नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह से जुड़ी एक अहम खबर समाने आ रही है. खबरों की माने तो युवराज के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. इस चोरी को चोरों ने युवराज के पंचकुला स्थित आवास पर अंजाम दिया है. इस चोरी में घर से कैश के साथ-साथ ज्वैलरी को भी चुराया गया है. ये पूरा मामला युवराज सिंह से जुड़ा होने के कारण काफी ज्यादा हाई-प्रोफाइल हो गया है और ये पूरी तरह से सुरक्षा में चूक का मामला नजर आ रहा है.
इस चोरी की वारदात के बाद युवराज की मां शबनम सिंह ने जानकारी दी है कि बंद अलमारी से 75 हजार रुपये और आभूषण चुराए गए हैं. वहीं परिवार को घर में काम करने वाले पुराने नौकर पर भी शक हैं कि उसका हाथ इस चोरी में हो सकता है. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की चांज शुरु कर दी है. इस हाई प्रोफाइल चोरी के मामले को एमडीसी थाना एसएचओ धर्मपाल सिंह खुद से देख रहे हैं. ऐसे में जल्द ही चोर का खुलासा किया जा सकता है.
युवराज का धमाकेदार करियर
युवराज सिंह ने भारत के लिए 2000 से लेकर 2019 तक तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. युवराज ने वनडे में सबसे पहले टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. इसके बाद टेस्ट और फिर टी20 डेब्यू किया. उन्होंने भारत के लिए 40 टेस्ट मैचों की 62 पारियों में 3 शतक और 11 अर्धशतक के साथ 1900 रन बनाए हैं. इसके अलवा वो 304 वनडे मैचों की 278 पारियों में 8701 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके नाम 14 शतक और 52 अर्धशतक मौजूद हैं.
युवराज ने भारत के लिए 58 टी20 मैचों की 51 पारियों में 8 अर्धशतकों की मदद से 1177 रन बनाए हैं. वो टी20 फॉर्मेट में 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज भी हैं. वो भारत की 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे.
ये खबर भी पढ़ें: अश्विन ने रचा इतिहास, कुंबले के बाद 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने