दिल्ली कैपिटल्स की लखनऊ सुपर जायंट्स पर 19 रनों की शानदार जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम ने प्लेऑफ में जगह बना ली है. राजस्थान के 12 मैचों में 8 जीत और 16 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है. राजस्थान आईपीएल 2024 प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है.
DC vs LSG : दिल्ली कैपिटल्स की जीत से राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंची, लखनऊ को 19 रन से मिली हार - IPL 2024
Published : May 14, 2024, 6:40 PM IST
|Updated : May 15, 2024, 12:49 AM IST
00:39 May 15
DC vs LSG Live Updates : दिल्ली कैपिटल्स की जीत से राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंची
00:35 May 15
DC vs LSG Live Updates : ईशांत शर्मा बने प्लेयर ऑफ द मैच
दिल्ली कैपिटल्स की इस शानदार जीत के हीरो अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा रहे जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से लखनऊ के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. ईशांत ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
00:30 May 15
DC vs LSG Live Updates : दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रन से हराया
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने आखिरी होम गेम में लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स के 14 प्वाइंट्स हो गए हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर आ गई है. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स को अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जाने वाले आखिरी मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी तभी उसके 14 प्वाइंट्स होंगे. मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 208 रन का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन ही बना सकी और 19 रनों से मैच हार गई.
22:54 May 14
DC vs LSG Live Updates : 15 ओवर के बाद लखनऊ ने बनाए 136 रन
दिल्ली कैपिटल्स से मिले 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर में 7 विकेट कोकर 135 रन बना लिए हैं. इस समय युद्धवीर सिंह चरक 1 और अरशद खान 23 रन बनाकर ब्ललेबाजी कर रहे हैं. यहां से लखनऊ को जीत के लिए 30 गेंदों में 74 रनों की जरूरत हैं.
22:51 May 14
DC vs LSG Live Updates : क्रुणाल पांड्या लौटे पवेलियन
लखनऊ को सातवां झटका 14वें ओवर की चौथी गेंद पर क्रुणाल पांड्या के रूप में लगा. उन्हें 18 रन के निजी स्कोर पर कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा.
22:37 May 14
DC vs LSG Live Updates : निकोलस पूरन हुए आउट
मुकेश कुमार ने निकोलस पूरन को 12वें ओवर की पहली गेंद पर अक्षर पटेल के हाथों कवर्स पर कैच आउट कराया. पूरन 27 गेंदों में 58 रनों की पारी खेलकर वापस लौटे. 11 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर (101/6)
22:32 May 14
DC vs LSG Live Updates : 10 ओवर बाद लखनऊ का स्कोर 97
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं. लखनऊ के लिए निकोलस पूरन (58) और क्रुणाल पांडया ने (8) रन बना लिए हैं. यहां से दिल्ली को जीत के लिए 5 विकेट चाहिए तो वहीं लखनऊ को जीत के लिए 60 गेंदों में 112 रनों की जरूरत है.
22:24 May 14
DC vs LSG Live Updates : निकोलस पूरन ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
लखनऊ सुपर जायंट्स के बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने मात्र 20 गेंद का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. इस पारी में वो अब तक 5 चौके और 4 छक्के जड़ चुके हैं.
22:19 May 14
DC vs LSG Live Updates : आयुष बदोनी 6 रन बनाकर लौटे पवेलियन
दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर ट्रिस्टन स्टब्स ने 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर लखनऊ सुपर जायंट्स के इंपैक्ट प्लेयर आयुष बदोनी को 6 रन के निजी स्कोर पर गुलबदीन नैब के हाथों कैच आउट कराया. 8 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (73/5)
22:15 May 14
DC vs LSG Live Updates : 6 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (59/3)
दिल्ली कैपिटल्स द्वारा दिए गए 209 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले पावरप्ले की समाप्ति तक 4 विकेट के नुकसान पर 59 रन बना लिए हैं, निकोलस पूरन (32) और आयुष बदोनी (3) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. लखनऊ को अब जीत के लिए 84 गेंद में 150 रन चाहिए.
22:04 May 14
DC vs LSG Live Updates : दीपक हुडा बिना खाता खोले लौटे पवेलियन
दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 5वें ओवर की पहली गेंद पर दीपक हुडा (0) को एलबीडब्ल्यू आउट किया. 5 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (44/3)
21:57 May 14
DC vs LSG Live Updates : मार्कस स्टोइनिस 5 रन बनाकर आउट
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार स्पिनर अक्षर पटेल ने लखनऊ के धाकड़ बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस को 5 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों स्टंप आउट कराया. 4 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (44/3)
21:54 May 14
DC vs LSG Live Updates : ईशांत शर्मा ने लखनऊ को दिया एक और झटका
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को मुकेश शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. 3 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (24/2)
21:42 May 14
DC vs LSG Live Updates : केएल राहुल पहले ओवर में आउट
दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने पहले ओवर की 5वीं गेंद पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (5) को मुकेश कुमार के हाथों कैच आउट कराया. 1 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (7/1)
21:26 May 14
DC vs LSG Live Updates : दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए 208 रन, पोरेल-स्टब्स ने लगाए शानदार अर्धशतक
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 208 बनाए हैं. दिल्ली के लिए पारी की शुरुआत करने आए अभिषेक पोरेल ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 33 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों के साथ 58 रन बनाए. इसके आलवा ट्रिस्टन स्टब्स ने भी अर्धशतक लगाया. उन्होंने 25 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों के साथ 57 रनों की पारी खेली. इसके अलावा शाई होप ने 38, ऋषभ पंत ने 33 और अक्षर पटेल ने 14 रन बनाए. वहीं, लखनऊ की और से तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक 2 विकेट झटके. अरशद खान और रवि विश्नोई को भी 1-1 सफलता हाथ लगी.
20:31 May 14
DC vs LSG Live Updates : अभिषेक पोरेल तूफानी अर्धशतक बनाकर आउट
लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर तूफानी बल्लेबाजी कर रहे अभिषेक पोरेल को 58 रन के निजी स्कोर पर निकोलस पूरन के हाथों कैच आउट कराया. 12 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (115/3)
20:25 May 14
DC vs LSG Live Updates : 10 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (106/2)
दिल्ली कैपिटल्स ने 10 ओवर की समाप्ति तक 2 विकेट खोकर 106 रन बना लिए हैं. अभिषेक पोरेल (54) और ऋषभ पंत (7) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. दिल्ली की टीम यहां से एक बड़ा स्कोर की ओर बढ़ रही है.
20:19 May 14
DC vs LSG Live Updates : शाई होप 38 रन बनाकर आउट
लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई ने 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे शाई होप को 38 रन के निजी स्कोर पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. राहुल ने हवा में डाइव लगाकर एक हैरतअंगैज कैच पकड़कर होप को पवेलियन की राह दिखाई. 9 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (97/2)
20:14 May 14
DC vs LSG Live Updates : अभिषेक पोरेल ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
दिल्ली कैपिटल्स के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने 21 गेंद में आईपीएल करियर का अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा. इस पारी में वो अब तक 5 चौके और 4 छक्के जड़ चुके हैं.
20:01 May 14
DC vs LSG Live Updates : 6 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (73/1)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद शानदार रही है. 6 ओवर की समाप्ति तक उसने 1 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं. अभिषेक पोरेल (43) और शाई होप (25) रन बनाकर मैदान पर टिके हुए हैं. दोनों बल्लेबाज तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों के बीच 34 गेंद में 71 रन की साझेदारी हो चुकी है.
19:32 May 14
DC vs LSG Live Updates : दिल्ली कैपिटल्स ने पहले ओवर में गंवाया विकेट
लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार स्पिनर अरशद खान ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर जेक फ्रेजर-मैकगर्क को बिना खाता खोले नवीन उल हक के हाथों कैच आउट कराया. 1 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (6/1)
19:12 May 14
DC vs LSG Live Updates : दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11
अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, गुलबदीन नैब, रसिख दार सलाम, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद
इंपैक्ट प्लेयर्स : ईशांत शर्मा, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, स्वास्तिक चिकारा, ललित यादव
19:10 May 14
DC vs LSG Live Updates : लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11
केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान
इंपैक्ट प्लेयर्स : मणिमारन सिद्धार्थ, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम
19:01 May 14
DC vs LSG Live Updates : लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीता टॉस
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
18:12 May 14
DC vs LSG IPL 2024 64th Match live score live match updates and highlights from Delhi
नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली में आईपीएल 2024 का 64वां मैच खेला जा रहा है. 13 मैचों में 6 जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. वहीं, 12 मुकाबलों में 6 जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स 7वें नंबर पर है. दिल्ली कैपिटल्स नेट रन रेट के आधार पर लखनऊ से आगे है. दोनों टीमों की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी बरकरार हैं ऐसे में दोनों टीमें आज के मैच को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगी. दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड्स की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक 4 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान 3 बार लखनऊ को जीत हासिल हुई है. वहीं, सिर्फ 1 बार दिल्ली की टीम जीतने में सफल हुई है. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी है, ऐसे में दोनों के बीच आज एक रोमांचक मैच होने की उम्मीद है.
00:39 May 15
DC vs LSG Live Updates : दिल्ली कैपिटल्स की जीत से राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंची
दिल्ली कैपिटल्स की लखनऊ सुपर जायंट्स पर 19 रनों की शानदार जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम ने प्लेऑफ में जगह बना ली है. राजस्थान के 12 मैचों में 8 जीत और 16 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है. राजस्थान आईपीएल 2024 प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है.
00:35 May 15
DC vs LSG Live Updates : ईशांत शर्मा बने प्लेयर ऑफ द मैच
दिल्ली कैपिटल्स की इस शानदार जीत के हीरो अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा रहे जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से लखनऊ के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. ईशांत ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
00:30 May 15
DC vs LSG Live Updates : दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रन से हराया
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने आखिरी होम गेम में लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स के 14 प्वाइंट्स हो गए हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर आ गई है. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स को अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जाने वाले आखिरी मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी तभी उसके 14 प्वाइंट्स होंगे. मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 208 रन का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन ही बना सकी और 19 रनों से मैच हार गई.
22:54 May 14
DC vs LSG Live Updates : 15 ओवर के बाद लखनऊ ने बनाए 136 रन
दिल्ली कैपिटल्स से मिले 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर में 7 विकेट कोकर 135 रन बना लिए हैं. इस समय युद्धवीर सिंह चरक 1 और अरशद खान 23 रन बनाकर ब्ललेबाजी कर रहे हैं. यहां से लखनऊ को जीत के लिए 30 गेंदों में 74 रनों की जरूरत हैं.
22:51 May 14
DC vs LSG Live Updates : क्रुणाल पांड्या लौटे पवेलियन
लखनऊ को सातवां झटका 14वें ओवर की चौथी गेंद पर क्रुणाल पांड्या के रूप में लगा. उन्हें 18 रन के निजी स्कोर पर कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा.
22:37 May 14
DC vs LSG Live Updates : निकोलस पूरन हुए आउट
मुकेश कुमार ने निकोलस पूरन को 12वें ओवर की पहली गेंद पर अक्षर पटेल के हाथों कवर्स पर कैच आउट कराया. पूरन 27 गेंदों में 58 रनों की पारी खेलकर वापस लौटे. 11 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर (101/6)
22:32 May 14
DC vs LSG Live Updates : 10 ओवर बाद लखनऊ का स्कोर 97
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं. लखनऊ के लिए निकोलस पूरन (58) और क्रुणाल पांडया ने (8) रन बना लिए हैं. यहां से दिल्ली को जीत के लिए 5 विकेट चाहिए तो वहीं लखनऊ को जीत के लिए 60 गेंदों में 112 रनों की जरूरत है.
22:24 May 14
DC vs LSG Live Updates : निकोलस पूरन ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
लखनऊ सुपर जायंट्स के बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने मात्र 20 गेंद का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. इस पारी में वो अब तक 5 चौके और 4 छक्के जड़ चुके हैं.
22:19 May 14
DC vs LSG Live Updates : आयुष बदोनी 6 रन बनाकर लौटे पवेलियन
दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर ट्रिस्टन स्टब्स ने 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर लखनऊ सुपर जायंट्स के इंपैक्ट प्लेयर आयुष बदोनी को 6 रन के निजी स्कोर पर गुलबदीन नैब के हाथों कैच आउट कराया. 8 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (73/5)
22:15 May 14
DC vs LSG Live Updates : 6 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (59/3)
दिल्ली कैपिटल्स द्वारा दिए गए 209 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले पावरप्ले की समाप्ति तक 4 विकेट के नुकसान पर 59 रन बना लिए हैं, निकोलस पूरन (32) और आयुष बदोनी (3) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. लखनऊ को अब जीत के लिए 84 गेंद में 150 रन चाहिए.
22:04 May 14
DC vs LSG Live Updates : दीपक हुडा बिना खाता खोले लौटे पवेलियन
दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 5वें ओवर की पहली गेंद पर दीपक हुडा (0) को एलबीडब्ल्यू आउट किया. 5 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (44/3)
21:57 May 14
DC vs LSG Live Updates : मार्कस स्टोइनिस 5 रन बनाकर आउट
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार स्पिनर अक्षर पटेल ने लखनऊ के धाकड़ बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस को 5 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों स्टंप आउट कराया. 4 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (44/3)
21:54 May 14
DC vs LSG Live Updates : ईशांत शर्मा ने लखनऊ को दिया एक और झटका
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को मुकेश शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. 3 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (24/2)
21:42 May 14
DC vs LSG Live Updates : केएल राहुल पहले ओवर में आउट
दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने पहले ओवर की 5वीं गेंद पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (5) को मुकेश कुमार के हाथों कैच आउट कराया. 1 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (7/1)
21:26 May 14
DC vs LSG Live Updates : दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए 208 रन, पोरेल-स्टब्स ने लगाए शानदार अर्धशतक
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 208 बनाए हैं. दिल्ली के लिए पारी की शुरुआत करने आए अभिषेक पोरेल ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 33 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों के साथ 58 रन बनाए. इसके आलवा ट्रिस्टन स्टब्स ने भी अर्धशतक लगाया. उन्होंने 25 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों के साथ 57 रनों की पारी खेली. इसके अलावा शाई होप ने 38, ऋषभ पंत ने 33 और अक्षर पटेल ने 14 रन बनाए. वहीं, लखनऊ की और से तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक 2 विकेट झटके. अरशद खान और रवि विश्नोई को भी 1-1 सफलता हाथ लगी.
20:31 May 14
DC vs LSG Live Updates : अभिषेक पोरेल तूफानी अर्धशतक बनाकर आउट
लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर तूफानी बल्लेबाजी कर रहे अभिषेक पोरेल को 58 रन के निजी स्कोर पर निकोलस पूरन के हाथों कैच आउट कराया. 12 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (115/3)
20:25 May 14
DC vs LSG Live Updates : 10 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (106/2)
दिल्ली कैपिटल्स ने 10 ओवर की समाप्ति तक 2 विकेट खोकर 106 रन बना लिए हैं. अभिषेक पोरेल (54) और ऋषभ पंत (7) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. दिल्ली की टीम यहां से एक बड़ा स्कोर की ओर बढ़ रही है.
20:19 May 14
DC vs LSG Live Updates : शाई होप 38 रन बनाकर आउट
लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई ने 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे शाई होप को 38 रन के निजी स्कोर पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. राहुल ने हवा में डाइव लगाकर एक हैरतअंगैज कैच पकड़कर होप को पवेलियन की राह दिखाई. 9 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (97/2)
20:14 May 14
DC vs LSG Live Updates : अभिषेक पोरेल ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
दिल्ली कैपिटल्स के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने 21 गेंद में आईपीएल करियर का अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा. इस पारी में वो अब तक 5 चौके और 4 छक्के जड़ चुके हैं.
20:01 May 14
DC vs LSG Live Updates : 6 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (73/1)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद शानदार रही है. 6 ओवर की समाप्ति तक उसने 1 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं. अभिषेक पोरेल (43) और शाई होप (25) रन बनाकर मैदान पर टिके हुए हैं. दोनों बल्लेबाज तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों के बीच 34 गेंद में 71 रन की साझेदारी हो चुकी है.
19:32 May 14
DC vs LSG Live Updates : दिल्ली कैपिटल्स ने पहले ओवर में गंवाया विकेट
लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार स्पिनर अरशद खान ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर जेक फ्रेजर-मैकगर्क को बिना खाता खोले नवीन उल हक के हाथों कैच आउट कराया. 1 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (6/1)
19:12 May 14
DC vs LSG Live Updates : दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11
अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, गुलबदीन नैब, रसिख दार सलाम, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद
इंपैक्ट प्लेयर्स : ईशांत शर्मा, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, स्वास्तिक चिकारा, ललित यादव
19:10 May 14
DC vs LSG Live Updates : लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11
केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान
इंपैक्ट प्लेयर्स : मणिमारन सिद्धार्थ, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम
19:01 May 14
DC vs LSG Live Updates : लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीता टॉस
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
18:12 May 14
DC vs LSG IPL 2024 64th Match live score live match updates and highlights from Delhi
नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली में आईपीएल 2024 का 64वां मैच खेला जा रहा है. 13 मैचों में 6 जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. वहीं, 12 मुकाबलों में 6 जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स 7वें नंबर पर है. दिल्ली कैपिटल्स नेट रन रेट के आधार पर लखनऊ से आगे है. दोनों टीमों की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी बरकरार हैं ऐसे में दोनों टीमें आज के मैच को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगी. दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड्स की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक 4 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान 3 बार लखनऊ को जीत हासिल हुई है. वहीं, सिर्फ 1 बार दिल्ली की टीम जीतने में सफल हुई है. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी है, ऐसे में दोनों के बीच आज एक रोमांचक मैच होने की उम्मीद है.