association)

इसके अलावा उन्होंने मिक्स डबल्स में पंजाब की राधिका शर्मा के साथ खेलते हुए क्वार्टर फाइनल में चंडीगढ़ के समरवीर और दिल्ली के नवेधा मंगलम की जोड़ी को 24-22, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. सेमीफाइनल में उन्होंने केरल के रोहित आर जय कुमार और तमिलनाडु के धानया एन की जोड़ी को 21-23, 22-20, 21-16 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल में वह दिल्ली के नितिन कुमार और कर्नाटक की शिखा गौतम की जोड़ी से 15-21, 21-14, 21-17 से पराजित हो गए. इस प्रतियोगिता में उन्होंने रजत पदक प्राप्त किया.

ध्रुव की इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार, अध्यक्ष डाक्टर अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी, कोषाध्यक्ष राम अवतार, डीके सेन, जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बंगयाल, डॉ. संतोष बिष्ट, राकेश जायसवाल, गोकुल मेहता, नंदन रावत, अमरनाथ सिंह, सुरेश कर्नाटक, जगमोहन फर्त्याल, संजय नज्जौन, विजय प्रताप, डीके जोशी सहित अल्मोड़ा बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों और खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त की है.
ये भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक में वॉक रेस में जलवा दिखाएंगे उत्तराखंड के परमजीत और सूरज

अल्मोड़ा: बैडमिंटन के क्षेत्र में अल्मोड़ा में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. अल्मोड़ा के अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी ध्रुव रावत ने पुणे महाराष्ट्र में आयोजित योनेक्स ऑल इंडिया वीवी नाटु सीनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट में एक स्वर्ण तथा एक रजत पदक जीतकर अल्मोड़ा और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. उनकी इस उपलब्धि पर अल्मोड़ा के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है.

Dhruv Rawat wins gold medal
ध्रुव रावत एक्शन में (Photo- Badminton Association)

यह ऑल इंडिया रैंकिंग टूर्नामेंट 8 जुलाई से 14 जुलाई तक महाराष्ट्र के पुणे में हुआ थी. उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि ध्रुव रावत अल्मोड़ा के एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी खेल प्रतिभा से असम के अपने जोड़ीदार सूरज गोला के साथ मिलकर शानदार प्रदर्शन किया और क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु के सिद्धार्थ इलांगो और केरल के विष्णु श्री कुमार की जोड़ी को 23-21, 21-13 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. वहीं कर्नाटक के वैभव और आशीथ सूर्या की जोड़ी को 21-16, 21-14 से हराकर फाइनल में पहुंचे. फाइनल में पहुंचकर उन्होंने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से केरल के रवि किशन पीएस और महाराष्ट्र के आक्शन शेट्टी की जोड़ी को 21-15, 22-20 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता.

Dhruv Rawat wins gold medal
ध्रुव को डबल्स में गोल्ड और मिक्स्ड डबल्स में सिल्वर मेडल मिला (Photo- Badminton Association)

इसके अलावा उन्होंने मिक्स डबल्स में पंजाब की राधिका शर्मा के साथ खेलते हुए क्वार्टर फाइनल में चंडीगढ़ के समरवीर और दिल्ली के नवेधा मंगलम की जोड़ी को 24-22, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. सेमीफाइनल में उन्होंने केरल के रोहित आर जय कुमार और तमिलनाडु के धानया एन की जोड़ी को 21-23, 22-20, 21-16 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल में वह दिल्ली के नितिन कुमार और कर्नाटक की शिखा गौतम की जोड़ी से 15-21, 21-14, 21-17 से पराजित हो गए. इस प्रतियोगिता में उन्होंने रजत पदक प्राप्त किया.

ध्रुव की इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार, अध्यक्ष डाक्टर अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी, कोषाध्यक्ष राम अवतार, डीके सेन, जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बंगयाल, डॉ. संतोष बिष्ट, राकेश जायसवाल, गोकुल मेहता, नंदन रावत, अमरनाथ सिंह, सुरेश कर्नाटक, जगमोहन फर्त्याल, संजय नज्जौन, विजय प्रताप, डीके जोशी सहित अल्मोड़ा बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों और खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त की है.
ये भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक में वॉक रेस में जलवा दिखाएंगे उत्तराखंड के परमजीत और सूरज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.