ETV Bharat / sports

इंग्लैंड को बड़ा झटका, स्टोक्स को द हंड्रेड में लगी चोट, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलना संदिग्ध - Ben Stokes

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 12, 2024, 12:56 PM IST

Ben Stokes Hamstring Injury : श्रीलंका के खिलाफ 21 अगस्त से शुरू होने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. कप्तान बेन स्टोक्स 'द हंड्रेड' में चोटिल हो गए हैं. पढे़ं पूरी खबर.

ben stokes
बेन स्टोक्स (IANS Photo)

नई दिल्ली : इंग्लैंड की टीम को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले बड़ा झटका. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को रविवार को 'द हंड्रेड' में एक मैच में खेलते समय हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई. इसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर वापस पवेलियन लौटना पड़ा. अब उनका 21 अगस्त से मैनचेस्टर में शुरू हो रही श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलना संदिग्ध है.

बेन स्टोक्स को लगी हैमस्ट्रिंग चोट
हैरी ब्रूक ने बताया है कि स्टोक्स की चोट की गंभीरता को जानने के लिए सोमवार को स्कैन किया जाएगा. मैच के बाद ब्रूक ने कहा, 'दुर्भाग्य से यह बहुत अच्छा नहीं लग रहा है, हम कल स्कैन कराएंगे और देखेंगे कि स्थिति कैसी है'.

बैसाखी के सहारे खड़े दिखे
इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड की द हंड्रेड प्रतियोगिता में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेलते समय सिंगल रन लेने के प्रयास में चोट लग गई और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. बाद में उन्हें बैसाखी के सहारे देखा गया, इसके बाद वे टीम डगआउट में वापस लौटे.

21 अगस्त से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
बता दें कि, पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान स्टोक्स ने गेंदबाजी में सफल वापसी की थी, इससे पहले पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज और इस साल की शुरुआत में भारत में हुई टेस्ट सीरीज में चोटों के कारण वह गेंदबाजी नहीं कर पाए थे. जानकारी के लिए बता दें कि, श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों के बाद, इंग्लैंड को अक्टूबर में 3 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान जाना है.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : इंग्लैंड की टीम को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले बड़ा झटका. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को रविवार को 'द हंड्रेड' में एक मैच में खेलते समय हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई. इसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर वापस पवेलियन लौटना पड़ा. अब उनका 21 अगस्त से मैनचेस्टर में शुरू हो रही श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलना संदिग्ध है.

बेन स्टोक्स को लगी हैमस्ट्रिंग चोट
हैरी ब्रूक ने बताया है कि स्टोक्स की चोट की गंभीरता को जानने के लिए सोमवार को स्कैन किया जाएगा. मैच के बाद ब्रूक ने कहा, 'दुर्भाग्य से यह बहुत अच्छा नहीं लग रहा है, हम कल स्कैन कराएंगे और देखेंगे कि स्थिति कैसी है'.

बैसाखी के सहारे खड़े दिखे
इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड की द हंड्रेड प्रतियोगिता में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेलते समय सिंगल रन लेने के प्रयास में चोट लग गई और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. बाद में उन्हें बैसाखी के सहारे देखा गया, इसके बाद वे टीम डगआउट में वापस लौटे.

21 अगस्त से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
बता दें कि, पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान स्टोक्स ने गेंदबाजी में सफल वापसी की थी, इससे पहले पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज और इस साल की शुरुआत में भारत में हुई टेस्ट सीरीज में चोटों के कारण वह गेंदबाजी नहीं कर पाए थे. जानकारी के लिए बता दें कि, श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों के बाद, इंग्लैंड को अक्टूबर में 3 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान जाना है.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.