कैलगरी (कनाडा): कनाडा ओपन 2024 में अपने सपनों का सफर जारी रखते हुए उभरते भारतीय शटलर प्रियांशु राजावत ने शीर्ष वरीय और दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन को हराकर कनाडा ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. इसके साथ ही दुनिया के 39वें नंबर के खिलाड़ी राजावत ने शुक्रवार रात एक घंटे 19 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल में एंटोनसेन को 21-11, 17-21, 21-19 से हराया. क्वार्टर फाइनल में धमाकेदार जीत के बाद प्रियांशु सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं.
Priyanshu is in some form at #CanadaOpen2024 🚀
— BAI Media (@BAI_Media) July 6, 2024
📸: @badmintonphoto#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/uqARdVGuWz
कैसे रहे पहले दो सेट
एंटोनसेन के खिलाफ जीत 22 वर्षीय राजावत की शीर्ष-10 खिलाड़ी पर पहली जीत है. राजावत ने शानदार शुरुआत की पहले गेम में 7-4 की बढ़त ले ली, लेकिन एंटोनसेन ने स्कोर 9-9 से बराबर कर दिया. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने लगातार पांच अंक हासिल कर बढ़त हासिल कर ली और जब डेन खिलाड़ी ने वापसी की कोशिश की, राजावत ने लगातार सात अंक हासिल कर पहला गेम अपने नाम कर लिया. 0-1 से पीछे चल रहे एंटोनसेन ने दूसरे गेम में जोरदार वापसी की और हालांकि राजावत ने उनका मुकाबला किया और गेम को 17-17 से बराबर कर दिया, लेकिन उन्होंने लगातार चार अंक गंवा दिए, जिससे दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी को निर्णायक गेम खेलना पड़ा.
अंतिम सेट में हासिल की जीत
अंतिम गेम में राजावत ने शुरुआत में 5-1 की बढ़त बनाई, लेकिन एंटोनसेन ने लगातार छह अंक हासिल कर स्कोर 7-5 कर दिया, जिससे डेनिश खिलाड़ी ने बढ़त बना ली. राजावत ने तीन अंक जीतकर वापसी की, लेकिन अनुभवी डेन खिलाड़ी ने 11-10 की मामूली बढ़त के साथ मध्य-गेम ब्रेक में प्रवेश किया. दोनों खिलाड़ियों के बीच बहुत कम अंतर होने के कारण यह गेम किसी के भी पक्ष में हो सकता था, लेकिन 19-19 के स्कोर पर राजावत ने लगातार दो अंक हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया. राजावत प्रतियोगिता में बचे एकमात्र भारतीय हैं. उन्होंने पहले और दूसरे दौर में क्रमशः अपने से बेहतर रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वियों दुनिया के 24वें नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के रासमस गेम्के और 33वें नंबर के जापान के ताकुमा ओबैयाशी के खिलाफ जीत हासिल की थी.
इसके साथ ही ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई. तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीयों को चीनी ताइपे के पेई शान हसीह और एन-त्ज़ु हंग के खिलाफ 18-21 21-19 16-21 से हार का सामना करना पड़ा.