ETV Bharat / sports

CSK vs LSG : स्टोइनिस ने शतक जड़कर चेन्नई के जबड़े से छीनी जीत, लखनऊ ने लगातार दूसरे मैच में सीएसके को हराया - IPL 2024 - IPL 2024

CSK vs LSG IPL 2024 LIVE MATCH UPDATES
CSK vs LSG IPL 2024 LIVE MATCH UPDATES
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 23, 2024, 6:59 PM IST

Updated : Apr 24, 2024, 9:12 AM IST

01:13 April 24

CSK vs LSG : मार्कस स्टोइनिस रहे जीत के हीरो

लखनऊ सुपर जायंटस की इस अविश्वसनीय जीत के हीरो दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस रहे, जिन्होंने अकेले के दम पर जीत लखनऊ की झोली में डाल दी. स्टोइनिस ने मात्र 63 गेंद में 13 चौके और 6 छक्कों की बदौलत 124 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. स्टोइनिस के इस मैच जीताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार के लिए चुना गया.

01:01 April 24

CSK vs LSG : लखनऊ की 6 विकेट से धमाकेदार जीत

लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोमांचक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर में 2 विकेट से हराया. लखनऊ की चेन्नई के खिलाफ यह लगातार दूसरी जीत है, इससे पहले अपने होम ग्राउन्ड पर खेलते हुए लखनऊ ने चेन्नई को 8 विकेट से मात दी थी. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ को 211 रन का विशाल टारगेट दिया. जिसके जवाब में लखनऊ ने 3 गेंद शेष रहते 4 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाकर जीत हासिल की. एम ए चिदंबरम स्टेडियम में यह सबसे बड़ा सफल रन चेज है. लखनऊ की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने 63 गेंद में 124 रन की तूफानी शतकीय पारी खेली और चेन्नई के जबड़े से जीत छीन ली. इस जीत के साथ लखनऊ की टीम चेन्नई को पीछे कर प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर आ गई है.

23:01 April 23

CSK vs LSG Live Updates : 16 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (157/3)

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16 ओवर की समाप्ति तक 3 विकेट के नुकसान पर 157 रन बना लिए हैं. मार्कस स्टोइनिस (87) और निकोलस पूरन (34) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. दोनों शानदार बल्लेबाजी कर रहा हैं. लखनऊ को अब जीत के लिए 24 गेंद में 54 रन की दरकार है.

22:31 April 23

CSK vs LSG Live Updates : 11वें ओवर में लखनऊ का तीसरा विकेट गिरा

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर देवदत्त पडिक्कल को 13 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. पथिराना ने अपने पहले ओवर में विकेट चटकाया है.

22:24 April 23

CSK vs LSG Live Updates : 10 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (83/2)

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 ओवर की समाप्ति तक 2 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए हैं. मार्कस स्टोइनिस (52) और देवदत्त पडिक्कल (16) रन बनाकर मैदान पर डटे हुए हैं. दोनों के बीच 33 गेंद में 50 रन की साझेदारी पूरी हो चुकी है. लखनऊ को अब जीत के लिए 60 गेंद में 128 रन चाहिए.

22:23 April 23

CSK vs LSG Live Updates : मार्कस स्टोइनिस ने जड़ा शानदार अर्धशतक

लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार बल्लेबाज मार्कस स्टोनिस ने 26 गेंद का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. इस पारी में वो अब तक 6 चौके और 2 छक्के जड़ चुके हैं.

22:04 April 23

CSK vs LSG Live Updates : 6 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (45/2)

चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा दिए गए 211 रन के विशाल लक्ष्य के जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले पावरप्ले की समाप्ति तक 2 विकेट खोकर 45 रन बना लिए हैं. मार्कस स्टोइनिस (26) और देवदत्त पडिक्कल (2) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. लखनऊ को जीत के लिए अब 84 गेंद में 166 रन चाहिए.

22:01 April 23

CSK vs LSG Live Updates : 5वें ओवर में केएल राहुल हुए आउट

चेन्नई के स्टार तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने 5वें ओवर की चौथी गेंद पर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को 16 रन के निजी स्कोर पर ृतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच आउट कराया. 5 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (33/2)

21:40 April 23

CSK vs LSG Live Updates : क्विंटन डी कॉक पहले ओवर में आउट

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने पहले ओवर में ही लखनऊ को झटका दे दिया. पहले ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने क्विंटन डी कॉक को बिना खाता खोले बोल्ड कर दिया. 1 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (1/1)

21:36 April 23

CSK vs LSG Live Updates : चेन्नई ने लखनऊ को दिया 211 रन का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 210 का विशाल स्कोर बनाया है. कप्तान ऋतुराज ने 60 गेंद में नाबाद 108 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. शिवम दुबे ने भी तूफानी 66 रन बनाए. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से मैट हेनरी, मोहसिन खान और यश ठाकुर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. लखनऊ को अब मैच जीतने के लिए 211 रन के विशाल टारगेट को हासिल करना है.

20:30 April 23

CSK vs LSG Live Updates : रविंद्र जडेजा 16 रन बनाकर लौटे पवेलियन

लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने 12वें ओवर की 5वीं गेंद पर रविंद्र जडेजा को 16 रन के निजी स्कोर पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. 12 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (102/3)

20:19 April 23

CSK vs LSG Live Updates : 10 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (85/2)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 ओवर की समाप्ति तक 2 विकेट के नुकसान पर रन बना लिए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ (58) और रविंद्र जडेजा (14) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. चेन्नई की टीम एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है.

20:15 April 23

CSK vs LSG Live Updates : ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा शानदार अर्धशतक

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 28 गेंद का सामना करते हुए अपना 17वां अर्धशतक पूरा किया. इस पारी में वो अब तक 7 चौके जड़ चुके हैं.

19:56 April 23

CSK vs LSG Live Updates : छठे ओवर में चेन्नई को लगा दूसरा झटका

लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने छठे ओवर की दूसरी गेंद पर डेरिल मिशेल को 11 रन के निजी स्कोर पर दीपक हुडा के हाथों कैच आउट कराया. 6 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (49/2)

19:30 April 23

CSK vs LSG Live Updates : अजिंक्य रहाणे पहले ओवर में आउट

लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने पहले ओवर में ही अपनी टीम की सफलता दिलाई. पहले ओवर की आखिरी गेंद पर हैनरी ने अजिंक्य रहाणे (1) को विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. राहुल ने एक शानदार कैच पकड़कर रहाणे को पवेलियन की राह दिखाई. 1 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (5/1)

19:14 April 23

CSK vs LSG Live Updates : चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11

अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना
इंपैक्ट प्लेयर्स : समीर रिज़वी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर

19:13 April 23

CSK vs LSG Live Updates : लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11

क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर
इंपैक्ट प्लेयर्स : देवदत्त पडिक्कल, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह चरक, मणिमारन सिद्धार्थ

19:00 April 23

CSK vs LSG Live Updates : लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीता टॉस

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

18:40 April 23

CSK vs LSG IPL 2024 LIVE MATCH UPDATES

चेन्नई : लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में आईपीएल 2024 का 39वां मैच खेला जा रहा है. लखनऊ ने अपने होम ग्राउन्ड पर पिछले मुकाबले में चेन्नई को 8 विकेट से मात दी थी. ऐसे में आज चेन्नई अपने होम ग्राउन्ड पर इस हार का बदला लेने के इरादे से आज मैदान पर उतरेगी. दोनों टीमों ने अभी तक 7 मैच खेले हैं और 4-4 जीत के साथ चेन्नई और लखनऊ प्वाइंट्स टेबल में क्रमश: चौथे और 5वें स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड्स की बात करें तो दोनों के बीच अब तक कुल 4 मैच खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ ने 2 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं, चेन्नई को 1 मैच में जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच 1 मैच बेनतीजा रहा है. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.

01:13 April 24

CSK vs LSG : मार्कस स्टोइनिस रहे जीत के हीरो

लखनऊ सुपर जायंटस की इस अविश्वसनीय जीत के हीरो दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस रहे, जिन्होंने अकेले के दम पर जीत लखनऊ की झोली में डाल दी. स्टोइनिस ने मात्र 63 गेंद में 13 चौके और 6 छक्कों की बदौलत 124 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. स्टोइनिस के इस मैच जीताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार के लिए चुना गया.

01:01 April 24

CSK vs LSG : लखनऊ की 6 विकेट से धमाकेदार जीत

लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोमांचक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर में 2 विकेट से हराया. लखनऊ की चेन्नई के खिलाफ यह लगातार दूसरी जीत है, इससे पहले अपने होम ग्राउन्ड पर खेलते हुए लखनऊ ने चेन्नई को 8 विकेट से मात दी थी. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ को 211 रन का विशाल टारगेट दिया. जिसके जवाब में लखनऊ ने 3 गेंद शेष रहते 4 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाकर जीत हासिल की. एम ए चिदंबरम स्टेडियम में यह सबसे बड़ा सफल रन चेज है. लखनऊ की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने 63 गेंद में 124 रन की तूफानी शतकीय पारी खेली और चेन्नई के जबड़े से जीत छीन ली. इस जीत के साथ लखनऊ की टीम चेन्नई को पीछे कर प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर आ गई है.

23:01 April 23

CSK vs LSG Live Updates : 16 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (157/3)

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16 ओवर की समाप्ति तक 3 विकेट के नुकसान पर 157 रन बना लिए हैं. मार्कस स्टोइनिस (87) और निकोलस पूरन (34) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. दोनों शानदार बल्लेबाजी कर रहा हैं. लखनऊ को अब जीत के लिए 24 गेंद में 54 रन की दरकार है.

22:31 April 23

CSK vs LSG Live Updates : 11वें ओवर में लखनऊ का तीसरा विकेट गिरा

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर देवदत्त पडिक्कल को 13 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. पथिराना ने अपने पहले ओवर में विकेट चटकाया है.

22:24 April 23

CSK vs LSG Live Updates : 10 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (83/2)

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 ओवर की समाप्ति तक 2 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए हैं. मार्कस स्टोइनिस (52) और देवदत्त पडिक्कल (16) रन बनाकर मैदान पर डटे हुए हैं. दोनों के बीच 33 गेंद में 50 रन की साझेदारी पूरी हो चुकी है. लखनऊ को अब जीत के लिए 60 गेंद में 128 रन चाहिए.

22:23 April 23

CSK vs LSG Live Updates : मार्कस स्टोइनिस ने जड़ा शानदार अर्धशतक

लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार बल्लेबाज मार्कस स्टोनिस ने 26 गेंद का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. इस पारी में वो अब तक 6 चौके और 2 छक्के जड़ चुके हैं.

22:04 April 23

CSK vs LSG Live Updates : 6 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (45/2)

चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा दिए गए 211 रन के विशाल लक्ष्य के जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले पावरप्ले की समाप्ति तक 2 विकेट खोकर 45 रन बना लिए हैं. मार्कस स्टोइनिस (26) और देवदत्त पडिक्कल (2) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. लखनऊ को जीत के लिए अब 84 गेंद में 166 रन चाहिए.

22:01 April 23

CSK vs LSG Live Updates : 5वें ओवर में केएल राहुल हुए आउट

चेन्नई के स्टार तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने 5वें ओवर की चौथी गेंद पर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को 16 रन के निजी स्कोर पर ृतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच आउट कराया. 5 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (33/2)

21:40 April 23

CSK vs LSG Live Updates : क्विंटन डी कॉक पहले ओवर में आउट

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने पहले ओवर में ही लखनऊ को झटका दे दिया. पहले ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने क्विंटन डी कॉक को बिना खाता खोले बोल्ड कर दिया. 1 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (1/1)

21:36 April 23

CSK vs LSG Live Updates : चेन्नई ने लखनऊ को दिया 211 रन का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 210 का विशाल स्कोर बनाया है. कप्तान ऋतुराज ने 60 गेंद में नाबाद 108 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. शिवम दुबे ने भी तूफानी 66 रन बनाए. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से मैट हेनरी, मोहसिन खान और यश ठाकुर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. लखनऊ को अब मैच जीतने के लिए 211 रन के विशाल टारगेट को हासिल करना है.

20:30 April 23

CSK vs LSG Live Updates : रविंद्र जडेजा 16 रन बनाकर लौटे पवेलियन

लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने 12वें ओवर की 5वीं गेंद पर रविंद्र जडेजा को 16 रन के निजी स्कोर पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. 12 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (102/3)

20:19 April 23

CSK vs LSG Live Updates : 10 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (85/2)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 ओवर की समाप्ति तक 2 विकेट के नुकसान पर रन बना लिए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ (58) और रविंद्र जडेजा (14) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. चेन्नई की टीम एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है.

20:15 April 23

CSK vs LSG Live Updates : ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा शानदार अर्धशतक

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 28 गेंद का सामना करते हुए अपना 17वां अर्धशतक पूरा किया. इस पारी में वो अब तक 7 चौके जड़ चुके हैं.

19:56 April 23

CSK vs LSG Live Updates : छठे ओवर में चेन्नई को लगा दूसरा झटका

लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने छठे ओवर की दूसरी गेंद पर डेरिल मिशेल को 11 रन के निजी स्कोर पर दीपक हुडा के हाथों कैच आउट कराया. 6 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (49/2)

19:30 April 23

CSK vs LSG Live Updates : अजिंक्य रहाणे पहले ओवर में आउट

लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने पहले ओवर में ही अपनी टीम की सफलता दिलाई. पहले ओवर की आखिरी गेंद पर हैनरी ने अजिंक्य रहाणे (1) को विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. राहुल ने एक शानदार कैच पकड़कर रहाणे को पवेलियन की राह दिखाई. 1 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर (5/1)

19:14 April 23

CSK vs LSG Live Updates : चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11

अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना
इंपैक्ट प्लेयर्स : समीर रिज़वी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर

19:13 April 23

CSK vs LSG Live Updates : लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11

क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर
इंपैक्ट प्लेयर्स : देवदत्त पडिक्कल, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह चरक, मणिमारन सिद्धार्थ

19:00 April 23

CSK vs LSG Live Updates : लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीता टॉस

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

18:40 April 23

CSK vs LSG IPL 2024 LIVE MATCH UPDATES

चेन्नई : लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में आईपीएल 2024 का 39वां मैच खेला जा रहा है. लखनऊ ने अपने होम ग्राउन्ड पर पिछले मुकाबले में चेन्नई को 8 विकेट से मात दी थी. ऐसे में आज चेन्नई अपने होम ग्राउन्ड पर इस हार का बदला लेने के इरादे से आज मैदान पर उतरेगी. दोनों टीमों ने अभी तक 7 मैच खेले हैं और 4-4 जीत के साथ चेन्नई और लखनऊ प्वाइंट्स टेबल में क्रमश: चौथे और 5वें स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड्स की बात करें तो दोनों के बीच अब तक कुल 4 मैच खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ ने 2 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं, चेन्नई को 1 मैच में जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच 1 मैच बेनतीजा रहा है. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.

Last Updated : Apr 24, 2024, 9:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.