नई दिल्ली : इंग्लैंड की टीम को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले बड़ा झटका. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को रविवार को 'द हंड्रेड' में एक मैच में खेलते समय हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई. इसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर वापस पवेलियन लौटना पड़ा. अब उनका 21 अगस्त से मैनचेस्टर में शुरू हो रही श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलना संदिग्ध है.
Ben Stokes suffered a hamstring injury while playing in The Hundred.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 12, 2024
- He's doubtful for the Sri Lankan Test series. pic.twitter.com/MtuSCu8O21
बेन स्टोक्स को लगी हैमस्ट्रिंग चोट
हैरी ब्रूक ने बताया है कि स्टोक्स की चोट की गंभीरता को जानने के लिए सोमवार को स्कैन किया जाएगा. मैच के बाद ब्रूक ने कहा, 'दुर्भाग्य से यह बहुत अच्छा नहीं लग रहा है, हम कल स्कैन कराएंगे और देखेंगे कि स्थिति कैसी है'.
बैसाखी के सहारे खड़े दिखे
इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड की द हंड्रेड प्रतियोगिता में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेलते समय सिंगल रन लेने के प्रयास में चोट लग गई और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. बाद में उन्हें बैसाखी के सहारे देखा गया, इसके बाद वे टीम डगआउट में वापस लौटे.
Ben Stokes on crutches signing autographs after the game. pic.twitter.com/yShFQddfmI
— Charlie Taylor (@CharlieTaylor4) August 11, 2024
21 अगस्त से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
बता दें कि, पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान स्टोक्स ने गेंदबाजी में सफल वापसी की थी, इससे पहले पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज और इस साल की शुरुआत में भारत में हुई टेस्ट सीरीज में चोटों के कारण वह गेंदबाजी नहीं कर पाए थे. जानकारी के लिए बता दें कि, श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों के बाद, इंग्लैंड को अक्टूबर में 3 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान जाना है.