नई दिल्ली : पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपना YouTube चैनल लॉन्च कर तहलका मचा दिया है. वह दुनिया के सबसे मशहूर लोगों में से एक हैं. वह न केवल अब तक के सबसे महान फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक हैं, बल्कि खेल में अपने समय के दौरान वह एक प्रमुख सेलिब्रिटी भी बन गए हैं.
इसका मतलब है कि उनके नए बनाए गए YouTube चैनल की शुरुआती सफलता को देखकर कोई आश्चर्य नहीं है. अल-नासर फॉरवर्ड सऊदी प्रो लीग में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले खिलाड़ी हैं. वहीं, विज्ञापन और विभिन्न ब्रांडों से पहले से ही रोनाल्डो बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं. अब वह 'UR क्रिस्टियानो' यूट्यूब चैनल के साथ अपनी कमाई में और अधिक वृद्धि करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
The wait is over 👀🎬 My @YouTube channel is finally here! SIUUUbscribe and join me on this new journey: https://t.co/d6RaDnAgEW pic.twitter.com/Yl8TqTQ7C9
— Cristiano Ronaldo (@Cristiano) August 21, 2024
90 मिनट में 1 मिलियन सब्सक्राइबर
दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो के यूट्यूब चैनल को अचानक लॉन्च किया गया और फैंस के देखने के लिए इस पर पहले से ही 12 वीडियो अपलोड किए गए हैं. रोनाल्डो को फुटबॉल के ग्राउंड पर रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जाना जाता है, लेकिन 39 वर्षीय खिलाड़ी ने बुधवार को अपना यूट्बूब चैनल खोला और 90 मिनट के भीतर YouTube पर सबसे तेज 1 मिलियन सब्सक्राइबर पाने का रिकॉर्ड बना डाला.
यूट्यूब से 1 दिन में कितनी हुई रोनाल्डो की कमाई ?
रोनाल्डो अपने नए लॉन्च यूट्यूब चैनल से तगड़ी कमाई करने वाले हैं. अगर आपके मन में ये सवाल है कि रोनाल्डो एक वीडियो से कितने पैसे कमा रहे हैं तो चलिए आपको देते हैं इस सवाल का जवाब.
A present for my family ❤️ Thank you to all the SIUUUbscribers! ➡️ https://t.co/d6RaDnAgEW pic.twitter.com/keWtHU64d7
— Cristiano Ronaldo (@Cristiano) August 21, 2024
रोनाल्डो अब तक अपने चैनल पर 19 वीडियो अपलोड कर चुके हैं. इन वीडियोज पर अब तक करीब 60 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. थिंकफिक की रिपोर्ट के मुताबिक, एक यूट्यूबर की 1 मिलियन व्यूज पर करीब 6000 डॉलर तक कमाई होती है. ऐसे में रोनाल्डो अब तक यूट्यूब से करीब 3,60,000 डॉलर (करीब 3 करोड़ 2 लाख भारतीय रुपये) तक कमा चुके हैं. रोनाल्डो की कमाई का यह आंकड़ा हर घंटे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है.
सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट
बता दें कि कुल कमाई के मामले में भी रोनाल्डो काफी आगे हैं. वह दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट हैं. साथ ही वह 1 बिलियन डॉलर से अधिक कमाने वाले पहले फुटबॉल खिलाड़ी भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोनाल्डो की कुल संपत्ति $800 मिलियन से $950 मिलियन के बीच होने का अनुमान है.