देहरादून: उत्तराखंड में IPL के स्तर का बड़ा क्रिकेट का आयोजन UPL के रूप में हो रहा हैं. पहली बार हो रहे इस इवेंट को ऑर्गनाइज करने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने जिस स्पोर्ट्स मैनेजमेंट एजेंसी को साथ में जोड़ा है उसकी क्या पृष्ठभूमि है? UPL के आयोजन में इसकी क्या कुछ भूमिका है? देहरादून के क्रिकेट स्टेडियम के साथ उत्तराखंड क्रिकेट को लेकर एजेंसी का क्या फीडबैक है? आइये आपको बताते हैं.
SSPARK Sports इवेंट कंपनी को UPL की जिम्मा: पिछले कई सालों के विवादों और तमाम चुनौतियों के बाद उत्तराखंड में क्रिकेट को स्थाई तौर पर मजबूत बनाने के लिए पहली बार प्रदेश में उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन राष्ट्रीय स्तर के हिसाब से प्रदेश में क्रिकेट लीग का आयोजन करने जा रहा है. आईपीएल की तर्ज पर होने इस इवेंट को कराने का फैसला किया गया है. आईपीएल के तर्ज पर क्रिकेट लीग को बनाने के लिए बेहद बड़ा अनुभव, स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, स्पॉन्सर, ब्रॉडकास्टर और पूरे इवेंट को प्लान करना किसी चुनौती से कम नहीं है. इस काम को प्रयोगात्मक रूप में करने से अच्छा उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने किसी अनुभवी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट एजेंसी को अपने साथ जोड़ना बेहतर समझा. इसके लिए उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने SSPARK Sports एजेंसी को अपने साथ जोड़ा. यह एजेंसी 17 सालों का ग्लोबल स्पोर्ट्स मैनेजमेंट का अनुभव रखनी है.
![UTTARAKHAND PREMIER LEAGUE 2024](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-09-2024/22455106_e.png)
SSPARK Sports एजेंसी का बैकग्राउंड: SSPARK Sports एजेंसी के फाउंडर राजीव खन्ना ने बताया SSPARK Sports & Entertainment Managing Service एक स्पोर्ट्स मार्केटिंग कंपनी हैं. यह 2018 में राजस्थान में बनाई गई थी. इस वक्त यह एजेंसी पैन इंडिया और ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भी काम कर रही है. उन्होंने बताया उनकी स्पोर्ट्स एजेंसी वेन्यू ऑपरेशन, टैलेंट मैनेजमेंट, स्पोर्ट्स मार्केटिंग, स्पोर्ट्स टूरिज्म, स्पोर्ट्स डेवलपमेंट, लॉजिस्टिक्स, कॉर्पोरेट स्पोर्ट जैसी सर्विसेस प्रोवाइड कराती है.
![UTTARAKHAND PREMIER LEAGUE 2024](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-09-2024/22455106_d.png)
अनुभव के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा उन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के अलावा प्रो कबड्डी में भी कई टीमों के साथ मिलकर काम किया है. इसके अलावा कई बड़े खिलाड़ियों को मैनेज करने का काम भी उनकी एजेंसी ने किया है. अब उन्हें उत्तराखंड प्रीमीयर लीग का आयोजन करने का मौका मिला है. फाउंडर राजीव खन्ना ने बताया वह 2009 से राजस्थान रॉयल्स आईपीएल टीम से जुड़े हुए हैं. जिसमें वह पहले सीईओ थे. अब राजस्थान रॉयल्स के उपाध्यक्ष हैं. उपाध्यक्ष होने के नाते वह राजस्थान रॉयल्स के सभी ऑपरेशन संभालते हैं.
![UTTARAKHAND PREMIER LEAGUE 2024](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-09-2024/22455106_c.png)
खूबसूरत देहरादून स्टेडियम, उम्दा है इंफ्रास्ट्रक्चर: देहरादून में उत्तराखंड प्रीमीयर लीग के ऑर्गेनाइजर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे SSPARK Sports के फाउंडर और आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के उपाध्यक्ष राजीव खन्ना ने अपने देहरादून राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का अनुभव साझा किया. उन्होंने बताया यह ग्राउंड बेहद खूबसूरत है. इस ग्राउंड का बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर और इसकी सुविधाएं, आबो हवा बहुत साफ है. उन्होंने कहा इस ग्राउंड को बस मेंटेन करने की जरूरत है. इसकी सुंदरता देखते ही बनती है. उन्होंने कहा उनके 20 वर्षों से ज्यादा खेल जीवन के अनुभव को देखते हुए उन्हें देहरादून राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम देश का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का एक सबसे बेहतरीन क्रिकेट स्टेडियम लगा. उन्होंने कहा यदि यहां मैचेस नहीं होंगे तो ग्राउंड का रखरखाव भी नहीं होगा, लेकिन, आने वाले समय में इस ग्राउंड में काफी अच्छे खेल देखने को मिलेंगे. उन्होंने कहा आने वाले समय में कुछ बड़े मैच भी यहां हो सकते हैं.
![UTTARAKHAND PREMIER LEAGUE 2024](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-09-2024/22455106_b.png)
राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड बन सकता है देहरादून स्टेडियम:क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड से मिली जानकारी के अनुसार यदि सब कुछ सामान्य रहा तो देहरादून राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड भी बन सकता है. बता दें इस वक्त राजस्थान रॉयल्स का दूसरा होम ग्राउंड गुवाहाटी में मौजूद है. यह देहरादून की तुलना में काफी दूर है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि राजस्थान रॉयल्स देहरादून को दूसरा होम ग्राउंड बना सकती है.
![UTTARAKHAND PREMIER LEAGUE 2024](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-09-2024/22455106_a.png)
ये भी पढ़ें:
- जोरों पर उत्तराखंड प्रीमियर लीग की तैयारियां, बदली जा रही स्टेडियम की सूरत, पिच और आउटफील्ड पर हो रहा काम
- 15 सितंबर से देहरादून में शुरू होगा उत्तराखंड प्रीमियर लीग, हार्डी संधू करेंगे ग्रैंड ओपनिंग
- देहरादून में 15 सितंबर से शुरू होगा UPL T20 क्रिकेट, जानें हर टीम के खिलाड़ियों के नाम और मैचों का शेड्यूल