ETV Bharat / sports

DC vs CSK : दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की सीजन की पहली जीत, चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रन से दी मात - IPL 2024 - IPL 2024

DC vs CSK IPL 2024 LIVE
DC vs CSK IPL 2024 LIVE
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 31, 2024, 6:34 PM IST

Updated : Apr 1, 2024, 1:11 AM IST

00:16 April 01

DC vs CSK : खलील अहमद बने प्लेयर ऑफ द मैच

चेन्नई सुपर किंग्स की रचिन रविंद्र और रुतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी को सस्ते में निपटाने वाले दिल्ली कैपिटल्स के पेसर खलील अहमद को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया. खलील ने 4 ओवर में एक मेडन के साथ कुल 21 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए.

00:15 April 01

DC vs CSK : दिल्ली कैपिटल्स ने सीएसके को 20 रन से

दिल्ली कैपिटल्स द्वारा दिए गए 192 रन के टारगेट के जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी और 20 रनों से मैच हार गई. इस जीत के साथ ही दिल्ली ने इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. वहीं, चेन्नई की 3 मैचों में यह पहली हार है. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से अजिंक्य रहाणे (45) टॉप स्कोरर रहे. एमएस धोनी ने भी 16 गेंद में 37 रन की पारी खेली. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की ओर से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 3 और खलील अहमद ने 2 विकेट हासिल किए.

22:59 March 31

DC vs CSK Live Updates : शिवम दुबे 18 रन बनाकर आउट

17वें ओवर की पहली गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने शिवम दुबे को 18 रन के निजी स्कोर पर ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों कैच आउट कराया. 17 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (134/6)

22:48 March 31

DC vs CSK Live Updates : 15 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (113/5)

दिल्ली कैपिटल्स द्वारा दिए गए 192 के टारगेट का पीछा कर रही चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 ओवर तक 5 विकेट के नुकसान पर रन बना लिए हैं. शिवम दुबे (15) और रविंद्र जडेजा (8) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. सीएसके को मैच जीतने के लिए अब 30 गेंद में 79 रन चाहिए.

22:41 March 31

DC vs CSK Live Updates : मुकेश कुमार ने 14वें ओवर में झटके 2 विकेट

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे अजिंक्य रहाणे को 45 रन के निजी स्कोर पर डेविड वार्नर के हाथों कैच आउट कराया. फिर अगली गेंद पर ही उन्होंने समीर रिजवी को गोल्डन डक पर आउट कर दिया. 14 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (103/5)

22:23 March 31

DC vs CSK Live Updates : 11 ओवर में चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा

दिल्ली कैपिटल्स के स्टार स्पिनर अक्षर पटेल ने 11 ओवर की दूसरी गेंद पर डेरिल मिशेल को 34 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. अक्षर ने रहाणे और मिशेल के बीच चल रही अर्धशतकीय साझेदारी को भी तोड़ने का काम किया. 11 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (78/3)

22:21 March 31

DC vs CSK Live Updates : 10 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (32/2)

चेन्नई सुपर किंग्स को लगे शुरुआती झटकों से रहाणे और मिशेल ने बाहर निकाल लिया है. दोनों अब शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. 10 ओवर तक सीएसके ने 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं. अजिंक्य रहाणे (33) और डेरिल मिशेल (34) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. सीएसके को अब जीत के लिए 60 गेंद में 117 रन चाहिए.

22:02 March 31

DC vs CSK Live Updates : 6 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (32/2)

दिल्ली कैपिटल्स द्वारा दिए गए 192 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही है. पहले पावरप्ले की समाप्ति तक सीएसके ने 2 विकेट खोकर मात्र 32 रन बनाए हैं. अजिंक्य रहाणे (18) और डेरिल मिशेल (7) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.

21:45 March 31

DC vs CSK Live Updates : रचिन रविंद्र 2 रन बनाकर आउट

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने सीएसके को एक और झटका दिया है. तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर खलील ने रचिन रविंद्र (2) को ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों कैच आउट कराया. 3 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (7/2)

21:31 March 31

DC vs CSK Live Updates : रुतुराज गायकवाड़ पहले ओवर में आउट होकर लौटे पवेलियन

चेन्नई सुपर किंग्स की रचिन रविंद्र और रुतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. दिल्ली केपिटल्स की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज खलील अहमद ने फेंका. खलील ने आखिरी गेंद पर रुतुराज (1) को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराकर चेन्नई को पहला झटका दिया. 1 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (3/1)

21:13 March 31

DC vs CSK Live Updates : दिल्ली कैपिटल्स ने सीएसके को दिया 192 रन का लक्ष्य

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन का बड़ा स्कोर बनाया हैं. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (52) और कप्तान ऋषभ पंत (51) ने शानदार अर्धशतक जड़े. पृथ्वी शॉ ने भी 43 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से स्टार तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. मुस्ताफिजुर रहमान और रविंद्र जडेजा को भी 1-1 सफलता हाथ लगी. दिल्ली कैपिटल्स को अब सीजन की पहली जीत दर्ज करने के लिए सीएसके को 192 रन के लक्ष्य से पहले रोकना होगा.

20:25 March 31

DC vs CSK Live Updates : 11वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को लगा दूसरा झटका

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार स्पिनर रविंद्र जड़ेजा ने पृथ्वी शॉ को 43 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे एमएस धोनी के हाथों कैच आउट कराया. जल्दी दो विकेट लेकर चेन्नई ने मैच में वापसी की है. 11 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (104/2)

20:23 March 31

DC vs CSK Live Updates : 10 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (95/1)

दिल्ली कैपिटल्स ने 10 ओवर तक शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर ने अपनी टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई. दिल्ली कैपिटल्स ने 10 ओवर की समाप्ति तक 1 विकेट गंवाकर 95 रन बना लिए हैं. पृथ्वी शॉ (36) और ऋषभ पंत (1) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

20:20 March 31

DC vs CSK Live Updates : डेविड वार्नर ने 52 रन बनाकर आउट

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर तूफानी बल्लेबाजी कर रहे डेविड वार्नर को 52 रन के निजी स्कोर पर मथीशा पथिराना के हाथों कैच आउट कराया. पथिराना ने अपनी दाएं ओर हवा में डाइव लगाकर एक हाथ से हैरतअंगैज कैच पकड़कर वार्नर की पारी का अंत किया.

20:16 March 31

DC vs CSK Live Updates : डेविड वार्नर ने जड़ा शानदार अर्धशतक

दिल्ली कैपिटल्स के दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 32 गेंद में जड़ा अर्धशतक. अपनी इस पारी में वार्नर अभी तक 5 चौके और 3 छक्के जड़ चुके हैं. वार्नर सीएसके के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

19:57 March 31

DC vs CSK Live Updates : 6 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (62/0)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को सलामी जोड़ी ने तूफानी शुरुआत दिलाई है. पहले पावरप्ले की समाप्ति तक दिल्ली कैपिटल्स ने बिना कोई विकेट गंवाए 64 रन बना लिए हैं. डेविड वार्नर (35) और पृथ्वी शॉ (24) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

19:30 March 31

DC vs CSK Live Updates : दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी शुरू

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने फेंका. 1 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (7/0)

19:07 March 31

DC vs CSK Live Updates : चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान.
इंपैक्ट प्लेयर्स : शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, मोइन अली, मिशेल सेंटनर

19:07 March 31

DC vs CSK Live Updates : दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद.
इंपैक्ट प्लेयर्स : सुमित कुमार, कुमार कुशाग्र, रसिख डार सलाम, प्रवीण दुबे, जेक फ्रेजर-मैकगर्क

19:00 March 31

DC vs CSK Live Updates : दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

18:09 March 31

Delhi Capitals vs Chennai Super Kings IPL 2024 Live Score

विशाखापट्टनम : दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच विशाखापट्टनम में आईपीएल 2024 का 13वां मैच खेला जा रहा है. आज सुपर संडे को आईपीएल का डबल हेडर है. दिल्ली कैपिटल्स अपने दूसरे होम ग्राउंड पर आज जीत का खाता खोलने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक अपने दोनों मैच गंवाए हैं, और अंक तालीका में वो नीचे से दूसरे स्थान पर है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स दोनों मैचों में जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर काबिज है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से सीएसके ने 19 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को 10 मैचों में जीत हासिल हुई है. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिखले 5 मुकाबलों की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स का दबदबा रहा है. सीएसके ने 4 मैच जीते हैं. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को सिर्फ 1 मैच में जीत नसीब हुई है. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.

00:16 April 01

DC vs CSK : खलील अहमद बने प्लेयर ऑफ द मैच

चेन्नई सुपर किंग्स की रचिन रविंद्र और रुतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी को सस्ते में निपटाने वाले दिल्ली कैपिटल्स के पेसर खलील अहमद को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया. खलील ने 4 ओवर में एक मेडन के साथ कुल 21 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए.

00:15 April 01

DC vs CSK : दिल्ली कैपिटल्स ने सीएसके को 20 रन से

दिल्ली कैपिटल्स द्वारा दिए गए 192 रन के टारगेट के जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी और 20 रनों से मैच हार गई. इस जीत के साथ ही दिल्ली ने इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. वहीं, चेन्नई की 3 मैचों में यह पहली हार है. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से अजिंक्य रहाणे (45) टॉप स्कोरर रहे. एमएस धोनी ने भी 16 गेंद में 37 रन की पारी खेली. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की ओर से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 3 और खलील अहमद ने 2 विकेट हासिल किए.

22:59 March 31

DC vs CSK Live Updates : शिवम दुबे 18 रन बनाकर आउट

17वें ओवर की पहली गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने शिवम दुबे को 18 रन के निजी स्कोर पर ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों कैच आउट कराया. 17 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (134/6)

22:48 March 31

DC vs CSK Live Updates : 15 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (113/5)

दिल्ली कैपिटल्स द्वारा दिए गए 192 के टारगेट का पीछा कर रही चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 ओवर तक 5 विकेट के नुकसान पर रन बना लिए हैं. शिवम दुबे (15) और रविंद्र जडेजा (8) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. सीएसके को मैच जीतने के लिए अब 30 गेंद में 79 रन चाहिए.

22:41 March 31

DC vs CSK Live Updates : मुकेश कुमार ने 14वें ओवर में झटके 2 विकेट

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे अजिंक्य रहाणे को 45 रन के निजी स्कोर पर डेविड वार्नर के हाथों कैच आउट कराया. फिर अगली गेंद पर ही उन्होंने समीर रिजवी को गोल्डन डक पर आउट कर दिया. 14 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (103/5)

22:23 March 31

DC vs CSK Live Updates : 11 ओवर में चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा

दिल्ली कैपिटल्स के स्टार स्पिनर अक्षर पटेल ने 11 ओवर की दूसरी गेंद पर डेरिल मिशेल को 34 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. अक्षर ने रहाणे और मिशेल के बीच चल रही अर्धशतकीय साझेदारी को भी तोड़ने का काम किया. 11 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (78/3)

22:21 March 31

DC vs CSK Live Updates : 10 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (32/2)

चेन्नई सुपर किंग्स को लगे शुरुआती झटकों से रहाणे और मिशेल ने बाहर निकाल लिया है. दोनों अब शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. 10 ओवर तक सीएसके ने 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं. अजिंक्य रहाणे (33) और डेरिल मिशेल (34) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. सीएसके को अब जीत के लिए 60 गेंद में 117 रन चाहिए.

22:02 March 31

DC vs CSK Live Updates : 6 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (32/2)

दिल्ली कैपिटल्स द्वारा दिए गए 192 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही है. पहले पावरप्ले की समाप्ति तक सीएसके ने 2 विकेट खोकर मात्र 32 रन बनाए हैं. अजिंक्य रहाणे (18) और डेरिल मिशेल (7) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.

21:45 March 31

DC vs CSK Live Updates : रचिन रविंद्र 2 रन बनाकर आउट

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने सीएसके को एक और झटका दिया है. तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर खलील ने रचिन रविंद्र (2) को ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों कैच आउट कराया. 3 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (7/2)

21:31 March 31

DC vs CSK Live Updates : रुतुराज गायकवाड़ पहले ओवर में आउट होकर लौटे पवेलियन

चेन्नई सुपर किंग्स की रचिन रविंद्र और रुतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. दिल्ली केपिटल्स की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज खलील अहमद ने फेंका. खलील ने आखिरी गेंद पर रुतुराज (1) को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराकर चेन्नई को पहला झटका दिया. 1 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (3/1)

21:13 March 31

DC vs CSK Live Updates : दिल्ली कैपिटल्स ने सीएसके को दिया 192 रन का लक्ष्य

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन का बड़ा स्कोर बनाया हैं. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (52) और कप्तान ऋषभ पंत (51) ने शानदार अर्धशतक जड़े. पृथ्वी शॉ ने भी 43 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से स्टार तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. मुस्ताफिजुर रहमान और रविंद्र जडेजा को भी 1-1 सफलता हाथ लगी. दिल्ली कैपिटल्स को अब सीजन की पहली जीत दर्ज करने के लिए सीएसके को 192 रन के लक्ष्य से पहले रोकना होगा.

20:25 March 31

DC vs CSK Live Updates : 11वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को लगा दूसरा झटका

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार स्पिनर रविंद्र जड़ेजा ने पृथ्वी शॉ को 43 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे एमएस धोनी के हाथों कैच आउट कराया. जल्दी दो विकेट लेकर चेन्नई ने मैच में वापसी की है. 11 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (104/2)

20:23 March 31

DC vs CSK Live Updates : 10 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (95/1)

दिल्ली कैपिटल्स ने 10 ओवर तक शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर ने अपनी टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई. दिल्ली कैपिटल्स ने 10 ओवर की समाप्ति तक 1 विकेट गंवाकर 95 रन बना लिए हैं. पृथ्वी शॉ (36) और ऋषभ पंत (1) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

20:20 March 31

DC vs CSK Live Updates : डेविड वार्नर ने 52 रन बनाकर आउट

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर तूफानी बल्लेबाजी कर रहे डेविड वार्नर को 52 रन के निजी स्कोर पर मथीशा पथिराना के हाथों कैच आउट कराया. पथिराना ने अपनी दाएं ओर हवा में डाइव लगाकर एक हाथ से हैरतअंगैज कैच पकड़कर वार्नर की पारी का अंत किया.

20:16 March 31

DC vs CSK Live Updates : डेविड वार्नर ने जड़ा शानदार अर्धशतक

दिल्ली कैपिटल्स के दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 32 गेंद में जड़ा अर्धशतक. अपनी इस पारी में वार्नर अभी तक 5 चौके और 3 छक्के जड़ चुके हैं. वार्नर सीएसके के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

19:57 March 31

DC vs CSK Live Updates : 6 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (62/0)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को सलामी जोड़ी ने तूफानी शुरुआत दिलाई है. पहले पावरप्ले की समाप्ति तक दिल्ली कैपिटल्स ने बिना कोई विकेट गंवाए 64 रन बना लिए हैं. डेविड वार्नर (35) और पृथ्वी शॉ (24) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

19:30 March 31

DC vs CSK Live Updates : दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी शुरू

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने फेंका. 1 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (7/0)

19:07 March 31

DC vs CSK Live Updates : चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान.
इंपैक्ट प्लेयर्स : शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, मोइन अली, मिशेल सेंटनर

19:07 March 31

DC vs CSK Live Updates : दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद.
इंपैक्ट प्लेयर्स : सुमित कुमार, कुमार कुशाग्र, रसिख डार सलाम, प्रवीण दुबे, जेक फ्रेजर-मैकगर्क

19:00 March 31

DC vs CSK Live Updates : दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

18:09 March 31

Delhi Capitals vs Chennai Super Kings IPL 2024 Live Score

विशाखापट्टनम : दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच विशाखापट्टनम में आईपीएल 2024 का 13वां मैच खेला जा रहा है. आज सुपर संडे को आईपीएल का डबल हेडर है. दिल्ली कैपिटल्स अपने दूसरे होम ग्राउंड पर आज जीत का खाता खोलने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक अपने दोनों मैच गंवाए हैं, और अंक तालीका में वो नीचे से दूसरे स्थान पर है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स दोनों मैचों में जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर काबिज है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से सीएसके ने 19 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को 10 मैचों में जीत हासिल हुई है. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिखले 5 मुकाबलों की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स का दबदबा रहा है. सीएसके ने 4 मैच जीते हैं. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को सिर्फ 1 मैच में जीत नसीब हुई है. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.

Last Updated : Apr 1, 2024, 1:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.