नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. वॉर्नर ने संन्यास का ऐलान ऑस्ट्रेलिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अंत के साथ कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों 24 रनों से सोमवार को हार मिली, इसके बाद मंगलवार को अफगानिस्तान ने 8 रनों से बांग्लादेश को हरा दिया और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर कर दिया.
With David Warner's departure from international cricket, an illustrious career comes to an end 👏https://t.co/PqTbJz88H4
— ICC (@ICC) June 25, 2024
डेविड वॉर्नर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
अफगानिस्तान की जीत तुरंत बाद और टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होते ही ऑस्ट्रेलिया के इस खतरनाक बल्लेबाज ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. वॉर्नर डेविड ने अपने 15 साल का अंतरराष्ट्रीय करियर को खत्म कर दिया है. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना आखिरी वनडे मैच खेला था. इसके बाद जनवरी 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. अब उन्होंने भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने टी20 करियर का अंतिम मैच भी खेल लिया है.
David Warner has retired from international cricket.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 25, 2024
- A legendary career comes to an end, Thank You Davey! ❤️ pic.twitter.com/ny4SUiWivG
डेविड वॉर्नर का शानदार करियर
डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड ने 2009 में टी20 फॉर्मेट से ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने 11 जनवरी 2009 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच खेला था. इसके बाद वॉर्नर ने 18 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया. डेविड वॉर्नर ने 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिसबेन में अपना डेब्यू किया.
- टेस्ट : 112 मैचों में 8786 रन बनाए (अर्धशतक 37 / शतक 26)
- वनडे : 161 मैचों में 6932 रन बनाए (अर्धशतक 33 / शतक 22)
- टी20 : 110 मैचों में 3277 रन बनाए (अर्धशतक 28 / शतक 1)