ETV Bharat / sports

DC vs GT : दिल्ली कैपिटल्स की शानदार जीत, रोमांचक मैच में गुजरात टाइटन्स को 4 रन से हराया - IPL 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 24, 2024, 6:39 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 9:07 AM IST

DC vs GT IPL 2024 LIVE
DC vs GT IPL 2024 LIVE

23:43 April 24

DC vs GT : ऋषभ पंत बने प्लेयर ऑफ द मैच

दिल्ली कैपिटल्स की गुजरात टाइटन्स पर इस रोमांचक जीत के हीरो कप्तान ऋषभ पंत रहे, जिन्होंने 43 गेंद में 8 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 88 रन की तूफानी पारी खेली. उनकी इस पारी के दम पर दिल्ली ने 224 का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया. ऋषभ को इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

23:19 April 24

DC vs GT : दिल्ली कैपिटल्स ने 4 रन से जीता मैच

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए थे. जिसके जवाब में गुजरात टाइटन्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 220 रन का स्कोर बनाया और 4 रन के मामूली अंतर से मैच गंवा दिया. गुजरात टाइटन्स की ओर से टॉप स्कोरर साई सुदर्शन रहे, जिन्होंने 66 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. डेविड मिलर ने भी 55 रन की तूफानी पारी खेली, और आखिरी ओवरों में हरफनमौला खिलाड़ी राशिद खान ने भी 11 गेंद में 21 रन बनाए लेकिन यह नाकाफी साबित हुआ और दिल्ली ने रोमांचक मैच में 4 रन से जीत हासिल की.

22:51 April 24

DC vs GT LIVE Updates : डेविड मिलर ने ठोका 21 गेंदों में अर्धशतक

गुजरात टाइटंस के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर ने अतिशि पारी खेलते हुए 21 गेंदों में 51 रन ठोक डाले. जिसमें 3 छक्के और 6 चौके ठोक डाले. इसके साथ ही गुजरात ने 176 रन बना लिए हैं.

22:45 April 24

DC vs GT LIVE Updates : गुजरात की उम्मीद तेवतिया आउट, जीत के लिए चाहिए 24 गेंदों में 73 रन

गुजरात को 16वें ओवर में एक और बड़ा झटका लगा है. गुजरात के बाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल तेवतिया 5 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए. उनको कुलदीप यादव ने पंच के हाथो कैच कराया. गुजरात को जीत के लिए 4 ओवर में 73 रन की दरकार है.

22:36 April 24

DC vs GT LIVE Updates : गुजरात को लगा पांचवां झटका, शाहरुख 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे

दिल्ली के दिए गए 225 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात को पांचवा झटका लगा है. शाहरुख खान 5 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनको रसिख सलाम ने ऋषभ पंत के हाथो कैच कराया. गुजरात ने 15 ओवर में 147 रन बना लिए हैं.

22:27 April 24

DC vs GT LIVE Updates : साईं सुदर्शन 65 रन बनाकर आउट, सलाम ने भेजा पवेलियन

दिल्ली की तरफ से शानदार बल्लेबाजी कर रहे साईं सुदर्शन 65 के निजी स्कोर पर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 2 छक्के और 7 छक्के लगाए. उनके रासिख ने अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया.

22:21 April 24

DC vs GT LIVE Updates : दिल्ली को मिली तीसरी सफलता, उमरजई 1 रन बनाकर आउट

साहा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए उमरजई दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए. बड़ा शॉट मारने के चक्कर में वह गेंद को सीमा रेखा के बाहर नहीं पहुंचा पाए. स्टब्स ने उनका शानदारक कैप पकड़ा.

22:15 April 24

DC vs GT LIVE Updates : गुजरात ने 10 ओवर में बनाए 98 रन, सुदर्शन का शानदार अर्धशतक

गुजरात ने दिल्ली के 225 रनों के लक्ष्य के जवाब में 98 रन बना लिए हैं. गिल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए साईं सुदर्शन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 50 रन बनाए हैं जिसमें एक छक्का और 7 चौके शामिल हैं.

22:10 April 24

DC vs GT LIVE Updates : गुजरात को लगा दूसरा झटका, साहा 39 रन बनाकर आउट

दिल्ली के 225 रनों के लक्ष्या का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने 9 ओवर में 92 रन बना लिए हैं. वहीं 10वें ओवर की चौथी गेंद पर साहा 39 के निजि स्कोर पर कैच आउट हो गए. कुलदीप यादव ने उनका विकेट झटका.

21:38 April 24

DC vs GT LIVE Updates : शुभमन गिल 6 रन बनाकर आउट

गुजरात को पारी के दूसरे ओवर में बड़ा झटका लगा है. कप्तान शुभमन गिल 5 गेंदों में 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. नोर्त्जे ने उनको कैट आउट कराया. हालांकि गिन ने पारी की पहली ही गेंद पर चौका भी लगाया था.

21:28 April 24

DC vs GT LIVE Updates : गुजरात की बल्लेबाजी शुरू

गुजरात की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. रिद्दिमान साहा और शुभमन गिल ओपनिंग करने के लिए उतरे हैं. वहीं, गेंदबाजी की कमान खलील अहमद ने संभाली है.

21:04 April 24

DC vs GT LIVE Updates : दिल्ली ने गुजरात को दिया 225 का लक्ष्य, पंत ने आखिरी ओवर में लगाए 4 छक्के

दिल्ली ने गुजरात के खिलाफ शानदार बल्लबाजी करते हुए 20 ओवर में 225 का स्कोर खड़ा किया. दिल्ली की तरफ से ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने अर्धशतकीय पारी खेली. अक्षर पटेल ने 43 गेंदों में 66 रन बनाए. वहीं पंत ने शानदार बल्लबाजी प्रदर्शन करते हुए 43 गेंदों में नाबाद 88 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 छक्के और पांच चौके लगाए. त्रिस्टन स्टब्स ने भी 7 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए. गुजरात की गेंदबाजी की बात करें तो मोहित शर्मा सबसे महेंगे साबित हुए उन्होंने 4 ओवर में 18.20 की इकोनमी से 73 रन लुटाए. पंत ने आखिरी ओवर में चार छक्के और एक चौका लगाया.

20:57 April 24

DC vs GT LIVE Updates : पंत का शानदार अर्धशतक, दिल्ली का स्कोर 18 ओवर में 171/4

पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 18वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 34 गेंदों में 4 छक्के और 4 चौके जमाए. दिल्ली ने उनकी पारी की बदौलत 18 ओवर में 171 रन बना लिए हैं.

20:52 April 24

DC vs GT LIVE Updates : अक्षर पटेल 42 गेंदों में 66 रन बनाकर आउट, 17 ओवर में 157 रन

दिल्ली के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे अक्षर पटेल 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर कैच आउट हो गए. उन्होंने 42 गेंदों में 66 रन बनाए. उनको नूर अहमद ने साईं किशोर के हाथों कैच आउट कराया. दिल्ली ने 17 ओवर में 157 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत क्रीज पर खड़े हैं.

20:45 April 24

DC vs GT LIVE Updates : 16 ओवर में दिल्ली का स्कोर 143 रन, पंत और पटेल की धमाकेदार पारी

दिल्ली के खिलाफ पारी का 16वां ओवर करने आए मोहित शर्मा ने अपने 16वें ओवर में 16 रन दिए जिसमें 2 छक्के शामिल थे. इसके साथ ही पंत 47 पर पहुंच गए हैं. वहीं पटेल 53 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

20:41 April 24

DC vs GT LIVE Updates : 15 ओवर बाद क्या दिल्ली पकडेगी और रफ्तार, स्कोर (127/3)

दिल्ली ने 15 ओवर में 127 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत खतरनाक मोड़ में आ गए हैं. वहीं अक्षर पटेल ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है. अक्षर पटेल ने इस दौरान 2 छक्के और पांच चौके लगाए. उनके साथ पंत ने 34 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. अगर दिल्ली यहां से प्रति ओवर 12 रन बना पाती है. 187 स्कोर बनाने में कामयाब हो पाएगी.

20:26 April 24

DC vs GT LIVE Updates : 12 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर ( 105/3)

दिल्ली ने 11वें ओवर में नूर अहमद से 13 रन लिए. गुजरात के हिसाब से यह महंगा ओवर साबित हुआ. वहीं मोहित शर्मा के पहले ओवर में 12 रन आए. जिसमें दो चौके और 4 सिंगल शामिल है. पंत 30 और अक्षर पटेल 33 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

20:19 April 24

DC vs GT LIVE Updates : 10 ओवर में दिल्ली ने बनाए 80 रन, पंत से बड़ी पारी की उम्मीद

दिल्ली ने पंत के 12 और अक्षर पटेल के 26 रन की बदौलत 10 ओवर में 80 रन बना लिए हैं. राशिद खान ने अपने दूसरे ओवर में 12 रन दिए. इस ओवर में पंत ने 2 चौके भी लगाए

20:15 April 24

DC vs GT LIVE Updates : नौंवे ओवर से आए 9 रन, दिल्ली का स्कोर 68/3

गुजरात के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने 9 ओवर में 68 रन बना लिए है. इस बीच उसने 3 महत्वपूर्ण विकेट भी खोए हैं. जैक फ्रेजर, पृथ्वी शॉ और शाय होप पावरप्ले में ही पवेलियन लौट गए थे. फिलहाल पंत 7 और अक्षर पटेल 19 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

20:08 April 24

DC vs GT LIVE Updates : 8 ओवर में दिल्ली का स्कोर 59 रन

दिल्ली ने गुजरात के खिलाफ 8 ओवर में 3 विकेट खोकर 59 रन बना लिए हैं. राशिद खान के पहले ओवर से 10 रन आए. फिलहाल अक्षप पटेल 17 गेंदों में 17 रन और पंत 1 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

20:01 April 24

DC vs GT LIVE Updates : पावरप्ले में दिल्ली का गिरा तीसरा विकेट, 6 ओवर में बने 48 रन

पावरप्ले में ही दिल्ली के बल्लेबाज शाय होप के रूप में तीसरा झटका लगा है. राशिद खान ने उनका शानदार कैच पकड़ा. वह 6 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए. दिल्ली ने अच्छी शुरुआत की लेकिन चौथे ओवर में 2 विकेट गंवाने के बाद पावरप्ले में 3 विकेट गंवाए. फिलहाल दिल्ली का स्कोर 6 ओवर में 44 रन पर 3 विकेट है.

19:56 April 24

DC vs GT LIVE Updates : 5 ओवर बाद दिल्ली का स्कोर (43/2)

दिल्ली कैपिटल्स ने 2 झटको के बाद 5 ओवर में 43 रन बना लिए हैं. हालांकि, दिल्ली ने शुरुआती 3 ओवर में 34 रन बना लिए थे. लेकिन एक ही ओवर में दो झटको के बाद दिल्ली की रन गति को लगाम लगी है. फिलहाल शाय हॉप और अक्षर पटेल बल्लेबाजी कर रहे हैं.

19:52 April 24

DC vs GT LIVE Updates : दिल्ली को लगा दूसरा झटका, पृथ्वी शॉ आउट

दिल्ली के दोनों सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और जेक फ्रेजर वापस लौट चुके हैं. पृथ्वी शॉ बड़ा शॉट मारने के चक्कार में वारियर का शिकार हो गए. उन्होंने 7 गेंदों में 11 रन बनाए. दिल्ली का स्कोर 4 ओवर में 36 रन बनाकर 2 विकेट है.

19:46 April 24

DC vs GT LIVE Updates : दिल्ली को लगा पहला झटका, खतरनाक बल्लेबाज फ्रेजर आउट

दिल्ली को पारी के चौथे ओवर में बड़ा झटका लगा है. खतरनाक सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर 14 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए. वारियर पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में वह बाउंड्री पर कैच दे बैठे. दिल्ली ने 35 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया है.

19:42 April 24

DC vs GT LIVE Updates : दिल्ली का स्कोर 3 ओवर में 34 रन, फ्रेजर का शानदार शॉ जारी

दिल्ली के खतरनाक सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर ने तीसरे ओवर में एक चौके और एक छक्के की मदद से अजमतुल्लाह उमरजई से 11 रन लिए. वह 13 गेंदों में 23 रन पर पहुंच गए हैं.

19:38 April 24

DC vs GT LIVE Updates : दूसरे ओवर में दिल्ली ने बनाए 11 रन

दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए संदीप वारियर पर फ्रेजर ने एक चौका और एक छक्का लगाते हुए 11 रन लिए. फ्रेजर 16 और पृथ्वी शॉ 5 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

19:32 April 24

DC vs GT LIVE Updates : दिल्ली की शानदार शुरुआत, पहले ओवर में बनें 13 रन

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने पहले ओवर में 10 रन बना लिए है जिसमें 2 चौके शामिल हैं. फ्रेजर और पृथ्वी शॉ ने 5-5 रन बनाए हैं.

19:31 April 24

DC vs GT LIVE Updates : दिल्ली की बल्लेबाजी शुरू

दिल्ली की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. बल्लेबाजी करने के लिए जैक फ्रेजर और पृथ्वी शॉ उतरे हैं. जबकि गेंदबाजी का जिम्मा अजमतुल्लाब उमरजई ने संभाला है.

19:03 April 24

DC vs GT LIVE Updates : दिल्ली की प्लेइंग 11

दिल्ली की प्लेइंग-11 : दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार

19:02 April 24

DC vs GT LIVE Updates : गुजरात की प्लेइंग-11

गुजरात की प्लेइंग-11 : गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुबमन गिल (सी), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वारियर

16:52 April 24

DC vs GT IPL 2024 LIVE MATCH UPDATES

दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2024 का 40वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच में डीसी की कप्तान ऋषभ पंत और जीटी की कप्तानी शुभमन गिल करते हुए नजर आएंगे. दिल्ली अपने घर में गुजरात को हराना चाहेगी. इस सीजन इन दोनों टीमों के बीच हुए पहले मैच में दिल्ली ने गुजरात को 6 विकेट से धूल चटाई थी.

दिल्ली और गुजरात के बीच अब तक कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान दोनों टीमों 2-2 मैचों में जीत मिली है तो वहीं, 2-2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अब इस मैच में दोनों टीमों के पास अपने-अपने आंकड़े और बेहतर करने का मौका होगा.

यह भी पढ़ें : जय शाह और इरफान पठान समेत इन क्रिकेटरों ने सचिन को जन्मदिन पर इस अंदाज में दी बधाई

23:43 April 24

DC vs GT : ऋषभ पंत बने प्लेयर ऑफ द मैच

दिल्ली कैपिटल्स की गुजरात टाइटन्स पर इस रोमांचक जीत के हीरो कप्तान ऋषभ पंत रहे, जिन्होंने 43 गेंद में 8 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 88 रन की तूफानी पारी खेली. उनकी इस पारी के दम पर दिल्ली ने 224 का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया. ऋषभ को इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

23:19 April 24

DC vs GT : दिल्ली कैपिटल्स ने 4 रन से जीता मैच

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए थे. जिसके जवाब में गुजरात टाइटन्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 220 रन का स्कोर बनाया और 4 रन के मामूली अंतर से मैच गंवा दिया. गुजरात टाइटन्स की ओर से टॉप स्कोरर साई सुदर्शन रहे, जिन्होंने 66 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. डेविड मिलर ने भी 55 रन की तूफानी पारी खेली, और आखिरी ओवरों में हरफनमौला खिलाड़ी राशिद खान ने भी 11 गेंद में 21 रन बनाए लेकिन यह नाकाफी साबित हुआ और दिल्ली ने रोमांचक मैच में 4 रन से जीत हासिल की.

22:51 April 24

DC vs GT LIVE Updates : डेविड मिलर ने ठोका 21 गेंदों में अर्धशतक

गुजरात टाइटंस के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर ने अतिशि पारी खेलते हुए 21 गेंदों में 51 रन ठोक डाले. जिसमें 3 छक्के और 6 चौके ठोक डाले. इसके साथ ही गुजरात ने 176 रन बना लिए हैं.

22:45 April 24

DC vs GT LIVE Updates : गुजरात की उम्मीद तेवतिया आउट, जीत के लिए चाहिए 24 गेंदों में 73 रन

गुजरात को 16वें ओवर में एक और बड़ा झटका लगा है. गुजरात के बाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल तेवतिया 5 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए. उनको कुलदीप यादव ने पंच के हाथो कैच कराया. गुजरात को जीत के लिए 4 ओवर में 73 रन की दरकार है.

22:36 April 24

DC vs GT LIVE Updates : गुजरात को लगा पांचवां झटका, शाहरुख 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे

दिल्ली के दिए गए 225 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात को पांचवा झटका लगा है. शाहरुख खान 5 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनको रसिख सलाम ने ऋषभ पंत के हाथो कैच कराया. गुजरात ने 15 ओवर में 147 रन बना लिए हैं.

22:27 April 24

DC vs GT LIVE Updates : साईं सुदर्शन 65 रन बनाकर आउट, सलाम ने भेजा पवेलियन

दिल्ली की तरफ से शानदार बल्लेबाजी कर रहे साईं सुदर्शन 65 के निजी स्कोर पर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 2 छक्के और 7 छक्के लगाए. उनके रासिख ने अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया.

22:21 April 24

DC vs GT LIVE Updates : दिल्ली को मिली तीसरी सफलता, उमरजई 1 रन बनाकर आउट

साहा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए उमरजई दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए. बड़ा शॉट मारने के चक्कर में वह गेंद को सीमा रेखा के बाहर नहीं पहुंचा पाए. स्टब्स ने उनका शानदारक कैप पकड़ा.

22:15 April 24

DC vs GT LIVE Updates : गुजरात ने 10 ओवर में बनाए 98 रन, सुदर्शन का शानदार अर्धशतक

गुजरात ने दिल्ली के 225 रनों के लक्ष्य के जवाब में 98 रन बना लिए हैं. गिल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए साईं सुदर्शन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 50 रन बनाए हैं जिसमें एक छक्का और 7 चौके शामिल हैं.

22:10 April 24

DC vs GT LIVE Updates : गुजरात को लगा दूसरा झटका, साहा 39 रन बनाकर आउट

दिल्ली के 225 रनों के लक्ष्या का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने 9 ओवर में 92 रन बना लिए हैं. वहीं 10वें ओवर की चौथी गेंद पर साहा 39 के निजि स्कोर पर कैच आउट हो गए. कुलदीप यादव ने उनका विकेट झटका.

21:38 April 24

DC vs GT LIVE Updates : शुभमन गिल 6 रन बनाकर आउट

गुजरात को पारी के दूसरे ओवर में बड़ा झटका लगा है. कप्तान शुभमन गिल 5 गेंदों में 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. नोर्त्जे ने उनको कैट आउट कराया. हालांकि गिन ने पारी की पहली ही गेंद पर चौका भी लगाया था.

21:28 April 24

DC vs GT LIVE Updates : गुजरात की बल्लेबाजी शुरू

गुजरात की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. रिद्दिमान साहा और शुभमन गिल ओपनिंग करने के लिए उतरे हैं. वहीं, गेंदबाजी की कमान खलील अहमद ने संभाली है.

21:04 April 24

DC vs GT LIVE Updates : दिल्ली ने गुजरात को दिया 225 का लक्ष्य, पंत ने आखिरी ओवर में लगाए 4 छक्के

दिल्ली ने गुजरात के खिलाफ शानदार बल्लबाजी करते हुए 20 ओवर में 225 का स्कोर खड़ा किया. दिल्ली की तरफ से ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने अर्धशतकीय पारी खेली. अक्षर पटेल ने 43 गेंदों में 66 रन बनाए. वहीं पंत ने शानदार बल्लबाजी प्रदर्शन करते हुए 43 गेंदों में नाबाद 88 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 छक्के और पांच चौके लगाए. त्रिस्टन स्टब्स ने भी 7 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए. गुजरात की गेंदबाजी की बात करें तो मोहित शर्मा सबसे महेंगे साबित हुए उन्होंने 4 ओवर में 18.20 की इकोनमी से 73 रन लुटाए. पंत ने आखिरी ओवर में चार छक्के और एक चौका लगाया.

20:57 April 24

DC vs GT LIVE Updates : पंत का शानदार अर्धशतक, दिल्ली का स्कोर 18 ओवर में 171/4

पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 18वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 34 गेंदों में 4 छक्के और 4 चौके जमाए. दिल्ली ने उनकी पारी की बदौलत 18 ओवर में 171 रन बना लिए हैं.

20:52 April 24

DC vs GT LIVE Updates : अक्षर पटेल 42 गेंदों में 66 रन बनाकर आउट, 17 ओवर में 157 रन

दिल्ली के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे अक्षर पटेल 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर कैच आउट हो गए. उन्होंने 42 गेंदों में 66 रन बनाए. उनको नूर अहमद ने साईं किशोर के हाथों कैच आउट कराया. दिल्ली ने 17 ओवर में 157 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत क्रीज पर खड़े हैं.

20:45 April 24

DC vs GT LIVE Updates : 16 ओवर में दिल्ली का स्कोर 143 रन, पंत और पटेल की धमाकेदार पारी

दिल्ली के खिलाफ पारी का 16वां ओवर करने आए मोहित शर्मा ने अपने 16वें ओवर में 16 रन दिए जिसमें 2 छक्के शामिल थे. इसके साथ ही पंत 47 पर पहुंच गए हैं. वहीं पटेल 53 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

20:41 April 24

DC vs GT LIVE Updates : 15 ओवर बाद क्या दिल्ली पकडेगी और रफ्तार, स्कोर (127/3)

दिल्ली ने 15 ओवर में 127 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत खतरनाक मोड़ में आ गए हैं. वहीं अक्षर पटेल ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है. अक्षर पटेल ने इस दौरान 2 छक्के और पांच चौके लगाए. उनके साथ पंत ने 34 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. अगर दिल्ली यहां से प्रति ओवर 12 रन बना पाती है. 187 स्कोर बनाने में कामयाब हो पाएगी.

20:26 April 24

DC vs GT LIVE Updates : 12 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर ( 105/3)

दिल्ली ने 11वें ओवर में नूर अहमद से 13 रन लिए. गुजरात के हिसाब से यह महंगा ओवर साबित हुआ. वहीं मोहित शर्मा के पहले ओवर में 12 रन आए. जिसमें दो चौके और 4 सिंगल शामिल है. पंत 30 और अक्षर पटेल 33 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

20:19 April 24

DC vs GT LIVE Updates : 10 ओवर में दिल्ली ने बनाए 80 रन, पंत से बड़ी पारी की उम्मीद

दिल्ली ने पंत के 12 और अक्षर पटेल के 26 रन की बदौलत 10 ओवर में 80 रन बना लिए हैं. राशिद खान ने अपने दूसरे ओवर में 12 रन दिए. इस ओवर में पंत ने 2 चौके भी लगाए

20:15 April 24

DC vs GT LIVE Updates : नौंवे ओवर से आए 9 रन, दिल्ली का स्कोर 68/3

गुजरात के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने 9 ओवर में 68 रन बना लिए है. इस बीच उसने 3 महत्वपूर्ण विकेट भी खोए हैं. जैक फ्रेजर, पृथ्वी शॉ और शाय होप पावरप्ले में ही पवेलियन लौट गए थे. फिलहाल पंत 7 और अक्षर पटेल 19 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

20:08 April 24

DC vs GT LIVE Updates : 8 ओवर में दिल्ली का स्कोर 59 रन

दिल्ली ने गुजरात के खिलाफ 8 ओवर में 3 विकेट खोकर 59 रन बना लिए हैं. राशिद खान के पहले ओवर से 10 रन आए. फिलहाल अक्षप पटेल 17 गेंदों में 17 रन और पंत 1 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

20:01 April 24

DC vs GT LIVE Updates : पावरप्ले में दिल्ली का गिरा तीसरा विकेट, 6 ओवर में बने 48 रन

पावरप्ले में ही दिल्ली के बल्लेबाज शाय होप के रूप में तीसरा झटका लगा है. राशिद खान ने उनका शानदार कैच पकड़ा. वह 6 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए. दिल्ली ने अच्छी शुरुआत की लेकिन चौथे ओवर में 2 विकेट गंवाने के बाद पावरप्ले में 3 विकेट गंवाए. फिलहाल दिल्ली का स्कोर 6 ओवर में 44 रन पर 3 विकेट है.

19:56 April 24

DC vs GT LIVE Updates : 5 ओवर बाद दिल्ली का स्कोर (43/2)

दिल्ली कैपिटल्स ने 2 झटको के बाद 5 ओवर में 43 रन बना लिए हैं. हालांकि, दिल्ली ने शुरुआती 3 ओवर में 34 रन बना लिए थे. लेकिन एक ही ओवर में दो झटको के बाद दिल्ली की रन गति को लगाम लगी है. फिलहाल शाय हॉप और अक्षर पटेल बल्लेबाजी कर रहे हैं.

19:52 April 24

DC vs GT LIVE Updates : दिल्ली को लगा दूसरा झटका, पृथ्वी शॉ आउट

दिल्ली के दोनों सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और जेक फ्रेजर वापस लौट चुके हैं. पृथ्वी शॉ बड़ा शॉट मारने के चक्कार में वारियर का शिकार हो गए. उन्होंने 7 गेंदों में 11 रन बनाए. दिल्ली का स्कोर 4 ओवर में 36 रन बनाकर 2 विकेट है.

19:46 April 24

DC vs GT LIVE Updates : दिल्ली को लगा पहला झटका, खतरनाक बल्लेबाज फ्रेजर आउट

दिल्ली को पारी के चौथे ओवर में बड़ा झटका लगा है. खतरनाक सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर 14 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए. वारियर पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में वह बाउंड्री पर कैच दे बैठे. दिल्ली ने 35 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया है.

19:42 April 24

DC vs GT LIVE Updates : दिल्ली का स्कोर 3 ओवर में 34 रन, फ्रेजर का शानदार शॉ जारी

दिल्ली के खतरनाक सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर ने तीसरे ओवर में एक चौके और एक छक्के की मदद से अजमतुल्लाह उमरजई से 11 रन लिए. वह 13 गेंदों में 23 रन पर पहुंच गए हैं.

19:38 April 24

DC vs GT LIVE Updates : दूसरे ओवर में दिल्ली ने बनाए 11 रन

दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए संदीप वारियर पर फ्रेजर ने एक चौका और एक छक्का लगाते हुए 11 रन लिए. फ्रेजर 16 और पृथ्वी शॉ 5 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

19:32 April 24

DC vs GT LIVE Updates : दिल्ली की शानदार शुरुआत, पहले ओवर में बनें 13 रन

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने पहले ओवर में 10 रन बना लिए है जिसमें 2 चौके शामिल हैं. फ्रेजर और पृथ्वी शॉ ने 5-5 रन बनाए हैं.

19:31 April 24

DC vs GT LIVE Updates : दिल्ली की बल्लेबाजी शुरू

दिल्ली की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. बल्लेबाजी करने के लिए जैक फ्रेजर और पृथ्वी शॉ उतरे हैं. जबकि गेंदबाजी का जिम्मा अजमतुल्लाब उमरजई ने संभाला है.

19:03 April 24

DC vs GT LIVE Updates : दिल्ली की प्लेइंग 11

दिल्ली की प्लेइंग-11 : दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार

19:02 April 24

DC vs GT LIVE Updates : गुजरात की प्लेइंग-11

गुजरात की प्लेइंग-11 : गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुबमन गिल (सी), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वारियर

16:52 April 24

DC vs GT IPL 2024 LIVE MATCH UPDATES

दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2024 का 40वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच में डीसी की कप्तान ऋषभ पंत और जीटी की कप्तानी शुभमन गिल करते हुए नजर आएंगे. दिल्ली अपने घर में गुजरात को हराना चाहेगी. इस सीजन इन दोनों टीमों के बीच हुए पहले मैच में दिल्ली ने गुजरात को 6 विकेट से धूल चटाई थी.

दिल्ली और गुजरात के बीच अब तक कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान दोनों टीमों 2-2 मैचों में जीत मिली है तो वहीं, 2-2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अब इस मैच में दोनों टीमों के पास अपने-अपने आंकड़े और बेहतर करने का मौका होगा.

यह भी पढ़ें : जय शाह और इरफान पठान समेत इन क्रिकेटरों ने सचिन को जन्मदिन पर इस अंदाज में दी बधाई
Last Updated : Apr 25, 2024, 9:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.