ETV Bharat / sports

14 महीने बाद मैदान पर लौट रहे ऋषभ पंत, परिवार ने बताई COME BACK की कहानी - Rishabh Pant Comeback story

cricketer Rishabh Pant Comeback, Rishabh Pant Comeback story, Rishabh Pant road accident ऋषभ पंत 14 महीने बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं. ऋषभ पंत आईपीएल में खेलेंगे. ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये थे. जिससे रिकवर होने में ऋषभ पंत को 14 महीने का वक्त लग गया. ऋषभ पंत के परिवार ने उनके COME BACK की कहानी बताई.

Rishabh Pant Comeback story
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 16, 2024, 9:59 PM IST

Updated : Mar 16, 2024, 10:40 PM IST

देहरादून: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज क्रिकेटर ऋषभ पंत को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई करेंगें. सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने के बाद भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत 14 महीने बाद कम बैक करेंगे.

3 दिसंबर 2022 को सड़क हादसे का शिकार हुये ऋषभ पंत: 3 दिसंबर 2022 को भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली से अपने रुड़की स्थित घर की ओर आ रहे थे. तभी सुबह-सुबह उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. यह सड़क हादसा इतना भीषण था की ऋषभ पंत की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. इस सड़क हादसे में ऋषभ पंत बुरी तरह से घायल हो गए. उनके पैर में इतनी गंभीर चोट लगी कि उन्हें रिकवर करने में लगभग 14 महीने का वक्त लग गया. ऋषभ पंत को जानने वाले और उनके साथ खेलने वाले खिलाड़ियों ने उस वक्त यह सोच लिया था की लगभग 2 से 3 साल बाद ऋषभ पंत मैदान में वापसी कर पाएंगे, मगर ऋषभ पंत ने इच्छा शक्ति और आत्म बल के दम पर 14 महीने बाद एक बार फिर से मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि आईपीएल के बाद वह अमेरिका में होने वाले टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं.

Rishabh Pant Comeback story
3 दिसंबर 2022 को सड़क हादसे का शिकार हुये ऋषभ पंत

उत्तराखंड के रहने वाले हैं ऋषभ पंत: ऋषभ पंत उत्तराखंड के रुड़की शहर से ताल्लुक रखते हैं. यहीं पर उनका जन्म हुआ. आज भी परिवार के साथ वह रुड़की में ही रहते हैं. सड़क हादसे के बाद वह मुंबई और दिल्ली के साथ साथ एनसीए में समय बिता रहे थे. अब बीसीसीआई ने पंत को आईपीएल खेलने की इजाजत दी है. जिसके बाद उनके फैंस बेहद खुश हैं. सबसे ज्यादा खुश ऋषभ पंत के परिजन और उनके साथ खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी ऋषभ पंत का साथ नहीं छोड़ा.

दून मैक्स, मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुआ पंत का इलाज: ऋषभ पंत को इतने महीना तक मैदान से अगर दूर रहना पड़ा तो वह इसलिए क्योंकि उनके शरीर में कई जगहों पर गंभीर चोट थी. यह हादसा 3 दिसंबर 2022 को सुबह लगभग 5:30 हुआ. रुड़की के पास मोहम्मदपुर जाट के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर उछलती हुई दूसरी तरफ जा पहुंची. जिस वक्त यह सड़क दुर्घटना हुई तब वक्त ऋषभ पंत गाड़ी में अकेले थे. इस हादसे में न केवल गाड़ी पूरी तरह से खत्म हो गई बल्कि डिवाइडर का नामोनिशान तक मिट गया. स्थानीय लोगों ने उन्हें मुश्किल से बाहर निकाला. दो युवकों की मदद से पंत को रुड़की के अस्पताल में लगभग सुबह 6:00 बजे भर्ती करवाया गया. डॉक्टर ने पाया कि उनके सिर और पैर में गंभीर चोटें हैं. इसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उनका इलाज किया. लंबे इलाज के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल रेफर कर दिया गया.

Rishabh Pant Comeback story
कमबैक की तैयारी करते ऋषभ पंत

ऋषभ पंत के फिट होने की खबर से झूमे परिजन: 13 महीने मैदान से दूर रहने वाले ऋषभ पंत को लेकर ईटीवी भारत ने उनके परिवार के लोगों के साथ-साथ उनके दोस्त और उनके कोच से बातचीत की. रुड़की में पहली क्लास से सीनियर क्लास तक उनको निखारने और कोचिंग देने वाले अवतार सिंह कहते हैं जब बीसीसीआई की यह खबर मेरे पास आई कि उन्होंने ऋषभ पंत को खेलने के लिए हरी झंडी देते हुए फिट बता दिया है उसे वक्त मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था. उन्होंने कहा मैं ऋषभ पंत को तब से जानता हूं जब वह एलकेजी में पढ़ता था. जिस वक्त उसका एक्सीडेंट हुआ तब लोग तरह-तरह की बात कर रहे थे, लेकिन मुझे यह पूरा विश्वास था कि ऋषभ पंत वापसी करेंगे. उन्होंने कहा जिस दिन ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ उसी दिन मैं सुबह 6 बजे रुड़की के अस्पताल में पहुंच गया था. वहां पर मौजूद डॉक्टर ने बताया कि पंत के लिगामेंट और दूसरे जगह पर फैक्चर हैं. अगर ऋषभ पंत इन चोटों को देखकर घबराए नहीं तो वह जल्द ही रिकवर कर जाएंगे. उन्होंने बताया उम्र कम होने की वजह से रिकवरी रेट बेहतर रहेगा. डॉक्टर की इस बात को सुनकर मैं सुनिश्चित हो गया था कि ऋषभ पंत जल्द ही मैदान में वापसी करेंगे. उन्होंने कहा 13 महीनों का ये समय बेहद ही चुनौती पूर्ण था. वह कहते हैं इस दौरान उनकी मां ने ऋषभ का कितना साथ दिया है यह कोई नहीं जानता. बहन और मां के साथ-साथ टीम के कुछ खिलाड़ी उनको हमेशा मोटिवेट किया.

Rishabh Pant Comeback story
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत

पंत के कोच ने सुनाय ऋषभ की दिलेरी का किस्सा: अवतार सिंह कहते हैं जब-जब ऋषभ पंत की चोट लगी हुई तस्वीर मेरे मोबाइल या टीवी पर दिखती थी तो मुझे रोना आता था. एक पुराने वाक्ये को याद करते हुए उन्होंने बताया मुझे याद है कि जब वह तीसरी क्लास में पढ़ता था तब आर्मी कैंट में आते हुए उसका एक मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट हो गया था. हाथ और पैरों से निकल रहे खून के बावजूद भी वह प्रैक्टिस सेशन का हिस्सा बना. बाद में हमने उसकी ड्रेसिंग करवाई. तब मुझे लगा यह लड़का 2 से 3 दिन अब छुट्टी करेगा, लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. अगले दिन उसके हाथ और पैर में पट्टी बंधी हुई थी. वह मैदान पर था.

अवतार सिंह बताते हैं सातवीं क्लास और आठवीं क्लास में वह स्कूल टूर्नामेंट में कई बार मैन ऑफ द मैच बना. शुरू से ही खेलने की ललक उसके अंदर थी. जब वह 12 और 13 साल का लड़का था तब सीनियर खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस करता था. आज मुझे बेहद खुशी है कि वह आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद जल्द ही भारतीय टीम का हिस्सा बन जाएगा. अवतार सिंह कहते हैं यह ऋषभ पंत की मां का ही आशीर्वाद है कि वह इस आईपीएल में एक बार फिर से दिल्ली के लिए खेलता हुआ दिखाई देगा.

Rishabh Pant Comeback story
ऋषभ पंत COME BACK की कहानी

ऋषभ पंत की मां ने किया फैन्स का शुक्रिया: ऋषभ पंत की मां सरोज पंत अपने बेटे के इस पूरे स्ट्रगल पर ज्यादा कुछ नहीं कहती. वे कहती हैं एक मां होने के नाते आप यह समझ सकते हैं कि बेटा इतनी गंभीर लड़ाई लड़के एक बार फिर से मैदान में आ रहा है, मेरे लिए वह सबसे बड़ा दिन होगा जब वह दोबारा से मैदान में उतरकर क्रिकेट खेलेगा. उन्होंने कहा मैं बेहद खुश हूं.ऋषभ की मां उनके तमाम फैन का शुक्रिया अदा करती हैं. टीम के खिलाड़ियों का भी शुक्रिया अदा करते हुए कहती हैं कि यह दौर बहुत मुश्किल था, लेकिन सबके साथ और विश्वास ने ऋषभ को मजबूती के साथ खड़ा किया है.

Rishabh Pant Comeback story
परिवार ने बताई COME BACK की कहानी

पंत मैदान, खेल, क्रिकेट की करता था बात: ऋषभ पंत को बेहद करीब से जानने वाले उमेश कुमार शर्मा कहते हैं मैं एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत से लगभग 15 से 17 बार मिला हूं. मुंबई में उनका इलाज कर रहे डॉक्टर पारदिवाला से भी उनकी हर एक अपडेट के बारे में बातचीत करता रहा हूं. शुरुआत में परिवार बेहद घबरा गया था. मैं खुद उसकी हालत को देखकर चिंतित था.

Rishabh Pant Comeback story
परिवार ने बताई COME BACK की कहानी

ऋषभ पंत को मैं कई सालों से जानता हूं. वह मेरे परिवार का हिस्सा है. रुड़की से लेकर देहरादून और उसके बाद मुंबई के अस्पताल में मैं लगातार उनके संपर्क में था. उन्होंने कहा जिस तरह से ऋषभ पंत ने रिकवर किया है वह काबिले तारीफ है. कभी भी उसने कोई नेगेटिव बात नहीं की. हमेशा पंत मैदान, खेल, क्रिकेट की बात ही करता था. वह भगवान को इतना मानता है कि जैसे ही उसको लगा कि अब वह चलने फिरने में बिल्कुल फिट है वैसे ही उसने भगवान बदरीनाथ धाम में जाने का मन बनाया. मैंने भी जरा देरी न करते हुए उसके साथ चलने का प्लान बनाया. 2023 अक्टूबर महीने में बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन करने के बाद वापस अपने घर लौट गया. उन्होंने कहा अब ऋषभ पंत बिल्कुल फिट हैं. जल्द ही आईपीएल से पहले उससे मुलाकात होगी.

Rishabh Pant Comeback story
परिवार ने बताई COME BACK की कहानी

ऋषभ पंत का मां ने रातों में जगकर की देखभाल: परिवार के स्ट्रगल के बारे में पूछने पर उमेश बताते हैं आप इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकते की पंत के परिवार के ऊपर क्या बीती है. हमने उन्हें करीब से देखा है. 2017 में अपने पिता को खोने वाले पंत अपने परिवार को यह जरा भी महसूस नहीं करवाना चाहते थे कि उनको इतनी बड़ी चोट लगी है. यही वजह है कि वह इतने दर्द में होने के बावजूद भी जब अपनी मां, बहन से मिले तो खुश होतर मिले. उन्हें पता था अगर वह परेशान रहेंगे तो उनकी मां परेशान रहेगी. उमेश कहते हैं कि उनकी मां इस दौरान कई रात तक ऋषभ पंत के पास बैठी रहती थी. वह ऋषभ पंत का ठीक वैसे ही ख्याल रख रही थी जैसे एक पैदा हुए बच्चे का उसकी मां ख्याल रखती है.

Rishabh Pant Comeback story
ऋषभ पंत के साथ उमेश कुमार

ऋषभ पंत का करियर: बता दें ऋषभ पंत ने अब तक 33 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 2271 रन बनाए हैं. जिसमें पांच शतक शामिल है. उन्होंने 30 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें ऋषभ पंत ने 865 रन बनाये हैं. जिसमे एक 1 शतक भी शामिल है. इसके साथ ही पंत ने 66 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 987 रन, 3 फिफ्टी बनाई हैं.

आईपीएल 2024 में खेलेंगे ऋषभ पंत, टीम इंडिया में कमबैक को लेकर भी बड़ा अपडेट आया सामने

पढे़ं-आईपीएल में वापसी पर पंत ने कहा, ऐसा लग रहा है जैसे फिर से पदार्पण करने जा रहा हूं

पढ़ें-Rishabh Pant Love Story: एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत का ईशा ने रखा पल-पल ख्याल, फैंस तक पहुंचाया हर अपडेट!

पढे़ं- Happy Birthday Rishabh Pant: भाई के जन्मदिन पर बहन ने शेयर की खूबसूरत फोटो, ऋषभ पंत को बताया बैकबोन

देहरादून: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज क्रिकेटर ऋषभ पंत को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई करेंगें. सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने के बाद भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत 14 महीने बाद कम बैक करेंगे.

3 दिसंबर 2022 को सड़क हादसे का शिकार हुये ऋषभ पंत: 3 दिसंबर 2022 को भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली से अपने रुड़की स्थित घर की ओर आ रहे थे. तभी सुबह-सुबह उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. यह सड़क हादसा इतना भीषण था की ऋषभ पंत की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. इस सड़क हादसे में ऋषभ पंत बुरी तरह से घायल हो गए. उनके पैर में इतनी गंभीर चोट लगी कि उन्हें रिकवर करने में लगभग 14 महीने का वक्त लग गया. ऋषभ पंत को जानने वाले और उनके साथ खेलने वाले खिलाड़ियों ने उस वक्त यह सोच लिया था की लगभग 2 से 3 साल बाद ऋषभ पंत मैदान में वापसी कर पाएंगे, मगर ऋषभ पंत ने इच्छा शक्ति और आत्म बल के दम पर 14 महीने बाद एक बार फिर से मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि आईपीएल के बाद वह अमेरिका में होने वाले टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं.

Rishabh Pant Comeback story
3 दिसंबर 2022 को सड़क हादसे का शिकार हुये ऋषभ पंत

उत्तराखंड के रहने वाले हैं ऋषभ पंत: ऋषभ पंत उत्तराखंड के रुड़की शहर से ताल्लुक रखते हैं. यहीं पर उनका जन्म हुआ. आज भी परिवार के साथ वह रुड़की में ही रहते हैं. सड़क हादसे के बाद वह मुंबई और दिल्ली के साथ साथ एनसीए में समय बिता रहे थे. अब बीसीसीआई ने पंत को आईपीएल खेलने की इजाजत दी है. जिसके बाद उनके फैंस बेहद खुश हैं. सबसे ज्यादा खुश ऋषभ पंत के परिजन और उनके साथ खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी ऋषभ पंत का साथ नहीं छोड़ा.

दून मैक्स, मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुआ पंत का इलाज: ऋषभ पंत को इतने महीना तक मैदान से अगर दूर रहना पड़ा तो वह इसलिए क्योंकि उनके शरीर में कई जगहों पर गंभीर चोट थी. यह हादसा 3 दिसंबर 2022 को सुबह लगभग 5:30 हुआ. रुड़की के पास मोहम्मदपुर जाट के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर उछलती हुई दूसरी तरफ जा पहुंची. जिस वक्त यह सड़क दुर्घटना हुई तब वक्त ऋषभ पंत गाड़ी में अकेले थे. इस हादसे में न केवल गाड़ी पूरी तरह से खत्म हो गई बल्कि डिवाइडर का नामोनिशान तक मिट गया. स्थानीय लोगों ने उन्हें मुश्किल से बाहर निकाला. दो युवकों की मदद से पंत को रुड़की के अस्पताल में लगभग सुबह 6:00 बजे भर्ती करवाया गया. डॉक्टर ने पाया कि उनके सिर और पैर में गंभीर चोटें हैं. इसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उनका इलाज किया. लंबे इलाज के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल रेफर कर दिया गया.

Rishabh Pant Comeback story
कमबैक की तैयारी करते ऋषभ पंत

ऋषभ पंत के फिट होने की खबर से झूमे परिजन: 13 महीने मैदान से दूर रहने वाले ऋषभ पंत को लेकर ईटीवी भारत ने उनके परिवार के लोगों के साथ-साथ उनके दोस्त और उनके कोच से बातचीत की. रुड़की में पहली क्लास से सीनियर क्लास तक उनको निखारने और कोचिंग देने वाले अवतार सिंह कहते हैं जब बीसीसीआई की यह खबर मेरे पास आई कि उन्होंने ऋषभ पंत को खेलने के लिए हरी झंडी देते हुए फिट बता दिया है उसे वक्त मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था. उन्होंने कहा मैं ऋषभ पंत को तब से जानता हूं जब वह एलकेजी में पढ़ता था. जिस वक्त उसका एक्सीडेंट हुआ तब लोग तरह-तरह की बात कर रहे थे, लेकिन मुझे यह पूरा विश्वास था कि ऋषभ पंत वापसी करेंगे. उन्होंने कहा जिस दिन ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ उसी दिन मैं सुबह 6 बजे रुड़की के अस्पताल में पहुंच गया था. वहां पर मौजूद डॉक्टर ने बताया कि पंत के लिगामेंट और दूसरे जगह पर फैक्चर हैं. अगर ऋषभ पंत इन चोटों को देखकर घबराए नहीं तो वह जल्द ही रिकवर कर जाएंगे. उन्होंने बताया उम्र कम होने की वजह से रिकवरी रेट बेहतर रहेगा. डॉक्टर की इस बात को सुनकर मैं सुनिश्चित हो गया था कि ऋषभ पंत जल्द ही मैदान में वापसी करेंगे. उन्होंने कहा 13 महीनों का ये समय बेहद ही चुनौती पूर्ण था. वह कहते हैं इस दौरान उनकी मां ने ऋषभ का कितना साथ दिया है यह कोई नहीं जानता. बहन और मां के साथ-साथ टीम के कुछ खिलाड़ी उनको हमेशा मोटिवेट किया.

Rishabh Pant Comeback story
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत

पंत के कोच ने सुनाय ऋषभ की दिलेरी का किस्सा: अवतार सिंह कहते हैं जब-जब ऋषभ पंत की चोट लगी हुई तस्वीर मेरे मोबाइल या टीवी पर दिखती थी तो मुझे रोना आता था. एक पुराने वाक्ये को याद करते हुए उन्होंने बताया मुझे याद है कि जब वह तीसरी क्लास में पढ़ता था तब आर्मी कैंट में आते हुए उसका एक मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट हो गया था. हाथ और पैरों से निकल रहे खून के बावजूद भी वह प्रैक्टिस सेशन का हिस्सा बना. बाद में हमने उसकी ड्रेसिंग करवाई. तब मुझे लगा यह लड़का 2 से 3 दिन अब छुट्टी करेगा, लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. अगले दिन उसके हाथ और पैर में पट्टी बंधी हुई थी. वह मैदान पर था.

अवतार सिंह बताते हैं सातवीं क्लास और आठवीं क्लास में वह स्कूल टूर्नामेंट में कई बार मैन ऑफ द मैच बना. शुरू से ही खेलने की ललक उसके अंदर थी. जब वह 12 और 13 साल का लड़का था तब सीनियर खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस करता था. आज मुझे बेहद खुशी है कि वह आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद जल्द ही भारतीय टीम का हिस्सा बन जाएगा. अवतार सिंह कहते हैं यह ऋषभ पंत की मां का ही आशीर्वाद है कि वह इस आईपीएल में एक बार फिर से दिल्ली के लिए खेलता हुआ दिखाई देगा.

Rishabh Pant Comeback story
ऋषभ पंत COME BACK की कहानी

ऋषभ पंत की मां ने किया फैन्स का शुक्रिया: ऋषभ पंत की मां सरोज पंत अपने बेटे के इस पूरे स्ट्रगल पर ज्यादा कुछ नहीं कहती. वे कहती हैं एक मां होने के नाते आप यह समझ सकते हैं कि बेटा इतनी गंभीर लड़ाई लड़के एक बार फिर से मैदान में आ रहा है, मेरे लिए वह सबसे बड़ा दिन होगा जब वह दोबारा से मैदान में उतरकर क्रिकेट खेलेगा. उन्होंने कहा मैं बेहद खुश हूं.ऋषभ की मां उनके तमाम फैन का शुक्रिया अदा करती हैं. टीम के खिलाड़ियों का भी शुक्रिया अदा करते हुए कहती हैं कि यह दौर बहुत मुश्किल था, लेकिन सबके साथ और विश्वास ने ऋषभ को मजबूती के साथ खड़ा किया है.

Rishabh Pant Comeback story
परिवार ने बताई COME BACK की कहानी

पंत मैदान, खेल, क्रिकेट की करता था बात: ऋषभ पंत को बेहद करीब से जानने वाले उमेश कुमार शर्मा कहते हैं मैं एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत से लगभग 15 से 17 बार मिला हूं. मुंबई में उनका इलाज कर रहे डॉक्टर पारदिवाला से भी उनकी हर एक अपडेट के बारे में बातचीत करता रहा हूं. शुरुआत में परिवार बेहद घबरा गया था. मैं खुद उसकी हालत को देखकर चिंतित था.

Rishabh Pant Comeback story
परिवार ने बताई COME BACK की कहानी

ऋषभ पंत को मैं कई सालों से जानता हूं. वह मेरे परिवार का हिस्सा है. रुड़की से लेकर देहरादून और उसके बाद मुंबई के अस्पताल में मैं लगातार उनके संपर्क में था. उन्होंने कहा जिस तरह से ऋषभ पंत ने रिकवर किया है वह काबिले तारीफ है. कभी भी उसने कोई नेगेटिव बात नहीं की. हमेशा पंत मैदान, खेल, क्रिकेट की बात ही करता था. वह भगवान को इतना मानता है कि जैसे ही उसको लगा कि अब वह चलने फिरने में बिल्कुल फिट है वैसे ही उसने भगवान बदरीनाथ धाम में जाने का मन बनाया. मैंने भी जरा देरी न करते हुए उसके साथ चलने का प्लान बनाया. 2023 अक्टूबर महीने में बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन करने के बाद वापस अपने घर लौट गया. उन्होंने कहा अब ऋषभ पंत बिल्कुल फिट हैं. जल्द ही आईपीएल से पहले उससे मुलाकात होगी.

Rishabh Pant Comeback story
परिवार ने बताई COME BACK की कहानी

ऋषभ पंत का मां ने रातों में जगकर की देखभाल: परिवार के स्ट्रगल के बारे में पूछने पर उमेश बताते हैं आप इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकते की पंत के परिवार के ऊपर क्या बीती है. हमने उन्हें करीब से देखा है. 2017 में अपने पिता को खोने वाले पंत अपने परिवार को यह जरा भी महसूस नहीं करवाना चाहते थे कि उनको इतनी बड़ी चोट लगी है. यही वजह है कि वह इतने दर्द में होने के बावजूद भी जब अपनी मां, बहन से मिले तो खुश होतर मिले. उन्हें पता था अगर वह परेशान रहेंगे तो उनकी मां परेशान रहेगी. उमेश कहते हैं कि उनकी मां इस दौरान कई रात तक ऋषभ पंत के पास बैठी रहती थी. वह ऋषभ पंत का ठीक वैसे ही ख्याल रख रही थी जैसे एक पैदा हुए बच्चे का उसकी मां ख्याल रखती है.

Rishabh Pant Comeback story
ऋषभ पंत के साथ उमेश कुमार

ऋषभ पंत का करियर: बता दें ऋषभ पंत ने अब तक 33 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 2271 रन बनाए हैं. जिसमें पांच शतक शामिल है. उन्होंने 30 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें ऋषभ पंत ने 865 रन बनाये हैं. जिसमे एक 1 शतक भी शामिल है. इसके साथ ही पंत ने 66 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 987 रन, 3 फिफ्टी बनाई हैं.

आईपीएल 2024 में खेलेंगे ऋषभ पंत, टीम इंडिया में कमबैक को लेकर भी बड़ा अपडेट आया सामने

पढे़ं-आईपीएल में वापसी पर पंत ने कहा, ऐसा लग रहा है जैसे फिर से पदार्पण करने जा रहा हूं

पढ़ें-Rishabh Pant Love Story: एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत का ईशा ने रखा पल-पल ख्याल, फैंस तक पहुंचाया हर अपडेट!

पढे़ं- Happy Birthday Rishabh Pant: भाई के जन्मदिन पर बहन ने शेयर की खूबसूरत फोटो, ऋषभ पंत को बताया बैकबोन

Last Updated : Mar 16, 2024, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.