नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली में आईपीएल 2024 का 56वां मैच खेला जाएगा. प्वाइंट्स टेबल में राजस्थान की टीम फिलहाल दूसरे स्थान पर है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स छठे स्थान पर काबिज है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के लिए आज का मैच जीतना बेहद अहम है. ऐसे में दोनों टीमें मैच जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगी.
दिल्ली कैपिटल्स की इस जीत में सबसे बड़ा रोड़ा राजस्थान रॉयल्स के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट होने वाले हैं, जो शुरुआती ओवरों में राजस्थान को विकेट दिलाने का काम बखूबी निभा रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को भी बोल्ट को सूझ-बूझ के साथ खेलना होगा. शॉ का बोल्ट के खिलाफ रिकॉर्ड्स भी बेहद खराब हैं और दोनों खिलाड़ियों का जब भी आमना-सामना हुआ है, जीत बोल्ट की हुई है.
पृथ्वी पर भारी पड़े हैं बोल्ट
दिल्ली कैपिटल्स के दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ शुरुआती ओवरों में तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के सामने इस बल्लेबाज का बल्ला खामोश हो जाता है. शॉ में आईपीएल में बोल्ट की 28 गेंद का सामना किया है और मात्र 7 के औसत से कुल 28 रन बनाए हैं. जिसमें 18 डॉट गेंद रही हैं. इस दौरान बोल्ट ने शॉ को 4 बार पवेलियन की राह दिखाई है. आज दिल्ली का मुकाबला राजस्थान से है, ऐसे में आज ये देखना दिलचस्प होगा की दोनों की जंग में जीत किसकी होगी.
आईपीएल 2024 में शॉ-बोल्ट का प्रदर्शन
आईपीएल के 17वें सीजन में इन दोनों खिलाड़ियों की बात करें तो पृथ्वी शॉ ने 8 मैचों में 24.75 के औसत से 198 रन बनाए हैं. वहीं, ट्रेंट बोल्ट ने 10 मैचों में 7.86 के इकोनॉमी रेट के साथ 10 विकेट अपने नाम किए हैं.