नई दिल्ली: नई दिल्ली: पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गुरुवार को लिस्बन में क्रोएशिया के खिलाफ यूईएफए नेशंस लीग के ग्रुप स्टेज मैच में इतिहास रच दिया. इस मैच में रोनाल्डो ने अपने करियर का 900वां गोल किया. इस बड़ी उपलब्धि के साथ वो फुटबॉल के इतिहास में 900 या उससे अधिक गोल करने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं.
रोनाल्डो ने मनाया जश्न
इस मैच में पुर्तगाल ने क्रोएशिया को 2-1 से हरा दिया. मैच के दौरान जब रोनाल्डो ने गोल किया तो इसके बाद वो भावुक हो गए और कोने की ओर दौड़े और अपने हाथों को अपने चेहरे पर रखकर और जमीन पर गिरकर गोल का जश्न मनाया. इस दौरान मैदान पर उनके नाम को शोर सुना जा सकता था.
पुर्तगाल के लिए 39 वर्षीय खिलाड़ी का 131वां गोल था. इसके साथ ही उनके नाम सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने का रिकॉर्ड और भी मजबत हो गया है. पुर्तगाल के कप्तान के नाम पहले से ही दुनिया भर के क्लबों के लिए खेलते हुए 769 गोल हैं. उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेसी के नाम दूसरे सबसे ज्यादा 842 गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. जबकि ब्राज़ील के दिग्गज पेले 765 गोल के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं.
I dreamed of this, and I have more dreams. Thank you all! pic.twitter.com/2SS3ZoG2Gl
— Cristiano Ronaldo (@Cristiano) September 5, 2024
एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार मैच के बाद रोनाल्डो ने कहा, 'यह बहुत मायने रखता है. यह एक ऐसा मील का पत्थर था जिसे मैं लंबे समय से हासिल करना चाहता था. मुझे पता था कि मैं इस संख्या तक पहुंच जाऊंगा क्योंकि जैसे-जैसे मैं खेलता रहूंगा, यह स्वाभाविक रूप से होता जाएगा. यह भावनात्मक था क्योंकि यह एक मील का पत्थर है. लेकिन केवल मैं और मेरे आस-पास के लोग जानते हैं कि हर दिन काम करना, शारीरिक और मनोवैज्ञानिक रूप से फिट रहना और 900 गोल करना कितना कठिन है'.
आपको बता दें कि रोनाल्डो ने हाल ही में अपना नया YouTube चैनल लॉन्च किया था, जिस पर देखते ही देखते 1 मिलियन सब्सक्राइबर हो गए. वो आए दिन कोई न कोई बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं.