नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 का 43वां मैच आज यानी 27 अप्रैल (रविवार) को खेला जाने वाला हैं. ये मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में दिल्ली की कमान ऋषभ पंत के हाथों में होगी तो वहीं, मुंबई की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आएंगे. इन दोनों टीमों की इस सीजन की पहली टक्कर 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुई थी. इस मैच में एमआई ने डीसी को 29 रनों से हराया था. अब दिल्ली के पास अपने होम ग्राउंड में उस हार का बदला लने का मौका होगा.
दोनों टीमों का सीजन में अब तक का प्रदर्शन
इस सीजन दोनों टीमों के सफर की बात करें तो दोनों ही टीमों की जर्नी काफी उतार चढ़ाव भरी रही है. इन दोनों टीमों को अपने शुरुआती मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था. अब जाकर दोनों की गाड़ी जीत की पटरी पर लौट आई हैं. इस सीजन दिल्ली ने 9 मैचों में से 4 मैचों में जीत हासिल की है जबकि उसे 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस समय दिल्ली की टीम 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर हैं. तो वहीं मुंबई को 8 मैचों में से 3 में जीत और 5 मैचों में हार मिली है. इस समय वो 6 अंकों के साथ आठवें नंबर पर बनी हुई है.
DC बनाम MI हेड टू हेड
दिल्ली और मुंबई के बीच अब तक कुल 34 मैच खेले गए हैं. इस दौरान एमआई ने 19 और दिल्ली ने 15 मैचों में जीत हासिल की है. इन दोनों टीमों के बीच हुए अंतिम पांच मैचों के आंकड़ों पर नजर डालें तो वहां भी एमआई का पलड़ा भारी नजर आता है. इस 5 मैचों में दिल्ली ने 2 और मुंबई ने 3 मैच जीते हैं. अब दिल्ली के पास अपने घर में जीत हासिल कर अपने आंकड़े बेहतर करने का मौका होगा.
पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों की मददगार मानी जाती है. इस मैदान पर बल्लेबाज तेज आउटफील्ड और छोटी बाउंड्री होने का फायदा उठाते हुए नजर आते हैं. नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को काफी बाउंस मिलता है जो अक्सर बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद होता है लेकिन सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की जाए तो विकेट मिल सकती हैं. इस पिच पर पुरानी गेंद के साथ स्पिन गेंदबाज भी एक्शन में नजर आते हैं.
दिल्ली की ताकत और कमजोरी
दिल्ली की ताकत उसका टॉप ऑर्डर हैं. पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क टीम को धमाकेदार शुरुआत दे रहे हैं. ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स विरोधी टीमों के सामने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर खड़ा कर रहे हैं. दिल्ली की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर नजर आती है. कुलदीप यादव और खलील अहमद को छोड़ दें तो टीम का कोई अन्य गेंदबाज इतना प्रभावशाली नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में मुंबई के बल्लेबाज दिल्ली की कमजोर कड़ी का फायदा उठाना चाहेंगे.
मुंबई की ताकत और कमजोरी
मुंबई की ताकत उनकी मजबूत बैटिंग लाइन-अप हैं. टीम में रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड जैसे मजबूत बल्लेबाज मौजूद हैं. टीम की ताकत को और ज्यादा उनके ऑलराउंडर्स बढ़ाते हैं. जिनमें हार्दिक पांड्या और रोमारियो शेफर्ड का नाम शामिल हैं. टीम को गेंदबाजी को धार जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्जी देते हुए नजर आते हैं. तो वहीं श्रेयस गोपाल टीम के स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूती प्रदान करते हैं. इस टीम की कमजोरी बढ़े खिलाड़ियों का सही समय पर प्रदर्शन नहीं करना है, जिसके चलते टीम जीते हुए मैच को भी हार जाती है.
DC और MI की संभावित प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स - पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार.
मुंबई इंडियंस - रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह.