नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर आपने बेहतरी कैच फील्डर्स को पकड़ते हुए देखा होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कैच के बारे में बताने वाले हैं, जो गेंदबाजी के लिए काफी खतरनाक हो सकता था, लेकिन कैरिबियाई फील्डर ने एक अद्भुत कैच पकड़ते हुए बल्लेबाज निकोलस पूरन की मैदान से छुट्टी कर दी. ये पूरा मामला कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का है, जहां से एक बेहतरीन कैच सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस कैच को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.
पूरन का एलन ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच
दरअसल सीपीएल में आज एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन जब बल्लेबाजी करने के लिए आए तो उनके सामने एंटीगुआ के स्पिन गेंदबाज फेबियन एलन गेंदबाजी कर रहे थे.
What a catch by Fabian Allen to dismiss Nicholas Pooran for a golden duck. 🤯pic.twitter.com/wozPkIQLJk
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 6, 2024
पूरन ने एलन के 10वें ओवर की पांचवीं और अपनी पहली ही गेंद पर विकेट के दूसरी ओर पूरी ताकत के साथ एक खतरनाक शॉट लगाया, इस दौरान गेंदबाजी कर रहे एलन की ओर गेंद तेजी से आ रही थी, उन्होंने तेजी से अपनी ओर आ रही गेंद को कैच करने के हाथ ऊपर किए, गेंद उनके हाथ से टकराकर हवा में ऊपर चली गई. इस दौरान वो मैदान पर गिर भी गए लेकिन उन्होंने फिर में एक असंभव दिख रहे कैच को पकड़ लिया.
इस अद्भुत कैच के चलते निकोलस पूरन की पारी पहली ही गेंद पर शून्य के स्कोर पर खत्म हो गई. इस मैच में निकोलस पूरन की टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स 20 ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट खोकर 170 रन बना पाई और मैच 6 रनों से हार गई.