ETV Bharat / sports

कैंडिडेट्स शतरंज में विदित गुजराती ने नाकामुरा को हराया, गुकेश ने प्रगानानंदा को दी मात - CHESS CANDIDATES 2024

विदित गुजराती, डी गुकेश, फैबियानो कारुआना और इयान नेपोम्नियाचची ने शतरंज कैंडिडेट्स के दूसरे दौर में जीत हासिल की. भारत के गुकेश ने हमवतन प्रगानानंदा को हराकर सभी को चौंकाया. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By PTI

Published : Apr 6, 2024, 5:15 PM IST

टोरंटो : भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती ने यहां कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दौर में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी अमेरिका के हिकारू नाकामुरा की सभी रणनीतियों को नाकाम करते हुए जीत हासिल की जबकि आर प्रगानानंदा को हमवतन डी गुकेश से हार झेलनी पड़ी.

पहले दौर में चार ड्रा के बाद शनिवार को दूसरे दौर की सभी चार बाजियों में नतीजे निकले. शीर्ष वरीय अमेरिका के फैबियानो कारूआना ने अजरबेजान के निजात अबासोव को मात दी और रूस के इयान नेपोमनियाच्ची ने फ्रांस के फिरोजा अलीरेजा को हराया.

महिला वर्ग में आर वैशाली को चीन की झोंग्यी टैन से हार मिली जबकि रूस की एलेक्जेंड्रा गोरयाचकिना ने यूक्रेन की अन्ना मुजिचुक को पराजित किया. कोनेरू हम्पी ने रूस की कैटरीना लैग्नो से बाजी ड्रॉ करायी और नुरग्यूल सालिमोवा ने चीन की टिन्जी लेई से अंक बांटे.

गुजराती के साथ कारूआना, नेपोमनियाच्ची और गुकेश 1.5 अंक के साथ संयुक्त बढ़त बनाये हैं जबकि नाकामुरा, प्रज्ञानानंदा, अबासोव और अलीरेजा आधे अंक के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं.

महिलाओं में टैन लगातार दूसरी जीत के साथ एकल बढ़त बनाये हैं जबकि गोरयाचकिना उनसे आधा अंक पीछे हैं. सालिमोवा, हम्पी और लैग्नो के एक एक अंक हैं जिससे ये तीनों संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं. लेई, वैशाली और मुजिचुक आधे अंक के साथ संयुक्त रूप से छठे स्थान पर हैं.

अभी 12 दौर खेले जाने हैं जिससे अगली विश्व चैम्पियनशिप मैच के लिए चैलेंजर तय होगा.

ये भी पढे़ं :-

टोरंटो : भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती ने यहां कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दौर में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी अमेरिका के हिकारू नाकामुरा की सभी रणनीतियों को नाकाम करते हुए जीत हासिल की जबकि आर प्रगानानंदा को हमवतन डी गुकेश से हार झेलनी पड़ी.

पहले दौर में चार ड्रा के बाद शनिवार को दूसरे दौर की सभी चार बाजियों में नतीजे निकले. शीर्ष वरीय अमेरिका के फैबियानो कारूआना ने अजरबेजान के निजात अबासोव को मात दी और रूस के इयान नेपोमनियाच्ची ने फ्रांस के फिरोजा अलीरेजा को हराया.

महिला वर्ग में आर वैशाली को चीन की झोंग्यी टैन से हार मिली जबकि रूस की एलेक्जेंड्रा गोरयाचकिना ने यूक्रेन की अन्ना मुजिचुक को पराजित किया. कोनेरू हम्पी ने रूस की कैटरीना लैग्नो से बाजी ड्रॉ करायी और नुरग्यूल सालिमोवा ने चीन की टिन्जी लेई से अंक बांटे.

गुजराती के साथ कारूआना, नेपोमनियाच्ची और गुकेश 1.5 अंक के साथ संयुक्त बढ़त बनाये हैं जबकि नाकामुरा, प्रज्ञानानंदा, अबासोव और अलीरेजा आधे अंक के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं.

महिलाओं में टैन लगातार दूसरी जीत के साथ एकल बढ़त बनाये हैं जबकि गोरयाचकिना उनसे आधा अंक पीछे हैं. सालिमोवा, हम्पी और लैग्नो के एक एक अंक हैं जिससे ये तीनों संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं. लेई, वैशाली और मुजिचुक आधे अंक के साथ संयुक्त रूप से छठे स्थान पर हैं.

अभी 12 दौर खेले जाने हैं जिससे अगली विश्व चैम्पियनशिप मैच के लिए चैलेंजर तय होगा.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.