हैदराबाद : आईपीएल 2024 का 34वां मुकाबला चेन्नई बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में लखनऊ ने शानदार जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही लखनऊ चार जीत के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. लखनऊ की इस जीत में क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल ने शानदार ओपनिंग साझेदारी कर अर्धशतकीय पारी खेली. केएल राहुल को उनके प्रदर्शन के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया.
जानिए मैच को टॉप मोमेंट्स
धोनी के 101 मीटर के छक्के पर झूम उठे दर्शक
इस मुकाबले में पूर्व कप्तान एम एस धोनी को बल्लेबाजी करने का मौका मिला, और इस बार भी उन्होंने अपने फैंस और दर्शकों को निराश नहीं किया. धोनी ने 9 गेंदों में 28 रन की ताबडतोड़ पारी खेली जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे. धोनी ने इस मैच में ही 101 मीटर का छक्का लगाया. 20 औवर में यश ठाकुर की फुल लेंथ गेंद पर धोनी ने लॉन्ग ऑन पर शानदार छक्का लगाया.
जडेजा का फ्लाइंग कैच हुआ वायरल
भारतीय टीम में जब टॉप फील्डरों की बात होती है तो जडेजा का जिक्र न हो ऐसा हो नहीं सकता. आईपीएले में चेन्नई की तरफ से खेल रहे रविंद्र जडेजा ने पहले तो अपनी टीम की मुश्किल स्थिति में अर्धशतकीय पारी खेली उसके बाद केएल राहुल का शानदार कैच पकड़ा. 18वें ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ गेंद पर कट शॉट खेला जिसको रविंद्र जडेजा ने शानदार डाई लगाकर कैच में बदल दिया. राहुल मे 53 गेंदों में 82 रन बनाए.
केएल राहुल ने उतारी कैप
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया. इसमें केएल राहुल मे मैच के बाद धोनी से हाथ मिलाते हुए सम्मान में अपनी कैप उतार दी. जिसको फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इसके बाद केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां भी बटोरी.
राहुल डी कॉक की 121 रन की साझेदारी
चेन्नई के दिए गए 176 रन के लक्ष्या का पीछा करने उतरी लखनऊ को बेहद शानदार शुरुआत मिली. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल के बीच शानदार 121 रन की साझेदारी हुई. लखनऊ का पहला विकेट 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा. जब डिकॉक 43 गेंदों में 54 रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान का शिकार हो गए.
रिकॉर्ड्स
धोनी बतौर विकेटकीपर 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज
चेन्नई के विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी के आईपीएल में 5000 रन भी पूरे हो चुके हैं. आईपीएल में विकेटकीपर के तौर पर 5000 रन बनाने वाले धोनी पहले बल्लेबाज है. उनके बाद दिनेश कार्तिक हैं जिन्होंने विकेटकीपर के तौर पर अब तक 4363 रन बनाए हैं.
राहुल ने बतौर विकेटकीपर 25वीं बार जड़ा अर्धशतक
लखनऊ के कप्तान और विकेटकीपर केएल राहुल ने जैसे ही अर्धशतक जड़ा वैसे ही वह विकेटकीपर के रूप में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी हो गए हैं. उन्होंने बतौर विकेटकीपर 25वीं बार अर्धशतक लगाया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड धोनी के नाम था जिन्होंने विकेटकीपर के तौर पर 24 अर्धशतक लगाए हैं.