नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का मंगलवार को शेड्यूल जारी कर दिया गया है. सीरीज नवंबर से जनवरी तक लगभग डेढ़ महीने तक चलेगी. 1991 से शुरू हुई दोनों टीमों के बीच सीरीज में पहली बार पांच मैच खेले जाएंगे. हाल ही में दोनों टीमों के बीच सीरीज में मैचों को पांच करने की घोषणा की गई थी. इससे पहले दोनों टीमों के बीच चार मैच खेले जाते थे.
-
Mark your calendars 🗓
— ICC (@ICC) March 26, 2024
India and Pakistan will visit Australian shores in a blockbuster home summer Down Under 🔥
आईसीसी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार पहला मुकाबला 22 नवंबर से 26 नवंबर तक पर्थ में खेला जाएगा. उसके बाद दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक एडिलेड में खेला जाएगा. तीसरा मुकाबला 14 से 18 दिसंबर तक गाबा में खेला जाएगा. उसके बाद बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक एमसीजी में खेला जाएगा. आखिरी पांचवां मुकाबला 3 जनवरी से 7 जनवरी तक एससीजी में खेला जाएगा.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी दोनों देशों के बीच होने वाले प्रतिष्ठित सीरीज है. बीसीसीआई और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के आपसी समन्वय से इस सीरीज को पांच मैचों की कर दी गई है. इस सीरीज के मैचों को पांच करने पर बीसीसीआई सचिव जयशाह ने कहा था कि 'टेस्ट क्रिकेट की समृद्ध विरासत को संरक्षित करने के अपने समर्पण पर बीसीसीआई दृढ़ है, एक ऐसा प्रारूप जिसे हम सर्वोच्च सम्मान देते हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को पांच टेस्ट मैचों तक बढ़ाने में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ हमारा चल रहा सहयोग टेस्ट क्रिकेट के महत्व को बढ़ावा देने और इस बढ़ाने के लिए हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के अध्यक्ष माइक बेयर्ड ने कहा, 'दो महान क्रिकेट राष्ट्रों के बीच प्रतिद्वंद्विता और इससे पैदा होने वाले उत्साह को देखते हुए हमें बेहद खुशी है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को पांच टेस्ट तक बढ़ा दिया गया है. 'क्रिकेट जगत की निगाहें ऑस्ट्रेलिया पर होंगी और मुझे विश्वास है कि पैट कमिंस की विश्व चैंपियन टीम भारतीय टीम को कड़ी चुनौती देगी. हम बीसीसीआई के साथ सहयोग के लिए आभारी हैं और मैं टेस्ट क्रिकेट की श्रेष्ठता के बारे में बीसीसीआई सचिव की भावनाओं से सहमत हूं. हम उनकी टीम, अधिकारियों और प्रशंसकों की मेजबानी करने के लिए उत्सुक हैं.